Placeholder canvas

ब्रेट ली की भविष्यवाणी विराट और रोहित रहे असफल लेकिन ये भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया को अकेले जीता सकता है विश्व कप

सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं. वहीं इस वक्त वो टी20 के नम्बर वन बल्लेबाज हैं. इस साल में सूर्यकुमार के बल्ले से 1 हजार से ज्यादा रन निकला है, लेकिन सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कुछ ख़ास नही कर सके थे जिसके बाद वह बहुत ट्रोल भी हुए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड ब्रेट ली को सुर्या पर पूरा भरोसा है.

ब्रेट ली ने कही ये बात

एक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए ब्रेट ली ने कहा कि,

‘मैं सूर्यकुमार यादव की बात कर रहा हूं. वह नए ग्लोबल टी20 सुपरस्टार हैं. बड़े मंच पर उनके 12-15 महीने कितने शानदार रहे हैं. उन्होंने यहां ऑस्ट्रेलियाई घास के विकेटों पर दिखाया है, जहां गेंद फिसलती है. उनकी निडरता, उनका शॉट सिलेक्शन शतरंज के ग्रैंडमास्टर की तरह है. उनका निष्पादन विस्मयकारी है. उनके चेहरे पर जो मुस्कान है. वह अनमोल है.’

भारत को अकेले जीता देंगे विश्व कप

ब्रेट ली ने आगे कहा कि,

‘टी20 वर्ल्ड कप में स्काई मेरे लिए हाइलाइट्स में से एक थे. वह उसी तेवर के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं. वह ना सिर्फ बड़े रन बनाएंगे बल्कि एक दिन टीम इंडिया को वर्ल्ड कप भी जिताएंगे. मुझे उसे खेलते देखना अच्छा लगता है. स्काई को मेरी सलाह होगी…कोई सलाह नहीं. आप जो कर रहे हैं उसे करते रहिए, मत बदलिए, चीजों को जटिल मत बनाइए, अपने आप को सहारा दीजिए.’

ALSO READ: दीपक चाहर की बहन मालती की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, इन 3 बॉलीवुड फिल्मों में आ चुकी है नजर

ब्रेट ली अपनी बात को समझाते हुए आगे कहते हैं कि,

‘वह जिस तरह से असंभव शॉट्स को अंजाम देते हैं वह मुझे पसंद है, क्योंकि उसके बेसिक्स सही जगह पर हैं. वह केवल उस गेंद को हिट करने की कोशिश नहीं करता है जो हिट करने के लिए नहीं होती है. उनके पास शानदार तकनीक है और वह निश्चित तौर पर भविष्य के खिलाड़ी हैं. आप राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पर भरोसा कर सकते हैं कि उन्हें वह व्यक्ति बनने दें जो उन्हें होना चाहिए. इससे आने वाले वर्षों में भारत के लिए कई और शिखर हो सकते हैं.’

ALSO READ: IND vs BAN: बीसीसीआई ने किया साफ बताया मोहम्मद शमी की जगह कौन होगा बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा