MOHMMAD SHAMI

कल से यानी 4 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज शुरू होने वाली है. यह सीरीज तीन एकदिवसीय मैचों की होगी. अभी सीरीज शुरू भी नही हुई कि भारत को बड़ा झटका लग गया है. हाथ के चोट के वजह से मोहम्मद शमी एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं. चयन समिति ने मोहम्मद शमी के जगह उमरान मलिक को चुना है.

उमरान मलिक को मिला वनडे सीरीज में मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज करके यह बता दिया है मोहम्मद शमी के जगह टीम में जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि,

‘तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कंधे में चोट लगी है. इस वक्त वो बेंगलुरू में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है.’

ALSO READ: ऋतुराज गायकवाड़ का खुलासा जब आईपीएल में हारती है चेन्नई सुपर किंग्स तो ड्रेसिंग रूम में आकर धोनी करते हैं ये काम

उमरान मलिक के पास टीम इंडिया में जगह पक्की करने का मौका

उमरान मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में मौका मिला था, जहाँ उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया था. आप से बता दें कि उमरान मलिक भारत के एक ऐसे वाहिद गेंदबाज हैं, जो 150 प्लस की गति से गेंदबाजी करते हैं. उमरान मलिक ने अभी तक भारत के लिए 3 एकदिवसीय मैचों में गेंदबाजी की है, जिसमे उन्होंने 6 की अच्छी इकॉनमी से 3 विकेट चटकाए हैं. वहीं टी20 सीरीज में उमरान के नाम 3 मैचों में दो विकेट दर्ज हैं.

उमरान मलिक को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट का उतना अनुभव तो नही है, लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपने टैलेंट का मुजायरा पेश किया था. आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद का तरफ से खेलते हुए 17 मैचों में 24 विकेट प्राप्त किए हैं. अगर आईपीएल वाला प्रदर्शन उमरान मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट में कर देते हैं तो निश्चित ही उनकी जगह भारतीय प्लेइंग इलेवन में पक्की हो जाएगी.

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, इन 3 दिग्गजों को बनाया गया टीम इंडिया का कोच