Placeholder canvas

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मजबूरी बन गये हैं डेविड वॉर्नर, अब कप्तान बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने नीतियों में किया बदलाव

by AMIT RAJPUT
david warner

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए सोमवार को एक पॉजिटिव खबर सामने आई। जहां ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से जुड़ी अपनी आचार संहिता में संशोधन किया। जिसके बाद ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने पर लगे आजीवन प्रतिबंध को ‘संशोधित’ करवा सकते हैं। नई संशोधित आचार संहिता के अनुसार अब खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ लंबी सजा को संशोधित कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सैंडपेपर मामले में पाए गए थे दोषी

आपको बता दें कि साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर सैंडपेपर मामला हुआ था। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ओपनर डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट मामले में दोषी पाए गए थे। जिसके बाद स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट पर एक 1 साल का प्रतिबंध लगाया गया था। साथ ही डेविड वॉर्नर पर आजीवन कप्तानी का प्रतिबंध भी लगाया गया था।इस प्रकरण को ‘सेंडपेपर गेट मामला’ नाम दिया गया था।

सीए ने अपनी नितियों में बदलाव किया

बाएं हाथ का यह आक्रामक बल्लेबाज हालांकि अब अपने प्रतिबंध की समीक्षा करा सकता है क्योंकि सीए के बोर्ड ने आचार संहिता की समीक्षा को स्वीकृति दे दी है जैसा कि अक्टूबर में बोर्ड की बैठक में आग्रह किया गया था। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के इस संशोधन के बाद डेविड वॉर्नर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जहां वॉर्नर ने कहा

‘मैं अपराधी नहीं हूं। आपको किसी स्तर पर अपील का अधिकार मिलना चाहिए। मैं समझता हूं कि उन्होंने प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन किसी पर आजीवन प्रतिबंध लगाना थोड़ा कठोर है।’

वही इस संशोधन को लेकर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार,

‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने इंटीग्रिटी प्रमुख (जैकी पारट्रिज) की समीक्षा के बाद खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आचार संहिता में बदलाव किया है। सीए के बोर्ड ने अक्टूबर में बोर्ड की बैठक में आचार संहिता की समीक्षा का आग्रह किया था। इस समीक्षा की सिफारिशों को स्वीकार किया गया है और औपचारिक स्वीकृति दी गई है।’

ALSO READ: IND vs NZ:”MEN WILL BE MEN”ड्रेसिंग रूम से पार होती स्टाफ की महिलाओं को ताड़ते हुए नजर आये कुलदीप यादव-उमरान मलिक, वायरल हुआ VIDEO

अब डेविड वॉर्नर बन सकते हैं कप्तान 

अब नई नितियों के अनुसार अगर उपरोक्त खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ पश्चाताप और अच्छा व्यवहार दिखाता है तो वह आजीवन प्रतिबंध की समीक्षा कर सकेंगे। जिसके बाद अब डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कप्तानी का विकल्प खुला रखा है।

उन्होंने 2021 आईपीएल में छह मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई की थी। अगर प्रतिबंध हटता है तो वार्नर निकट भविष्य में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई के प्रबल दावेदार हैं। उन्हें बिग बैश टीम सिडनी थंडर की कप्तानी मिलने की भी उम्मीद है।

ALSO READ: “मै कप्तान होता तो सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को देता मौका” दिनेश कार्तिक ने उठाई SKY की जगह संजू को जगह देने की मांग

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00