DINESH KARTHIK SANJU SAMSON AND SURYAKUMAR YADAV

भारत आज टी-ट्वेंटी सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच नेपियर के मैकलीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने वाशिंगटन सुंदर के जगह हर्षल पटेल को मौका दिया है, लेकिन आज भी संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में असफल रहे है. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सुर्यकुमार यादव के जगह संजू सैमसन को मौका देना चाहिए.

दिनेश कार्तिक ने की संजू सैमसन की सिफारिश

एक वीडियो में बोलते हुए दिनेश कार्तिक कहते है कि,

‘संजू सैमसन अभी टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता है और वो है सूर्यकुमार यादव. हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें ब्रेक देकर वनडे सीरीज़ के लिए फिर वापस टीम में लाएं. बाकी खिलाड़ियों को अभी ही मौका मिला है ऐसे में उन्हें महज. गेम देकर ड्रॉप करना ठीक नहीं होगा.’

इस वीडियो में दिनेश कार्तिक आगे कहते हैं कि,

‘आखिरी मैच में टीम इंडिया संजू सैमसन को टीम में ला सकती है. क्योंकि यहां की कंडीशन उनके लिए अनूकुल होगी. उन्हें फास्ट बोलर्स को खेलना पसंद है और वो शॉर्ट पिच बॉल के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसलिए मैं सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को टीम में देखना पसंद करुंगा.’

ALSO READ: “बेईज्जती होने से बच गई नही तो आज न्यूजीलैंड के सामने भी झूकना पड़ता” सीरीज जीतने के बाद भी BCCI पर भड़के लोग

संजू सैमसन का कैरियर रहा है शानदार

संजू सैमसन ने अभी तक भारत के लिए 16 टी-ट्वेंटी मैच खेला है जिसमे उनके बल्ले से 135.16 की स्ट्राइक रेट से 296 रन निकले थे. एकदिवसीय मैचों की बात करे तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 10 मैच खेला है जिसमे 73 की शानदार औसत से उनके बल्ले से 294 रन निकले हैं. आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रायल्स के कप्तान हैं.

उन्होंने अब तक आईपीएल में 138 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 3526 रन बनाए हैं. इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी संजू सैमसन को भारतीय टीम में मौका नही मिल रहा है इसलिए सभी हैरान हैं. और शायद यही देखकर दिनेश कार्तिक ने ऐसा बयान भी दिया है.

ALSO READ: IND vs NZ: “भले ही हम हार गये लेकिन हमने भारत को….” हार के बाद भी नहीं बदले टिम साउथी के तेवर टीम इंडिया के बार में बोल दी इतनी बड़ी बात

Published on November 22, 2022 9:00 pm