Placeholder canvas
kane williamson
क्रिकेट न्यूज

IND vs NZ: “अगर वो भारतीय टीम में नहीं होता तो हमे जीतने से कोई नहीं रोक सकता था…” केन विलियमसन ने इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

केन विलियमसन: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की सीरीज (IND VS NZ) का दूसरा मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड टीम को 65 रन के बडे अंतर से मात दी है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने काफी शानदार जीत दर्ज कर ली है। न्यूजीलैंड टीम की हार के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने सूर्यकुमार यादव की पारी की काफी तारीफ की।

कप्तान विलियमसन ने सूर्यकुमार यादव को कहा आउट ऑफ वर्ल्ड

कप्तान केन विलियमसन ने सूर्यकुमार यादव को पारी को शानदार बताया। केन विलियमसन ने कहा

“यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं था। सूर्या की पारी आउट ऑफ द व्रर्ल्ड थी। यह सबसे अच्छी पारियों में से एक है, जिसे मैंने कभी देखा है। उनमें से कुछ शॉट्स, मैंने पहले कभी नहीं देखा है। वे शानदार थे, हम उम्मीद के मुताबिक नहीं थे। हमें गेंद से लय नहीं मिली, पर्याप्त विकेट नहीं मिले और बल्ले से भी लय नहीं मिली”।

Also Read : NZ vs IND: “क्यों उसका करियर बर्बाद कर रहे हो जब मौका देना ही नहीं तो ले क्यों जाते हो” संजू सैमसन को मौका न मिलने पर BCCI पर भड़के फैंस

लक्ष्य पीछा करने में भारत आगे रहा : केन विलियमसन

केन विलियमसन ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की साथ ही कहा कि सूर्यकुमार यादव की पारी अंतर पैदा करने वाली थी। भारतीय क्रिकेट टीम पीछा करने के हिसाब से कीवी टीम से आगे रही। जिसके कारण टीम को जीत मिली। केन विलियमसन ने कहा

“यह निराशाजनक था। मैं सूर्यकुमार के बारे में फिर कहूंगा कि उनकी पारी अंतर पैदा करने वाली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ स्विंग हासिल की। उन कुछ क्षेत्रों को देखना और सुधार करना महत्वपूर्ण है। छोटे मार्जिन पर गौर करने की जरूरत है। कभी-कभी, एक विशेष पारी हो सकती है, सूर्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं”।

सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद में 217 के स्ट्राइक रेट से 111 रन की पारी खेली। जिसमें खिलाडी ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए।

Also Read : REPORTS: चेतन शर्मा के बाद अब Rohit Sharma की होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी होगा टी20 टीम का नया कप्तान, जनवरी में होगी घोषणा