Placeholder canvas

MS Dhoni की चमचमाती Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर व्हीकल की कीमत और खासियत जानकर नहीं होगा यकीन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में तो यह हर कोई जानता है कि क्रिकेट के अलावा इनकी बाइक और कारों में काफी दिलचस्पी है. धोनी के पास कार और बाइक का काफी शानदार कलेक्शन भी है, जिसे देखकर बड़े-बड़े हस्तियों के भी होश उड़ जाते हैं, लेकिन इस वक्त महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कलेक्शन में एक नई लग्जरी आइटम को शामिल कर लिया है.

सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा नई कार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी कीमत जानकारी आपके भी होश उड़ जाएंगे क्योंकि धोनी ने जो नया कार खरीदा है, उसकी खूबियां भी बेहद खास है.

काफी महंगी है महेंद्र सिंह धोनी की ये गाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस वक्त Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार खरीदी है जहां इसे खरीदते ही वह चेन्नई सुपर किंग के साथी ऋतुराज गायकवाड़ और केदार जाधव के साथ राइड पर निकल गए हैं. धोनी द्वारा खरीदी गई इस नई कार का टेंपरेरी नंबर प्लेट और मूनशाइन कलर में देखा जा सकता है.

दरअसल इस कंपनी के दो अलग-अलग वैरीअंट है. फ्रंट माउंटेड सिंगल मोटर के साथ इसकी कीमत 59.95 लाख रुपए है. वहीं पावर आउटपुट को बढ़ाकर इसकी कीमत 64.95 लाख रुपए हो चुकी है. इसमें कई ऐसी खूबी है जो इसे और भी ज्यादा खास बनाती है.

इन खूबियों से भरी है धोनी की नई गाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने जिस नई Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को अपने कलेक्शन में शामिल किया है, अगर उसके अन्य खूबियों पर चर्चा करें, तो इसकी बैट्री पैक की क्षमता 77.4 kWh है, जिसे फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है.

अगर सही चार्जर मिल जाएं तो यह सिर्फ 18 मिनट में 10 फ़ीसदी से 80 फ़ीसदी तक चार्ज हो सकता है, जो इसकी सबसे बड़ी खूबी मानी जा रही है.

ALSO READ: “वीरेंद्र सहवाग के बाद अगर कोई तेजी से रन बना सकता है तो सिर्फ वही है” इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में न देखकर भड़के आकाश चोपड़ा

इतनी गाड़ियों का कनेक्शन रखते हैं धोनी

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास काफी सारी लग्जरी कार और बाइक का कलेक्शन है, जिनमें मर्सिडीज बेंज जीएलई, लैंड रोवर 3 ऑडी Q7 और जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक जैसे व्हीकल मौजूद है.

इसके अलावा अगर बाइक के कलेक्शन की बात की जाए, तो कनफेडरेट हेलकैट एक्स 32, यामाहा आरडी 350, हार्ले डेविडसन फैटब्वॉय, बीएसए गोल्ड स्टार, कावासाकी निंजा ZX14R और कावासाकी निंजा H2 जैसी बाइक मौजूद है.

ALSO READ: टीम में KL Rahul क्यों, अनफिट खिलाड़ियों को जगह…BCCI ने चेतना शर्मा से पूछे ये सवाल और फिर दिखाया बाहर का रास्ता