Placeholder canvas

ASIA CUP 2022, IND vs PAK: केएल राहुल को पहली ही गेंद पर आउट करने वाले नसीम शाह की फिटनेस पर आया अपडेट, कप्तान बाबर आजम ने बताया कब तक करेंगे वापसी

by POONAM NISHAD
केएल राहुल को पहली ही गेंद पर आउट करने वाले नसीम शाह की फिटनेस पर आया अपडेट, कप्तान बाबर आजम ने बताया कब तक करेंगे वापसी

Babar Azam Upadate On Naseem Shah Injury : भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीते दर्ज की। दोनों ही टीम के बीच ते कांटे की टक्कर हुई, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मार की। लेकिन पाक टीम के एक युवा गेंदबाज के जिक्र के बिना बीती रात हुए मैच की कहानी पूरी नहीं हो सकती है।

साथ ही युवा खिलाड़ी मैदान पर चोटिल भी हुआ, लेकिन कप्तान बाबर आज़म ने खिलाड़ी के ठीक होने की पुष्टि कर दी है। क्रिकेट के दिग्गज इस खिलाड़ी की काफी तारीफ कर रहे हैं। जानिए क्या है पूरी बात…

नसीम शाह की फिटनेस पर कप्तान बाबर ने दिया जवाब

नसीम खान काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन उनके आखिरी ओवर की दूसरी गेंद के बाद ही उनके पैर की माँसपेशियाँ खिंच गईं और वो थोड़ा लंगड़ाते हुए नजर आय। एक समय ऐसा भी देखा गया जब वो दर्द से चीख पड़े और मैदान पर बैठ गए। लेकिन फ़िजियोथेरेपिस्ट की मदद ली और फिर अपना ओवर पूरा किया। मैच के ब कप्तान बाबर आज़म ने खिलाड़ी के ठीक होने की पुष्टि की। कैप्टन ने कहा “नसीम शाह की फिटनेस कर कोई भी सीरियस बात नहीं है। इस दबाव वाले मैच में खिलाड़ी को क्रैम्प की दिक्कत हुई थी”।

Also Read : ASIA CUP 2022, IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद मैदान पर आते ही हार्दिक पंड्या ने रविंद्र जडेजा से कही थी ये बात, मैच के बाद जड्डू ने बताई क्या हुई थी बातचीत

नसीम खान ने भारत के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के खिलाफ पहला ही ओवर टीम के युवा डेब्यू करने वाले 19 साल के खिलाड़ी नसीम खान ( Naseem Shah) को थमाई गई। टी20 इंटरनेशनल में खिलाड़ी का ये पहला मैच था। हालांकि वो टेस्ट और वन डे क्रिकेट खेल चुके हैं। नसीम खान ने टी20 इंटरनेशनल की पहली गेंद कैप्टन रोहित शर्मा को डाली जिसपर एक रन लेकर रोहित नॉन स्ट्राइकर पर आ गए। अब समाने केएल राहुल मौजूद थे। केएल राहुल को नसीम शाह ने 0 पर चलता किया।

अपने पहले ओवर में सबकी नजरों में आने वाले नसीम शाह मैच खत्म होते-होते सबकी चर्चा का विषय बन गए। खिलाड़ी ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली को टारगेट किया जिसपर विराट कुछ मुस्कुराए और कुछ कहा भी। हालांकि इसके बाद विराट कोहली आउट हो गए। खिलाड़ी ने चार ओवर्स में 27 रन देकर दो विकेट लिए।

हर्षा भोगले ने ट्वीट कर की तारीफ

भारतीय दिग्गज हर्षा भोगले ने नसीम शाह की ट्वीट करके तारीफ की है। उन्होंने लिखा

“नसीम शाह के भीतर कुछ ऐसा है, जो बहुत कम लोगों के भीतर होता है। वास्तविक पेस। जब मैंने उन्हें पहली बार, शायद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनके डेब्यू मैच में देखा था। उस वक़्त वो कच्चे लग रहे थे। लेकिन अब उनमें एक सहज और नेचुरल आउटस्विंगर नज़र आ रहा है अगर पाकिस्तान उनका ध्यान रखता है तो वह एक शानदार बॉलर बनकर उभरेंगे”।

Also Read : ASIA CUP 2022, IND vs PAK, Match Report: हार्दिक पंड्या ने छक्का जड़ पाकिस्तान को चटाई धुल, टीम इंडिया ने लिया टी20 विश्व कप हार का बदला, बाबर आजम की निकाली हेकड़ी

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00