16वें मैच में ही ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने दीपक हुड्डा, सचिन, धोनी और गावस्कर जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके ये कारनामा
16वें मैच में ही ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने दीपक हुड्डा, सचिन, धोनी और गावस्कर जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके ये कारनामा

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा वन डे मैच जीतकर एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। केएल राहुल की कप्तानी में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अगुवाई में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ गेंदबाजों ने काफी उम्दा प्रदर्शन के दम पर दूसरा वन डे मुकाबला अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद न सिर्फ भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। बल्कि दीपक हुड्डा के नाम एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है। जानिए क्या है वो रिकॉर्ड…

दीपक हुड्डा के नाम हुआ ये विश्व रिकार्ड

जिम्बाब्वे बनाम भारत की वन डे सीरीज के दूसरे मैच में दीपक हुड्डा ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से 16 मैच (11 टी20 और पांच वनडे) खेले हैं और इन सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है।

दीपक हुड्डा को जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली लगातार दूसरी जीत से ये विश्व रिकार्ड अपने नाम किया है। दीपक हुड्डा को इस साल की शुरुआत में पहली जीत मिली थी। जिसके बाद खिलाड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ शतक बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और साथ ही टीम इंडिया में अपनी छाप भी छोड़ी है।

दीपक हुड्डा का इंटरनेशनल करियर काफी अच्छा रहा है, जिसके बाद उन्हें कुछ समय में प्रदर्शन के दम पर एशिया कप 2022 में जगह मिल गई है। दीपक हुड्डा ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 16 मैच खेले हैं। हर मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है।

दीपक हुड्डा ने 16 जीत के साथ रोमानिया के क्रिकेटर सात्विक नादिगोतला का लगातार 15 जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिसके बाद वो दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से लगातार सबसे ज्यादा 16 मैच जीत के साथ आगे बढ़े हैं।

Also Read ; IND vs ZIM: पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच रहने के बाद भी केएल राहुल ने दीपक चाहर को क्यों किया था दूसरे वनडे से बाहर, वजह आई सामने

भारत ने 2-0 से जीता सीरीज

भारत बनाम जिम्बाब्वे के दूसरे वन डे मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी हासिल की है। पहले मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। तो वहीं दोनों ही मैच में जिम्बाब्वे की टीम ऑल आउट हुई है।

दूसरे मैच में टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाजों ने मेजबान जिम्बाब्वे टीम को 161 रनों के स्कोर पर रोक दिया, जिसके बाद टीम इंडिया ने 25.4ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Also Read : IND vs ZIM: 2-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद अपने ही टीम पर फूटा जिम्बाब्वे के कप्तान का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

Published on August 21, 2022 11:00 am