पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच रहने के बाद भी केएल राहुल ने दीपक चाहर को क्यों किया था दूसरे वनडे से बाहर, वजह आई सामने
पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच रहने के बाद भी केएल राहुल ने दीपक चाहर को क्यों किया था दूसरे वनडे से बाहर, वजह आई सामने

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं। पहले मैच में 10 विकेट से जी दर्ज करने वाली टीम इंडिया के असली हीरो दीपक चाहर रहे थे। लेकिन दूसरे वनडे मैच से वो कप्तान केएल राहुल ने बाहर ही रखा था। जिसके बाद भले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को दूसरा मैच 5 विकेट के अंतर से हरा दिया हो। लेकिन फिर भी फैंस ने सोशल मीडिया पर दीपक चाहर से इस विषय में सवाल किए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला…

इस वजह से दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को दी जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान केएल राहुल ने दूसरे मैच में एक बड़ा बदलाव किया। उन्होंने दीपक चाहर के स्थान कर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी। दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीता था। लेकिन अब दूसरे मैच में केएल राहुल ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया।

टॉस के समय केएल राहुल ने कहा कि आज की पिच पहले की पिच से सख्त और सपाट लग रही हैं। इस पिच पर शार्दुल ठाकुर काफी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

Also Read : IND vs ZIM: “उसे एशिया कप से बाहर कर देना चाहिए” केएल राहुल को एशिया कप से बाहर करने की उठी मांग, जिम्बाब्वे में कर बैठे ये बड़ी गलती

फैंस ने दीपक चाहर के बाहर होने कर जताई नाराजगी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल के इस फैसले से फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई है। फैंस ने कई सवाल भी खड़े किए। दीपक चाहर लगभग सात महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं। वहीं उनकी शानदार वापसी के बाद भी दूसरे ही मैच में केएल राहुल ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। इस कारण फैंस केएल राहुल से काफी नाराज़ हैं।

पहले मैच को अपने दम पर जिताया

दीपक चाहर एक खतरनाक तेज गेंदबाज हैं, इस बात में कोई दो राय नहीं है। उन्होंने पहले मैच में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के विकेट चटकाकर टीम को धराशाई कर दिया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉप ऑर्डर को कमर तोड़ने के बाद दीपक चाहर को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। उनकी टीम इंडिया में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है।

Also Read : Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान 3 महीने में 3 बार होंगे आमने सामने, रोहित शर्मा के पास है टी20 विश्व कप का बदला लेने का मौका