सालों बाद इस सीरीज में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, हो गया ऐलान इस तारीख को खेला जायेगा यह महामुकाबला
सालों बाद इस सीरीज में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, हो गया ऐलान इस तारीख को खेला जायेगा यह महामुकाबला

India और पाकिस्तान की टीमों को सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जाता है, लेकिन अब सालो बाद ऐसा होने जा रहा है जहा India और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आमने सामने देखा जाएगा, लेकिन वह आईसीसी का टूर्नामेंट नही होगा। 

नामीबिया में होगा आमना सामना

335053.6

भारत की घरेलू टीम बंगाल और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स, क्रिकेट नामीबिया द्वारा आयोजित होने वाले ग्लोबल टी20 नामीबिया सीरीज में हिस्सा लेगी। ग्लोबल टी20 नामीबिया सीरीज सितंबर में शुरू होगी। इस दौरान यूएई में एशिया कप खेला जा रहा होगा। 

इस प्रतियोगिता में चार टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका से होगी जिसका नाम जल्द ही सामने आएगा। चौथी टीम खुद नामीबिया की होगी। वही, बंगाल ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है और लाहौर कलंदर्स ने भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी सहमती दे दी है।

ALSO READ:IND vs PAK: इस साल 1-2 नहीं कुल 6 मुकाबले खेलेंगे भारत-पाकिस्तान, पिछले वर्ल्ड कप के जख्मों का बदला लेगी टीम इंडिया

बंगाल ने कर दिया अपनी टीम का ऐलान

shaheen shahbaz

बंगाल ने इस आगामी ग्लोबल टी-20 नामीबिया सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करने वाले हैं। इस 16 सदस्यीय टीम में शाबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, ईशान पोरेल और रितिक चटर्जी जैसे कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

बंगाल इस आगामी टूर्नामेंट को लेके बेहद उत्साहित है और बंगाल क्रिकेट के सचिव ने इस पर बयान दिया कि,

“टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर हमारे अध्यक्ष (अभिषेक डालमिया) के पास आए और उन्होंने हमें आमंत्रित किया। हमने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी से पहले छह-सात मैच खेलने का मौका स्वीकार किया, क्योंकि हमें एक वर्ल्ड कप टीम के ख़िलाफ खेलने का मौका मिल रहा है। जिस टीम को हम विदेश भेज रहे हैं, यह एक नई टीम है। हम देखना चाहते हैं कि वह कैसे खेलती है और इस टूर्नामेंट से कैसे निपटती है।”

टी20 नामीबिया सीरीज के लिए बंगाल की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक दास, ऋत्विक रॉय चौधरी, रंजोत सिंह खैरा, श्रेयांश घोष, करण लाल, रितिक चटर्जी, श्रेयन चक्रवर्ती, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुप्रदीप देबनाथ (विकेटकीपर), ईशान पोरेल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, सौम्यदीप मंडल, रवि कुमार।

ALSO READ:ICC World Test Championship में पाकिस्तान की जीत से बदला पॉइंट टेबल, अब फाइनल में इस समीकरण से पहुंच सकती है टीम इंडिया

Published on July 23, 2022 11:52 pm