Placeholder canvas

Ind vs WI Toss: वेस्टइंडीज ने टॉस जीत चुना गेंदबाजी, धवन ने चला कप्तानी चाल इस धाकड़ खिलाड़ी को दी एंट्री, देखें प्लेइंग XI

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच तीन मैच की वन डे सीरीज की शुरुआत आज 22 जुलाई से होगी। इस मैच में भारतीय टीम की तरह से शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे। ये मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में भारतीय समय के अनुसार शाम 7 : 00 बड़े से खेला जाना है। मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस पूरन टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमें टॉस का सिक्का उछला और वेस्टइंडीज को टॉस जीतकर गेंदबाजी चुना, टीम इंडिया में संजू सैमसन को धवन ने मौका दिया.

टॉस का फायदा मिलेगा बल्लेबाजी में

क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद पर होने वाले भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले ही मैच में बल्लेबाजी में टॉस का फायदा देखने को मिलेगा। वहीं मौसम भी पूरे ओवर बल्लेबाजी न होने के संकेत दे चुका है। क्वींस पार्क ओवल त्रिनिदाद में बल्लेबाजी के अनुकूल पिच बताई जा रही है। मैच के मिडिल ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी है जबकि बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज विकेट निकालने में सक्षम होंगे। वहीं इस मैदान कर अभी तक के पिछले 21 मैच में भारतीय टीम ने 11 जीते कर 9 में हार का समाना किया है।

Also Read : BCCI ने टीम इंडिया की एक फ्लाइट के लिए उड़ा दिया 3.5 करोड़ रुपया, कोविड नहीं पत्नियों के चक्कर में किये खर्चे

मौसम ने दी चेतावनी नहीं होगा पूरा मैच

चौथे टी20 से पहले मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, भारतीय टीम को करना पड़ सकता है इस मुसीबत का सामना

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच पहला वन डे मैच 22 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाना है। जहां का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं इस मैच में तापमान 77% आर्द्रता और 13 किमी/घंटा हवा की गति के साथ 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद बताई गई है। वेस्टइंडीज की वेदर वेबसाइट accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक शाम के समय हल्के बादल भी छाए रहेंगे। वहीं 24 किमी प्रति घंट के रफ्तार से हवाएं चाहेंगी। शाम के समय वर्षा की संभावना 11 प्रतिशत है। ऐसे में दोनों टीम के पूरे यानी 100 ओवर के खेल में बारिश बाधा बन कर समाने आ सकती है।

भारतीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :

(Playing XI): Shai Hope(w), Brandon King, Shamarh Brooks, Kyle Mayers, Nicholas Pooran(c), Rovman Powell, Akeal Hosein, Romario Shepherd, Alzarri Joseph, Gudakesh Motie, Jayden Seales

Also Read : ICC WTC Championship के फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, इस समीकरण से पहुंच सकते है दोनों टीमें, समझें