Placeholder canvas

World Cup 2023 से पहले कांच की तरह टूटने वाला है इन खिलाड़ियों का सपना, मैनेजमेंट ने पूरी तरह मोड़ लिया है मुंह

इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है. भारत की मेजबानी में होने वाले इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. यह सबको पता है कि कुछ खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

इस वक्त 20 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें चाह कर भी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में मैनेजमेंट मौका नहीं दे सकती है. इनमें ऐसे खिलाड़ी शामिल है जो लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं. ऐसे में इनका बाहर होना तय है.

इन खिलाड़ियों का टूटेगा सपना

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के बीच हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उनमें मयंक अग्रवाल, दीपक हुडा, क्रुनाल पांड्या, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड, राहुल चाहर, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, कुलदीप सेन, चेतन सकरिया, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, जयदेव उनादकट जैसे कई बड़े-बड़े नाम शामिल है, जिन्हें मैनेजमेंट इस बार मौका देने के बारे में नहीं सोचने वाली है.

ऐसा इसलिए क्योंकि कहीं ना कहीं ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल, रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और शिखर धवन को मौका दिया जा सकता है जिस कारण किसी और की उम्मीद यहीं खत्म हो जाती है.

वहीं दूसरी ओर मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा का खेलना पूरी तरह तय है. विकेटकीपर के रूप में इशान किशन, संजू सैमसन और केएल राहुल को मौका मिलने जा रहा है.

इस बार अलग होगी रणनीति

12 साल से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. यही वजह है कि इस बार होम ग्राउंड में खेलने का टीम इंडिया भरपूर फायदा उठाना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए इस समय टीम को चुनना काफी गंभीर समस्या होगी.

माना जा रहा है कि केवल इस वक्त मैच विनिंग खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है जो भारत के लिए बड़े-बड़े कारनामें कर सकते हैं.

ALSO READ: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 4 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका