SUNIL GAVASKAR

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एकदिवसीय सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत लिया है. कल खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 22 रन से हरा दिया. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना कि भारतीय बल्लेबाजों ने साधारण बल्लेबाजी की है. दूसरी तरफ दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी भारतीय बल्लेबाजों को खरी-खोटी सुना दी है.

सुनील गावस्कर ने लगाई टीम इंडिया को फटकार

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा,

‘तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया पर जबरदस्त दबाव बना दिया था, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को सिंगल्स नहीं मिल पा रहे थे. ऐसी सूरत में फिर आप ऐसे शॉट्स खेलते हैं, जिसकी आपको आदत नहीं है. टीम इंडिया को इस कमी पर ध्यान देना चाहिए. टीम इंडिया कई बार इस तरह की गलती करती है और फिर अपनी कमी को भूल जाती है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि ये वर्ल्ड कप का साल है और हमें फिर से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़ सकता है.’

साझेदारी नही बना पाए भारतीय बल्लेबाज

सुनील गावस्कर ने कहा,

‘अब आईपीएल शुरू हो रहा है और टीम इंडिया को अपनी इस कमजोरी को नहीं भुलना चाहिए. इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर पाया है. जब आप 270 रनों का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको एक साझेदारी 90-100 रनों की चाहिए होती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.’

ALSO READ:IND vs AUS: कुत्ता आगे-आगे और सब पीछे-पीछे, लाइव मैच में मैदान में घुसा कुत्ता, कप्तान रोहित शर्मा का हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल

विराट कोहली ने बनाया था अर्द्धशतक

270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी सधी हुई रही. पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 65 रन जोड़े. जहां रोहित ने 30 तो शुभमन गिल ने 37 रन बनाए. नम्बर तीन पर आए सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किये और अर्धशतक लगाया.

विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली. इससे बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और भारत मैच से दूर होता गया. राहुल ने 32, हार्दिक ने 40 और जडेजा ने 18 रनों की पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम स्कोर से 22 रन दूर रह गई और यह मुकाबला हार गई.

ALSO READ: IND vs AUS: कुलदीप यादव ने खोल दी टीम इंडिया की गलत प्लानिंग की पोल, इन्हें बताया भारत के हार की वजह

Published on March 23, 2023 3:36 pm