Posted inक्रिकेट, न्यूज

वीरेंद्र सहवाग की चौकाने वाली भविष्यवाणी इस टीम को बताया एशिया कप 2025 का विजेता, भारत को लेकर कहा कि….

Asia Cup 2025 Virendra Sehwag
वीरेंद्र सहवाग की चौकाने वाली भविष्यवाणी इस टीम को बताया एशिया कप 2025 का विजेता, भारत को लेकर कहा कि....

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) समेत सभी देशों ने लगभग अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप इस बार 9 सितंबर से 29 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा. इस बार इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में खेलने उतरेगी, जो पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे.

भारतीय टीम ने पिछली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता था, लेकिन इस बार ये एशिया कप अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की वजह से टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जा रहा है और इसी वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट का इस बार हिस्सा नही हैं. पिछली बार इस टूर्नामेंट का विजेता भारत रहा था, तो इस बार फिर से क्रिकेट एक्सपर्ट्स एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के विजेता की भविष्यवाणी करने लगे हैं.

Virendra Sehwag की भविष्यवाणी ये टीम जीतेगी Asia Cup 2025

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के विजेता की भविष्यवाणी की है. सोनी स्पोर्ट्स पर एक कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने एशिया कप 2025 के विजेता की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि

“एशिया कप की भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जिस तरह की सोच लेकर सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरते हैं उससे टीम इंडिया एकबार फिर एशिया कप में दबदबा बनाते हुए दिख सकती है. टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार की आक्रामक मानसिकता काफी उपयुक्त है और अगर टीम भी इसी इरादे से खेली तो भारतीय टीम एकबार फिर से खिताब जीतेगी.”

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का शेड्यूल

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम के शेड्यूल की बात करें तो भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने वाली है. वहीं टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होने वाला है, जबकि तीसरा और अंतिम लीग मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ होगा.

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

ALSO READ: 6 6 6 6 6 4 …..एशिया कप से पहले Sanju Samson का आया कोहराम, सामने था 236 रन, 41 गेंद में शतक ठोक दिला दी जीत

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...