Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपने पिता पर लगाया आरोप, कहा “मै चाहे 100 या 200 रन बना दू…

vaibhav suryavanshi post match
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपने पिता पर लगाया आरोप, कहा "मै चाहे 100 या 200 रन बना दू...

Vaibhav Suryavanshi: एसीसी मैंस एश‍िया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (ACC Men’s Asia Cup Rising Stars 2025) में भारतीय टीम (Team India) ने अपने पहले ही मैच में यूएई (UAE) के खिलाफ रनों का अंबार लगाया. भारत के लिए सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने ही विस्फोटक अंदाज में ऐसा खेल दिखाया, जिसके बाद टीम इंडिया का स्कोर 297 रनों तक पहुंच गया था, इसके बाद टीम इंडिया ने यूएई को 148 रनों से हराया था.

अब आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से होना है. भारतीय टीम ने जब यूएई को वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की 144 रनों की पारी की बदौलत हराया तो उन्होंने अपने पिता संजीय से वीडियो कॉल पर बात किया, जिसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Vaibhav Suryavanshi के पिता ने किया उनकी 144 रनों की पारी को एनालिसिस

यूएई के खिलाफ 42 गेंदों में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 11 चौके और 15 छक्के की मदद से 144 रनों की पारी खेली थी. मैच जीतने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने अपने पिता को वीडियो कॉल किया. वैभव सूर्यवंशी के पिता ने कहा कि वो शुरू से ही उनका मैच देख रहे थे, इस दौरान उन्होंने वैभव की तारीफ़ करने के साथ उनकी पारी का एनालिसिस तक किया.

सूर्यवंशी के पिता ने एक तकनीकी सलाह देते हुए अपने बेटे से कहा कि “अगर तुमने वह शॉट कवर्स के थोड़ा ऊपर खेला होता, तो छक्का लग सकता था.” सूर्यवंशी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि “ठीक से कनेक्ट नहीं हो पाया, गेंद धीमी थी.”

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने ये कॉल खत्म होने के बाद बताया कि जब भी वो कोई मैच खेलते हैं, तो उनके माता पिता उन्हें इसी तरह से उनकी हर पारी के बाद सलाह देते हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने लगाया अपने पिता पर आरोप कहा वो आसानी से खुश नही होते

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इस पारी के बाद अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि मै चाहे जितनी बड़ी पारी खेल दूँ, लेकिन वो खुश नही होते हैं. वहीं उनकी माँ उनके 0 रन बनाने पर खुश रहती हैं. वैभव सूर्यवंशी ने अपने पिता को लेकर बात करते हुए कहा कि

“पिता आसानी से प्रभावित नहीं होते. अगर मैं आज 200 रन भी बना लेता, तब भी उन्हें लगता कि मैं और रन बना सकता था.”

वहीं अपनी माँ को लेकर वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि

“मां अलग तरह से प्रतिक्रिया देती हैं, कहती हैं कि चाहे मैं 100 या 0 रन भी बना लूं, वह हमेशा खुश रहती हैं और मुझे अच्छा प्रदर्शन करते रहने के लिए कहती हैं.”

वहीं वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने यूएई के खिलाफ खेली गई अपनी पारी को लेकर कहा कि

“मैं कुछ भी असाधारण करने की कोशिश नहीं करता. मैं बस अपने खेल पर फोकस करता हूं और कड़ी मेहनत करता हूं. अगर मैं कुछ बहुत अलग करने की कोशिश करता हूं, तो इससे ना तो मुझे और ना ही टीम को कोई फायदा होगा.”

वहीं वो अपनी 144 रनों की पारी से खुश नही हैं, उन्होंने कहा कि अगर वो 1 ओवर और खेल लेते तो व्यक्तिगत रिकॉर्ड बन सकता था. वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि

“अगर मैं थोड़ी देर और बल्लेबाजी करता, तो हम 20-30 रन और जोड़ सकते थे और यह एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी बन सकता था.”

ALSO READ: IND vs SA: पहला टेस्ट जीतने का दावेदार था भारत, कप्तान ऋषभ पंत की तीसरे दिन की ये गलती बनी हार की वजह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...