6 6 6 6 6 6... छह छक्का ठोक बिहार के लाल ने एशिया कप में मचाया कोहराम, 10 विकेट से दिलाया भारत को बम्पर जीत
6 6 6 6 6 6... छह छक्का ठोक बिहार के लाल ने एशिया कप में मचाया कोहराम, 10 विकेट से दिलाया भारत को बम्पर जीत

भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों का दौर आ चुका है. विराट, रोहित, जडेजा जैसे महान खिलाड़ी अब टी20 से संन्यास ले चुके है.  तो वही एक ओर भारत के युवा खिलाड़ी पहले से ही बल्लेबाजी में ग़दर प्रदर्शन कर रहे है. और भविष्य के विराट और रोहित जैसे बल्लेबाज भारत के लिए तैयार भी हो रहे है. इसी बीच U19 एशिया कप दुबई में खेला जा रहा है.

जहाँ भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है और अपना तीसरा मैच UAE के खिलाफ खेला गया. इस 50 ओवर के मैच में UAE ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 ओवर में 143 रन बनाये. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने इसे टी20 फ़ॉर्मेट में खत्म कर दिया. और महज 16.1 ओवर में 143 रन बनकार 10 विकेट से बम्पर जीत हासिल की.

छह छक्का ठोक बिहार के लाल ने एशिया कप में मचाया कोहराम

U19 एशिया कप में भारत को खराब शुरुआत मिली. पहला मुकाबला पाकिस्तान के हाथो हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद भारत को बाहर होने का खतरा मंडराने लगा. इसके बाद भारत ने दूसरा मुकाबला जापान के खिलाफ जीत हासिल की लेकिन भारत की चिंता तब बढ़ गयी जब पहले मैच में भारत के उभरते हुए 13 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पहले मैच के साथ दूसरे मैच में भी फ्लॉप नजर आये.

मेगा ऑक्शन में बिकने के बाद उनके बल्ले से रन नहीं निकलना उनके फॉर्म पर सवाल खड़ा होक हुका था लेकिन तीसरे मुकाबले UAE के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल कर लिया और जबरदस्त पारी खेली. जिसकी बदौलत भारत को 10 विकेट से बम्पर जीत हासिल कर ली.

वैभव सूर्यवंशी ने छह छक्का ठोका तूफानी अर्धशतक

भारत के इस जीत में बिहार के लाल 13 वर्ष के वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे. जिसके बाद उन्होंने घातक बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में छह छक्का और 3 चौका ठोक 76 रन की तूफानी पारी खेले जिसके बाद भारत ने इस मैच में आराम से 50 ओवर के मैच को 16 ओवर में जीत लिया. बता दें, वह नीलामी में महज 13 साल की उम्र में ही उनके पर बोली लगी.  बात करे, U19 एशिया कप में भारतीय टीम को अब अगला मुकाबला सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेलना है.

ALSO READ:IND vs AUS: रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 में मौका देने के लिए बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी, 148 रन बनाने के बाद दूसरे टेस्ट से होगा बाहर