Posted inक्रिकेट, न्यूज

59 छक्के और 129 चौके 1009 रन, मुंबई के इस खिलाड़ी का मैदान में आया जलजला, क्रिकेट की दुनिया में रच दिया इतिहास

59 छक्के और 129 चौके 1009 रन, मुंबई के इस खिलाड़ी का मैदान में आया जलजला, क्रिकेट की दुनिया में रच दिया इतिहास
59 छक्के और 129 चौके 1009 रन, मुंबई के इस खिलाड़ी का मैदान में आया जलजला, क्रिकेट की दुनिया में रच दिया इतिहास

भारत में हमेशा से ही रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket)  यानी कि टेस्ट क्रिकेट को ही असली क्रिकेट माना गया है। रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) के खेल में कई सारी खिलाड़ी आए और गए लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा आया जिस बल्लेबाज के पास एक ऐसी तकनीक मौजूद थी। जिससे सामने वाली टीम के गेंदबाजी ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था. इस बल्लेबाज ने  टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए एक ही पारी में 1000 से ऊपर रन बना दिए। आखिर कौन है यह खिलाड़ी लिए डालते हैं एक नजर।

मुंबई के इस खिलाड़ी ने किया था कारनामा:

मुंबई के क्रिकेटर प्रणव धनवाड़े ने एक बार अंडर 16 स्कूल मैच की एक पारी में नाबाद 1009 रनों की पारी खेल देशभर को हैरान कर दिया। इस खिलाड़ी को सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली धोनी और न जाने कितने सारे दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत का भविष्य बता दिया था।

लेकिन यह खिलाड़ी सिर्फ एक ही मैच का वंडर बनकर रह गया और उसे मैच के बाद प्रणव ना तो परफॉर्म कर पाए और ना ही क्रिकेट के मैदान में दोबारा दिखाई दिए। रिपोर्ट्स की माने तो खराब फार्म की वजह से उन्होंने क्रिकेट छोड़ दिया। लेकिन अब मुंबई का यही खिलाड़ी सात समुंदर पार इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहा है।

साल 2016 में किया था कारनामा:

साल 2016 में खेले गए भंडारी कप में केसी गांधी स्कूल की तरफ से खेलते हुए उन्होंने आर्य गुरुकुल के खिलाफ यह पारी खेली थी। बता दें कि इस दौरान उन्होंने 327 गेंद का सामना करते हुए 49 छक्के और 129 चौके लगाते हुए 1009 इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 308.56 का रहा था।

कुछ ऐसा रहा था मुकाबला:

साल 2016 के भंडारी कप में केसी स्कूल और आर्य स्कूल के बीच खेले गए इस मुकाबले में आर्य स्कूल की टीम ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 17 ओवर में 31 रन बनाकर ही सिमट गई। जिसके बाद बल्लेबाजी करने में मैदान पर उतरी केसी गांधी स्कूल ने 94 ओवरों तक बल्लेबाजी की और इस दौरान तीन विकेट के नुकसान पर 1465 रन बनाए।

मैच की तीसरी इनिंग में बल्लेबाजी आई आर्य गुरुकुल की टीम ने 14.5 ओवर में ही सभी विकेट गंवाकर 52 रन बनाए। जिसके बाद उस मुकाबले की पारी को 1382 रनों के आंकड़े के साथ केसी गांधी स्कूल ने अपने नाम किया।

ALSO READ:KKR प्लेऑफ से हुई बाहर, RCB का भी कट सकता है पत्ता, 18 सालों बाद एक बार फिर अधूरा रह जाएगा विराट का सपना