IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमें टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में दूसरा टेस्ट मुकाबला होगा जिसमें माना जा रहा है कि पहले टेस्ट (IND vs AUS) में निजी कारणों से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी
जिस कारण एक खिलाड़ी का अब टीम से बाहर होना पूरी तरह से तय नजर आ रहा है, क्योंकि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में मैनेजमेंट ने उन्हें मौका दिया था लेकिन अब रोहित के आने के बाद इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर रखा जाएगा.
IND vs AUS: इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं ध्रुव जुरेल है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है. इसके बावजूद भी प्लेइंग 11 से उन्हें बाहर रखा जा सकता है. पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब उनके आने के बाद केएल राहुल छठे नंबर पर शिफ्ट होंगे. वही ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ सकता है.
इस खिलाड़ी ने चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैच (IND vs AUS) की दोनों पारियों में 80 और 68 रन बनाए थे. इसके बाद पर्थ टेस्ट में 11 और एक रन बना पाए, जहां रोहित शर्मा पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आए जिससे इस बात पर मुहर लग गई है कि दूसरे टेस्ट में रोहित का खेलना पूरी तरह से तय है.
ऑस्ट्रेलिया IND vs AUS के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेईंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ALSO READ: रोहित शर्मा या जसप्रीत बुमराह? दूसरे टेस्ट मैच में कौन होगा कप्तान, ये नाम आया सामने