एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2024 (Asia Cup 2024) खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला कल रात खेला गया, जहां पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने शाहजैब खान (Shahzaib Khan) की 159 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 43 रनों से भारत को हराकर भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.
भारतीय टीम की इस हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है, लेकिन टीम इंडिया अभी भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है और पाकिस्तान से अपनी इस हार का बदला फाइनल में ले सकती है.
ग्रुप ए में Team India के साथ ये टीमें हैं शामिल
एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत को पाकिस्तान, जापान और मेजबान देश संयुक्त अरब अमीरात के साथ है. एशिया कप में सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है, जो ए और बी हैं. हर टीम से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी और उनमे से 2 टीमें फाइनल खेलेंगी.
भारतीय टीम (Team India) को अपने पहले ही मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन अभी टीम इंडिया के पास 2 मैच मौजूद हैं, जो भारत को जापान और यूए ई के खिलाफ खेलना है, अगर भारतीय टीम अपने दोनों मुकाबले यूएई और जापान से जीत जाती है और पाकिस्तान भी इन दोनों टीमों को शिकस्त देने में सफल रहा तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह आसानी से बना सकती है.
हालांकि अगर भारतीय टीम (Team India) किसी भी टीम से हारी तो उसका सेमीफाइनल से बाहर होना तय है, वहीं अगर पाकिस्तान की टीम को भी इन टीमों में से किसी ने शिकस्त दिया तो भारतीय टीम को एक बड़े अंतर से दोनों टीमों को हराना होगा, जिससे उसका नेटरनरेट बाकी 2 टीमों से बेहतर हो और वो टॉप 2 में शामिल हो.
यूएई की टीम है टॉप पर मौजूद तो तीसरे स्थान पर है भारत
मौजूदा समय में ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो यूएई की टीम इस ग्रुप में टॉप पर मौजूद है. यूएई ने जापान के खिलाफ अपने पहले मैच में 325 रन बनाया था, जिसके जवाब में जापान की टीम सिर्फ 52 रनों पर आलआउट हो गई. इसकी वजह से यूएई ने ये मैच 273 रनों के विशाल अंतर से जीतकर अपना नेटरनरेट काफी बेहतर कर लिया है.
अब भारतीय टीम (Team India) को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उसे जापान और यूएई दोनों को काफी बड़े अंतर से शिकस्त देना होगा. वहीं दूसरा समीकरण ये है कि यूएई अपने बाकी दोनों मैच गंवा दे और भारत अपने दोनों मैच जीत जाए, अगर ऐसा होता है, तो फिर भारत को नेटरनरेट की चिंता करने की जरूरत नही होगी.