एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम का सामना अब पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से होगा. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में पहली बार फाइनल में हैं. भारतीय टीम के नाम सबसे ज्यादा एशिया कप ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. अब तक भारत और पाकिस्तान का टी20 में 1 बार फाइनल में आमना-सामना हुआ है और वो था टी20 विश्व कप 2007 (ICC T20 World Cup 2007) का फाइनल मुकाबला.
भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में उस मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी, ऐसे में भारतीय टीम के आंकड़े बेहद शानदार नजर आ रहे हैं, वहीं पिछले 2 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतने के इरादे से ही उतरेगी. भारतीय टीम (Team India) में 2 बड़े बदलाव होने को है.
एशिया कप फाइनल से पहले चोटिल हैं अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या
भारतीय टीम (Team India) के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और आलराउंडर हार्दिक पंड्या कल श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग में चोटिल हो गए हैं. हार्दिक पंड्या तो अपना पहला ओवर डालते ही मैदान से बाहर निकल गए और दोबारा मैदान पर वापस नही आए, वहीं बात अगर अभिषेक शर्मा की करें तो अभिषेक शर्मा भी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.
इसके बाद उन्हें भी मैदान से बाहर जाना पड़ा था और उनकी जगह जितेश शर्मा को फील्डिंग के लिए आना पड़ा, वहीं हार्दिक पंड्या की जगह पर रिंकू सिंह को मैदान में आना पड़ा. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले भारतीय टीम की मुसीबत इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बढ़ गई है. हालांकि भारतीय कप्तान और कोच ने इनकी चोट पर अपडेट दिया है.
भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भारत और पाकिस्तान मैच से पहले कहा कि
“अभिषेक की हालत अभी ठीक है लेकिन हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर जांच की जाएगी. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. अगर हार्दिक की चोट गहरी है, तो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है.”
Team India में तय हैं ये 2 बदलाव
भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी शिवम दुबे और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच से पहले आराम दिया गया था, ऐसे में अब इन दोनों ही खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी तय है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ेगा.
अर्शदीप सिंह, श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत के हीरो रहे थे, उन्होंने भारत को सुपर ओवर में अकेले दम पर जीत दिलाया था और सिर्फ 2 रन दिया था, जिसमे 1 रन बल्ले से निकला तो दूसरा रन वाइड के रूप में आया था, जबकि इस सुपर ओवर की 5 गेंदों में उन्होंने श्रीलंका के दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी.
भारतीय टीम (Team India) ने अब तक खेले अपने 6 मुकाबलों में से जिन 4 मुकाबलों में एक ही प्लेइंग 11 के साथ उतरी है, उसी टीम के साथ मैदान में उतरने वाली है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में टीम इंडिया में वापसी होगी. वहीं हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को एक बार फिर बाहर बैठना होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए Team India की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (c), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.