Posted inक्रिकेट, न्यूज

ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, 2 बड़े खिलाड़ियों को आराम, बेंच पर बैठे इन 2 युवाओं को मौका!

Team India Playing XI against Oman
ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, 2 बड़े खिलाड़ियों को आराम, बेंच पर बैठे इन 2 युवाओं को मौका!

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लीग मैचों में सिर्फ 2 मैच खेले और सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली थी. भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में यूएई को सिर्फ 4.3 ओवरों में 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की. वहीं भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला और 16वें ओवर में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

अब भारतीय टीम (Team India) को लीग मैच का अपना अंतिम मुकाबला ओमान की टीम (Oman Cricket Team) से खेलना है. भारतीय टीम इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर बदलाव के साथ उतरना चाहेगी. आइए जानते हैं टीम इंडिया का प्लेइंग 11 (Team India Playing XI against Oman) क्या हो सकता है.

ओमान के खिलाफ Team India के ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

ओमान के खिलाफ भी भारत के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा (Shubman Gill and Abhishek Sharma) ही पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. अभिषेक शर्मा ने अपने पहले ही मैच में पारी की शुरुआत छक्के के साथ की थी और 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, वहीं दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने अपने पारी की शुरुआत चौके के साथ किया था.

शुभमन गिल पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, लेकिन अभिषेक शर्मा अभी भी शानदार फॉर्म में हैं. अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के अब तक खेले गए 2 मैचों में 61 रन बनाए हैं.

मिडिल ऑर्डर ये खिलाड़ी आएंगे Team India में नजर

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी लंबे समय से बाहर बैठे थे, ऐसे में ओमान के खिलाफ मैच को वो सुपर 4 के पहले अभ्यास मैच के तरह खेलेंगे. भारतीय कप्तान अगर ओमान के खिलाफ टॉस जीतते हैं, तो वो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं, जिससे बाकी खिलाड़ियों को बल्लेबाजी अभ्यास का मौका मिले.

वहीं नंबर 4 पर तिलक वर्मा नजर आ सकते हैं, तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच जिताऊ पारी खेली थी. एक बार फिर वो इसी जगह पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे. वहीं नंबर 5 पर जितेश शर्मा नजर आ सकते हैं, जितेश शर्मा को अब तक पहले 2 मैचों में मौका नही मिला था, उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) खेलते नजर आए थे, लेकिन टीम इंडिया इस मैच में संजू सैमसन को बेंच पर बैठाकर जितेश शर्मा को मौका देना चाहेगी.

Team India की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे ये आलराउंडर खिलाड़ी

भारतीय टीम (Team India) नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मौका दे सकती है, हार्दिक पंड्या बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर नजर आने वाले हैं. हार्दिक पंड्या तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, तो वहीं गेंदबाजी में भी वो अब तक जसप्रीत बुमराह का साथ देते नजर आए हैं. ऐसे में उनका खेलना तय है. इसके अलावा नंबर 7 पर शिवम दुबे (Shivam Dube) नजर आने वाले हैं, जो हार्दिक पंड्या की तरह ही तेज गेंदबाज हैं और लंबे शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं.

वहीं नंबर 8 पर भारतीय आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) खेलते हुए नजर आएंगे, जो स्पिन गेंदबाजी के साथ लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं. वहीं भारतीय टीम के लिए नंबर 9 पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) नजर आने वाले हैं, जिसे बीसीसीआई (BCCI) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मौका दे सकती है. इसके अलावा 2 और स्पिनर्स कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)  को मौका मिलना तय है, क्योंकि यूएई की पिच स्पिनर्स की मददगार होती है.

ALSO READ: IND vs WI: पंत बाहर, श्रेयस-जुरेल को मौका, अक्षर-जडेजा की एंट्री, WEST INDIES के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...