Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज के पहले वनडे मैच में जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने 7 विकेट से जीत हासिल की है. भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच अब तीसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम मैनेजमेंट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग 11 से एक गेंदबाज को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग की है. अश्विन का मानना है उस गेंदबाज की जगह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दिया जाए.
रविचंद्रन अश्विन ने की अर्शदीप सिंह को Team India में शामिल करने की मांग
रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मिली शिकस्त के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि
“कॉम्पिटिशन गेंदबाजों के बीच है. साउथ अफ्रीका के लिए, आपको एक हिट-द-डेक गेंदबाज की जरूरत होती है. प्रसिद्ध कृष्ण और हर्षित राणा दोनों को मैच एक्सपीरिएंस की जरूरत है, इसलिए मैं सोच को समझ सकता हूं. लेकिन कोई अर्शदीप सिंह के बारे में नहीं सोच रहा, जो उनकी जगह पर खड़े होंगे और सोचेंगे? ये इस बारे में नहीं है कि उन्होंने कितना खेला और कितना नहीं खेला है.”
अर्शदीप सिंह को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, भारत को आईसीसी विश्व कप 2027 खेलना है, लेकिन उसके पहले ही टीम इंडिया को अपनी रणनीति बनानी होगी, लेकिन भारत अभी तक विश्व कप की तैयारी नही कर रहा है. भारत के लिए 2025 में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 6 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 10 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी रेट 5.58 थी.
शुभमन गिल ने खुद गेंदबाजों को माना था हार का जिम्मेदार
भारतीय टीम पहले वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा कर रही थी, इसलिए जीतने में सफल रही थी. भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा पहले वनडे मैच में विकेट लेने में सफल रहे थे, लेकिन दोनों ने क्रमशः 6.5 और 6.7 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे.
वहीं दूसरे वनडे मैच में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने खुद कहा था कि भारत (Team India) के हार की असली वजह मिडिल ऑर्डर में विकेट न निकालना रहा था. शुभमन गिल ने कहा कि अगर हम बीच में विकेट निकालने में सफल रहते तो भारतीय टीम (Team India) ये मैच जीत सकती थी, लेकिन हम ऐसा करने में असफल रहे थे.
अश्विन ने कहा अगर जीतना है तो इस खिलाड़ी को दो मौका
रविचंद्रन अश्विन ने साफ कहा है कि अगर भारत (Team India) को तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल करनी है, तो अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में मौका देना होगा. अश्विन ने कहा कि
“मैं इस पोजीशन में रह चुका हूं, इसलिए मुझे पता है कि ये कैसा होता है. इसी कारण मैं अर्शदीप सिंह के लिए लड़ रहा हूं. जब भी आपने उन्हें गेंद दी है, उन्होंने आपके लिए प्रदर्शन किया है. उन्हें अपनी इमेज को ऊंचा रखते हुए प्लेइंग 11 में आने की इजाजत दें. वो इसके हकदार हैं बॉस. अब लोग कह रहे हैं कि वो तीसरा वनडे खेलेंगे. इसमें क्या बात है? उसने पहले 2 वनडे नहीं खेले, और ऐसा क्यों हुआ? इससे उनके कॉन्फिडेंस पर क्या असर पड़ेगा?”
ALSO READ: KKR के लिए अपने ही देश के खिलाफ गए मुस्ताफिजुर रहमान, किया ऐसा काम जीत लिया करोड़ो केकेआर फैंस का दिल
