Team India को मिला अगला रविन्द्र जडेजा, 10 मैच 69 विकेट, बल्ले से ठोके 470 रन, बल्ले-गेंद से बरपाया कहर, खत्म कर देगा जड्डू का करियर
Team India को मिला अगला रविन्द्र जडेजा, 10 मैच 69 विकेट, बल्ले से ठोके 470 रन, बल्ले-गेंद से बरपाया कहर, खत्म कर देगा जड्डू का करियर

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में हर एक खिलाड़ी की तमन्ना होती है कभी देश के लिए खेले. घरेलु क्रिकेट में भी कई बड़े नाम है जो जबरदस्त कॉम्पीटिशन में चुक जाते है. भारतीय टीम में कोई न कोई किसी लीजेंड की जगह लेता है. और नया मुकाम हासिल करता है. भारतीय टीम में कभी सचिन तेंदुलकर फिर उनके बाद विश्व क्रिकेट को भारत ने विराट कोहली दिया. इसलिए भारत में युवा खिलाड़ी पर हमेशा नजर रहती है.

अभी भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जो टीम इंडिया (Team India) में लम्बे समय से अपनी जगह पक्की कर चुके है. वह टीम के लिए कई मायने सबसे बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर है.

Team India को मिला अगला रविन्द्र जडेजा

Team India के घातक ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा पिछले साल टी20 से संन्यास ले चुके है. अब उनके बढती उम्र देखते हुए उनके रिप्लेसमेंट के लिए चयनकर्ता की तलाश जारी हो चुकी है. वह अभी टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद अहम हिस्सा है. लेकिन उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए जल्द ही अश्विन की तरह संन्यास का ऐलान कर सकते है. ऐसे में उनका विकल्प भी तैयार करना होगा. इसी बीच एक खिलाड़ी ने अपनी ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से रणजी में कोहराम मचा रहे है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबकी नजरे अपनी ओर खिची है. और माना जा रहा है वह जडेजा की जगह ले सकते है.

जडेजा की जगह लेने को तैयार हुए हर्ष दुबे

रणजी टूर्नामेंट में अभी विदर्भ और केरल के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस फाइनल मुकाबले में हर्ष दुबे ने अपने प्रदर्शन के दम पर फाइनल मुकाबले में वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ था. हर्ष ने पहले विदर्भ के तरफ से खेलते हुए केरल के तरफ से 3 विकेट चटकाए और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. हर्ष रणजी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस सीजन अब तक 69 शिकार किए और अमन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा 68 विकेट लिए थे. ऐसा प्रदर्शन देख हर्ष को Team India का अगला रविंद्र जडेजा माना जा रहा है.

हर्ष भी बाए हाथ के स्पिनर है और बल्ले से भी जमकर रन बरसा रहे है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल में दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके थे. वही बल्ले से उन्होंने इस सीजन की 17 पारियों में 472 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है.

ALSO READ:चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद टीम को लगा बड़ा झटका, बुमराह के बाद अब यह खिलाड़ी हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर