Team India for Zimbabwe Series

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने में अब बस 10 दिन का ही समय बचा है. भारतीय टीम (Team India) के कुछ खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) में व्यस्त हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को 21 मई 2024 को यूएसए के लिए रवाना होना है.

भारतीय टीम (Team India) के बाकी के खिलाड़ी 27 मई 2024 को आईपीएल फाइनल के बाद यूएसए रवाना होंगे. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, तो वहीं भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की भी इस टी20 विश्व कप के बाद छुट्टी हो जायेगी. राहुल द्रविड़ की जगह नया कोच 1 जुलाई 2024 से भारतीय टीम का कार्यभाल संभालेगा.

टी20 विश्व कप बाद जिम्बाब्वे दौरे पर होगी Team India

भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के तुरंत बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है. यहाँ भारतीय टीम को 5 मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में टी20 विश्व कप 2024 खेलने वाले खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से आराम दिया जायेगा, ऐसे में नई टीम ही जिम्बाब्वे दौरे ओर जायेगी.

टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा नहीं ले रहे श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, जितेश शर्मा समेत कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे ऐसे में इन खिलाड़ियों के ही जिम्बाब्वे दौरे पर जाने की उम्मीद है.

इसके अलावा आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हर्षल पटेल, मयंक यादव, मुकेश कुमार जैसे तेज गेंदबाजों पर भारतीय चयनकर्ता दांव खेल सकते हैं. इसके अलावा अगर आलराउंडर की बात करें तो भारत के पास रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर उपलब्ध होंगे.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए कुछ ऐसी हो सकती है Team India

शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ध्रुव जुरेल/ जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ईशान किशन, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, टी नटराजन, मयंक यादव, रवि विश्नाई, हर्षल पटेल.

ALSO READ: “मै हारकर बहुत खुश हूँ, क्योंकि…” प्लेऑफ से बाहर होने के बाद खुश हैं CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, मैच के बाद कही ये बात