MS DHONI: भारतीय टीम (Team India) के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के संन्यास पर एक बड़ा ही दिलचस्प खुलासा किया है. महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) के संन्यास की खबरें काफी समय से मीडिया में हैं और हर कोई ये जानना चाहता है कि महेंद्र सिंह धोनी कब संन्यास का ऐलान करेंगे. अब मोहम्मद शमी ने बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से कब संन्यास का ऐलान करने वाले हैं.
मोहम्मद शमी ने बताया कब आईपीएल से संन्यास लेंगे MS DHONI
महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने 15 अगस्त 2020 को वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, वहीं उसके पहले 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब मोहम्मद शमी ने बताया है कि धोनी आईपीएल से कब संन्यास का ऐलान करने वाले हैं.
आईपीएल 2024 से पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी और माना जा रहा था कि आईपीएल खत्म होने के साथ ही वो संन्यास का भी ऐलान कर देंगे लेकिन एशिया हुआ नहीं.
मोहम्मद शमी ने कहा कि जब लात पड़ने वाली हो तो संन्यास ले लेना चाहिए. धोनी के संन्यास के बारे में बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि
“आप लोग (मीडिया) उनके भविष्य पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. जब उन्होंने खुद कहा कि ‘देखा जाएगा.’ माही भाई से हुई बातचीत में मैंने पूछा था कि एक खिलाड़ी को कब रिटायर होना चाहिए? उन्होंने कहा कि पहला जब आप खुद बोर हो जाएं और दूसरा, जब लगे कि लात पड़ने वाली है.”
मोहम्मद शमी ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा कि
“लेकिन सबसे पहली और अहम बात यह है कि जब आप खेल का आनंद लेना बंद कर देते हैं, तो यह संकेत है कि आपका टाइम आ गया है. बेहतर यही है कि आप रिटायरमेंट के लिए सबसे अच्छा पल चुनें. क्योंकि अगर आप किसी खास फॉर्मेट को कायम नहीं रख पाते हैं तो आपकी बॉडी आपको बताना शुरू कर देती है. उस वक़्त एक खिलाड़ी को इसका फैसला करना चाहिए.”
भारत को सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतवाने वाले पहले कप्तान हैं MS DHONI
महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) भारत ही नहीं दुनिया के एकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिसकी कप्तानी में टीम ने सभी आईसीसी ट्रॉफी जीती है. महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया का कप्तान बनते ही भारत को पहली आईसीसी ट्रॉफी 2007 में पाकिस्तान को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 का ख़िताब जीता था.
वहीं इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 28 सालों बाद आईसीसी विश्व कप 2011 की ट्रॉफी जीती थी. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 2013 में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई थी.