एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अब तक भारतीय टीम (Team India) शानदार फॉर्म में दिखी है, पहले टीम इंडिया ने यूएई (UAE) को उसके घर में मात्र 27 गेंदों में हराया तो उसके बाद भारतीय शेरो ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 25 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इन 2 मैचों में जीत के बाद टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है.
भारतीय टीम को अब अगला मैच ओमान की टीम (Oman Cricket Team) के साथ खेलना है, जो सिर्फ औपचारिकता मात्र है. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को सुपर 4 से पहले आराम दे सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम ओमान (IND vs Oman) के खिलाफ 3 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. आइए जानते हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Team India Playing Xi against Oman) क्या होने वाली है.
Team India में हो सकते हैं ये 3 बदलाव
ओमान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) 3 बड़े बदलाव कर सकती है. भारतीय टीम के टॉप 3 में बदलाव होना मुश्किल है, ऐसे में टीम इंडिया मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी में बदलाव कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो तिलक वर्मा (Tilak Varma) की जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मिडिल ऑर्डर में टेस्ट किया जा सकता है, जो अब तक बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं.
वहीं शिवम दुबे की जगह भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आलराउंडर हर्षित राणा (Harshit Rana) को जगह दे सकते हैं. हर्षित राणा भी तेज गेंदबाजी के साथ बड़े शॉट खेलकर रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. वहीं तीसरा और अंतिम बदलाव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में होना बिलकुल तय है.
जसप्रीत बुमराह को ओमान के खिलाफ आराम दिया जाना तय हो चूका है. ऐसे में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की जगह दूसरे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है. अर्शदीप सिंह को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला है, लेकिन वो घातक गेंदबाजी के साथ रन बनाने की भी काबिलियत रखते हैं.
एशिया कप जीतने के लिए Team India को 5 में से 3 मैच जीतना जरूरी
भारतीय टीम (Team India) को अगर एशिया कप 2025 जीतना है, तो उसके पास 2 मैचों में हार का स्कोप है. भारतीय टीम अभी ओमान के खिलाफ मैच अगर हार जाती है, तो भी सुपर 4 में उसकी जगह पक्की है. वहीं सुपर 4 के 3 मैचों में से 1 मैच में टीम इंडिया अगर हार जाती है, तो कोई प्रभाव नही पड़ने वाला है. इसके बाद विजेता बनने के लिए टीम इंडिया को फाइनल में जीत हासिल करनी होगी.
सुपर 4 में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान की टीम से होना है, वहीं अगर आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच में अफगानिस्तान की टीम जीतती है, तो श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 में जगह पक्की कर लेंगी, जबकि श्रीलंका की टीम अगर जीत हासिल करती है, तो अफगानिस्तान की टीम बाहर हो जाएगी, जबकि बांग्लादेश की टीम सुपर 4 में जगह पक्की कर लेगी.
भारतीय टीम के मौजूदा फॉर्म को देखकर तो यही लग रहा है कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तरह एशिया कप 2025 भी बिना कोई मैच हारे अपने नाम कर सकती है.
ओमान के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.