Team India: साल 2024 अगर भारतीय क्रिकेट के लिए देखें तो मिला- जुला रहा, जहां इसी साल कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन 2025 में भी कई खिलाड़ियों को झटका लग सकता है. माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों के लिए यह साल बिल्कुल भी लकी साबित नहीं होगा और ना चाहते हुए भी टीम इंडिया को अलविदा कहना पड़ सकता है.
ये भी संभव है कि उन्हें अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त करना पड़े क्योंकि अगर वो संन्यास का ऐलान नहीं भी करते हैं तो भी बीसीसीआई उन्हे शामिल करने के बारे में नहीं सोच सकती है.
Team India के कप्तान रोहित शर्मा और आलराउंडर रविंद्र जडेजा लेंगे संन्यास?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस साल अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को समाप्त कर सकते हैं. भले ही उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि फिलहाल रेड बॉल क्रिकेट को छोड़ने का प्लान नहीं बना रहे हैं लेकिन फिर भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड दौरा उनका आखिरी टेस्ट दौरा हो सकता है.
अगर इस सीरीज में वह रन नहीं बना पाते हैं तो वह खुद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं, क्योंकि रोहित शर्मा के इस सीरीज में फ्लॉप होने के बाद मैनेजमेंट उन्हें दोबारा टीम (Team India) में शामिल करने के बारे में नहीं सोचेगी.
वही इस लिस्ट में एक और नाम रविंद्र जडेजा का भी है जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को तो अलविदा कह दिया है लेकिन टेस्ट और वनडे पर फोकस करने में जुटे हुए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से ही पूरी तरह फ्लॉप साबित रहे हैं. यही वजह है कि अब टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के बाद वनडे और टेस्ट से भी सन्यास की घोषणा जडेजा बहुत जल्द कर सकते हैं.
नहीं हो पा रही शमी की वापसी
मोहम्मद शमी 2023 के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. एंकल की इंजरी और घुटने की सूजन के चलते उन्होंने टीम से ब्रेक लिया था लेकिन काफी लंबे समय से उनकी वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी माना जा रहा है कि वह खेलने के लिए फिट नहीं है.
उनकी बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस उनके लिए टीम इंडिया में वापसी के सारे दरवाजे भी बंद कर सकती है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह खेलने के लिए फिट होते हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं तभी जाकर आगे उन्हें मौके मिलेंगे वरना उन्हें भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ सकता है.