आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) बदलाव के युग से गुजर रही है. भारतीय टीम ने जैसे ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीता रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया, जिससे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद टीम इंडिया को एक नये टी20 कप्तान की जरूरत थी, जिसे पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) और फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनते ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रूप में पूरा किया गया.
टी20 विश्व कप 2026 तक सूर्यकुमार यादव रहेंगे Team India के कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब संन्यास का ऐलान किया था, तो उस वक्त सूर्यकुमार यादव भी टीम इंडिया का हिस्सा थे और उनके फाइनल में 1 कैच की वजह से पूरा मैच पलट गया था. उसके बाद टीम इंडिया (Team India) को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना था, जहां शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया टी20 कप्तान बनाया गया. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को पहले मैच में शिकस्त मिली, लेकिन उसके बाद उन्होंने पलटवार किया और जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 4 मैच जीते. शुभमन गिल ने भारतीय टीम को सीरीज में 4-1 से जीत दिलाई.
शुभमन गिल के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया और जब से सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, तब से तो कमाल ही हो गया है, भारतीय टीम (Team India) ने लगातार 3 सीरीज जीत चुकी है, जिसमे भारत ने सूर्या की कप्तानी में पहले श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया फिर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने में सफल रही. वहीं साउथ अफ्रीका को उसके घर में भारत ने 4 में से 3 मैचों में शिकस्त देकर 3-1 से सीरीज अपने नाम की.
टी20 विश्व कप 2026 इस बार भारत की मेजबानी में होने वाला है, ऐसे में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है. सूर्यकुमार यादव का बतौर कप्तान अब तक जैसा रिकॉर्ड रहा है उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वो टी20 विश्व कप 2026 तक भारतीय टी20 टीम के कप्तान बने रहेंगे.
हार्दिक पंड्या के जिम्मे हो सकती है Team India की उपकप्तानी
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पास कप्तानी का खास अनुभव है और वो टेस्ट फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा नही होते हैं, ऐसे में वो टी20 और वनडे फ़ॉर्मेट के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को टी20 कप्तान के रूप में देख रही है. भारतीय टीम के लिए हार्दिक पंड्या 2023 और 2024 में कप्तानी कर चुके हैं और इस दौरान टी20 में टीम इंडिया का प्रदर्शन उनकी कप्तानी में बेहतर भी रहा है.
इसके अलावा हार्दिक पंड्या, आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का ख़िताब भी जीता था, वहीं आईपीएल 2023 में गुजरात की टीम फाइनल तक पहुंची थी, जहां अंतिम ओवर में टीम को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट उन्हें सूर्यकुमार यादव के बैकअप के रूप में भी देख रही है.