IND vs ENG TEAM INDIA BCCI ROHIT SHARMA
IND vs ENG: नागपुर वनडे के लिए रोहित शर्मा ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, एक साथ 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू करने का मौका!

IND vs ENG: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने में व्यस्त है. भारतीय टीम ने अभी हाल ही में इंग्लैंड (England Cricket Team) को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी है. अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाना है.

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ये पहला वनडे मैच विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन नागपुर में खेला जाना है. इस वनडे सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नही किया गया है, लेकिन आइए जानते हैं भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहले वनडे में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

IND vs ENG: ओपनिंग जोड़ी

भारत के लिए पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद खराब रहा है. भारतीय कप्तान के इसी खराब प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच से उन्हें बाहर बैठना पड़ा. रोहित शर्मा इस वनडे सीरीज में अपने फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे.

रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी बेहद जरूरी है. भारतीय टीम को इस महीने से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलना है, इसके लिए रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी बेहद जरूरी है. रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं, यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नही किया है. पहले वनडे के साथ ही यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे.

मिडिल ऑर्डर में इन 4 खिलाड़ियों को मौका

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए ये अंतिम वनडे सीरीज है. भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे.

वहीं मिडील ऑर्डर में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आयेंगे. नंबर 3 पर विराट कोहली टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आयेंगे, वहीं नंबर 4 पर शुभमन गिल और नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर नजर आने वाले हैं. वहीं नंबर 6 पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे.

बतौर आलराउंडर और गेंदबाज इन्हें मौका मिलना तय

भारतीय टीम पहले वनडे में हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा को बतौर आलराउंडर मौका दे सकती है, तो टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को वनडे सीरीज में मौका मिलना तय माना जा रहा है. वहीं बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है.

IND vs ENG: पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

ALSO READ: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से यशस्वी जयसवाल बाहर, अगरकर का चेहता खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह