Placeholder canvas

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हुआ बदलाव, इन 2 दिग्गजों को शाहरुख खान ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

KKR

आईपीएल जल्द ही शुरू होने वाला है. सभी टीमें अपने खिलाड़ियों से पहले अपने सपोर्ट स्टाफ और कोचिंग मैनेजमेंट को सुधार रहा है. इस बीच ख़बर आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेम्स फोस्टर को अपना सहायक कोच बनाया है, वहीं रेयान टेन डोशचेट को फील्डिंग कोच बनाया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स का पिछले साल का प्रदर्शन समान्य रहा था इसलिए यह टीम इस बार ज्यादा बदलाव करने को देखेगी.

केकेआर के सीईओ ने क्या कहा

कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा है कि,

‘हमें खुशी है कि जेम्स फोस्टर ने सहायक कोच के रूप में अपनी नई भूमिका में अधिक जिम्मेदारी ली है और वह अभिषेक नायर, सहायक कोच, भरत अरुण, गेंदबाजी कोच और ओंकार साल्वी के साथ मुख्य कोच चंदू पंडित के लिए एक मददगार सदस्य रहेंगे. टेन्डो (डोशचेट) ने 2011 से 2014 तक एक खिलाड़ी के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस दौरान केकेआर ने 2012 और 2014 में दो चैंपियनशिप जीती. वह केकेआर का एक वास्तविक समर्थक रहा है. ये दोनों नियुक्ति मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के नेतृत्व में सहायक स्टाफ को मजबूती प्रदान करेगी.’

रयान टेन डोशेट ने 2011 और 2015 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में 29 मैच खेले थे. टोटल उन्होंने 382 टी 20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7597 रन बनाए, 114 विकेट लिए और 134 कैच भी लपके हैं.

ALSO READ: मोहम्मद कैफ की भविष्यवाणी विराट, सूर्या और अर्शदीप तो दूर ये भारतीय खिलाड़ी अकेले जीता देगा इंग्लैंड से सेमीफाइनल

कोलकाता ने दो बार जीता है टाइटल

कोलकाता नाइट राइडर्स के शुरुआती दिनों में सौरव गांगुली टीम की अगुवाई कर रहे थे. इसके कुछ सीजन बाद गौतम गंभीर को टीम का कार्यभार दिया गया. गौतम गंभीर ने टीम को दो बार चैंपियन बनाया. इसके बाद इयान मॉर्गन और दिनेश कार्तिक के रूप में दो नए कप्तान आए लेकिन किसी ने टीम को फिर चैंपियन नही बनाया.

इस टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर है. श्रेयस के लिए पिछला आईपीएल कुछ ख़ास नही गया था. देखते है इस बार कोलकता नाइट राइडर्स किस बदलाव के साथ उतरती है.

ALSO READ: एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी सेमीफाइनल में इन 2 टीमों को करना पड़ेगा हार का सामना, ये टीम जीतेगी फाइनल

3 खिलाड़ी जो वनडे में विराट कोहली से ज्यादा औसत से बना रहे हैं रन

Virat kohli

विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया का ऐसा नाम है, जिसने अपने खेल से चारो तरफ तहलका मचाया हुआ है. विराट कोहली का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिनका हमेशा दूसरों से कंपैरिजन किया जाता है. विराट कोहली अपना नाम उन खिलाड़ियों में लिखवा चुके हैं, जिनका सभी फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा का औसत रहा है.

विराट कोहली अब तक 260 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 58.1 की औसत से 12311 रन बनाएं हैं. इन दिनों वनडे क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनका औसत विराट कोहली से ज़्यादा अच्छा है. हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. रासी वॉन डर डूसेन

rassie van der dussen

अफ्रीकी क्रिकेट का वो खिलाड़ी जो हर मैच में रन बनाने की क़बिलियत रखता है. रासी वॉन डर डूसेन, एबी डी विलियर्स के बाद से अफ्रीका के मिलिड ऑर्डर को संभाल रहें हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अभी तक तो एबी डी विलियर्स की कमी खलने नहीं दी है.

रासी वॉन डर डुसेन अफ्रीका के लिए 35 मैचों में 71.84 की औसत से 1365 रन बना चुके हैं. हालांकि यह आंकड़ा अभी बहुत कम मैचों का है, असल आंकड़ा तो ज़्यादा मैच खेलने के बाद ही सामने आएगा.

2. रयान टेन डोशेट

Ryan ten Doeschate

नीदरलैंड की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट के 33 मैचों में 67 की औसत से 1541 रन बनाएं हैं. रयान टेन डोशेट की इन पारियों में 5 शतक भी शामिल हैं. नीदरलैंड जैसी टीम की तरफ से इतने मुकाबले खेलना बड़ी बात है, क्योंकि नीदरलैंड बहुत कम वनडे मुकाबले खेलती है.

ALSO READ:अंडर-19 में हिट थे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही हुए फुस्स, एक अमेरिका टीम का है स्टार खिलाड़ी

3. जानेमन मलान

Janneman Malan

साउथ अफ्रीका की तरफ खेलने वाले जानेमन मलान के वनडे आंकड़े काफी शानदार हैं. वनडे में अफ्रीका के लिए ओपन करने वाले जानेमन मलान ने अब तक 17 मैचों में 59 के औसत से 828 रन बनाएं हैं.

मलान की इन पारियों में 3 शतक भी शामिल रहे हैं. हालांकि विराट कोहली को देखते हुए अभी जानेमन मलान ने न के बराबर मुकाबले ही खेले हैं.

ALSO READ: सिर्फ 1 बार ही विश्व कप खेल गुमनाम हो गये ये 2 देश, दोबारा WORLD CUP में नजर नहीं आई इनकी टीम