Placeholder canvas

IPL 2022: सुरेश रैना के अन्सोल्ड होने पर CSK के CEO का बयान, ‘वह टीम में फिट नहीं बैठते’

CSK

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में चेन्नई सुपरकिंग्स CSK की ओर से सुरेश रैना ( Suresh Raina) को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है। जिसके बाद वो अनसोल्ड Unsold रह गए हैं। जोकि ऑक्शन के समय से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके लिए अब चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से उनके CEO ने जवाब दिया है। जानिए क्या कहा चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने….

सुरेश रैना टीम में फिट नहीं हो रहे हैं

suresh raina

चेन्नई सुपरकिंग्स CSK द्वारा ऑक्शन ( Mega Auction) में सुरेश रैना को टीम में शामिल न करने पर फैंस ने सीएसके पर खूब निशाना साधा है। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) के सीईओ काशी विश्वनाथ को सामने आकर अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी है। चेन्नई टीम में सुरेश रैना फिट नही हो रहे थे, ऐसा सीईओ काशी विश्वनाथ के माध्यम से बयान दिया गया है। काशी विश्वनाथ ने कहा,

” सुरेश रैना, पिछले 12 सालों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी में रहे हैं। लेकिन अब साथ में आपको ये समझने की जरूरत है कि किसी भी टीम की संरचना टीम के फॉर्म और प्रकार पर निर्भर करती है। जोकि कोई भी टीम रखना चाहेगी। इसलिए हमें ऐसा लगा कि वो टीम में फिट नहीं हो रहें हैं”।

फाफ डु प्लेसिस पर क्यों दांव नही खेला

faf du plessis

चेन्नई फ्रेंचाइजी की ओर से फाफ डु प्लेसिस ( Faf du Plessis) उनके पुराने खिलाड़ी पर दांव नही लगाया गया। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB ने उन्हें अपनी स्क्वाड में शामिल किया है। इसके बारे में जब सीईओ काशी विश्वनाथ ने सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि ये ऑक्शन की गतिशीलता है। ” हम उन्हें याद करेंगे, जो एक दशक ने हमारे साथ थे। ये ऑक्शन की गतिशीलता और प्रक्रिया है”।

ALSO READ:IPL 2022: 2 दिन चली नीलामी के बाद एमएस धोनी की आईपीएल टीम हुई तैयार, एक नजर में CSK लग रही कमजोर

सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में

Suresh Raina 4 1

चेन्नई सुपरकिंग्स CSK की टीम की ओर सुरेश रैना के टीम में फिट ना होने की बात की गए है। लेकिन सुरेश रैना ( Suresh Raina) आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में है। विराट कोहली ( Virat Kohli), रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) ही रन बनाने में उनसे आगे हैं। सुरेश रैना ने 205 आईपीएल मैच में 5,528 रन बनाए हैं। जिसमें 4,687 रन उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स CSK के किए बनाए हैं।

ALSO READ:IPL 2022: आखिरकार इंतेजार हुआ ख़त्म, RCB को मिला अपना नया कप्तान, CSK को दिला चुका है खिताब

IPL 2022: आखिरकार इंतेजार हुआ ख़त्म, RCB को मिला अपना नया कप्तान, CSK को दिला चुका है खिताब

RCB

IPL 2022 मेगा ऑक्शन का समापन हो चुका है। बेंगलुरु में दो दिन तक चली नीलामी में 204 खिलाड़ी बिके। वहीं, करीब 551 करोड़ रुपये खर्च हुए। IPL फ्रेंचाइजियां कई खिलाड़ियों को खरीदने के लिए एक दूसरे से भिड़ती हुई दिखाई दी। आपको बता दें कि IPL 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने में सफलता हासिल की है। 

मिल गया RCB को कप्तान

faf du plessis

विराट कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में RCB को अपना नया कप्तान चाहिए था जो कि उन्हें मेगा ऑक्शन में पा लिया है। हम बात कर रहे हैं फाफ डुप्लेसिस की। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस पर इस साल सात करोड़ की बोली लगी है। वह विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। डुप्लेसिस ने पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 16 मैच में 633 रन बनाए थे।

डुप्लेसिस आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल हैं। वो अपनी बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग से भी मैच में फर्क डाल सकते हैं। स्पिन खेलने में भी उन्हें महारत हासिल है और टीम की जरूरत के हिसाब से वह टिककर भी खेल सकते हैं और बाद में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं। प्लेसिस का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। RCB ने उन्हे उनकी बेस प्राइस से तीन गुना ज्यादा रकम में खरीदा।

ALSO READ:IPL 2022: नीलामी में नहीं बिके S. Sreesanth, फिर भी खेलेंगे श्रीसंत अब इस टीम ने दिया मौका

शानदार है रिकॉर्ड

faf du plessis

फाफ डुप्लेसिस 2012 से IPL खेल रहे हैं। हालांकि, वो 2013 में नहीं खेले थे, लेकिन उन्होंने 100 IPL मैचों में 34.94 के औसत से 2935 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.08 का रहा है। IPL में उनका सबसे बड़ा स्कोर 96 रन है। वह 22 अर्धशतक लगा चुके हैं। IPL में पिछले तीन सीजन से प्लेसिस तीन सौ से ज्यादा रन बना रहे हैं।

आपको बता दें कि RCB ने हर्षल पटेल और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा दोनों को 10.75 करोड़ रूपए में और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को 7.75 करोड़ रूपये में खरीदा है। वहीं टीम ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को पहले ही रिटेन कर लिया था।

ALSO READ:IPL 2022: PUNJAB KINGS टीम को मिला कप्तान, ये खिलाड़ी पहली बार दिला सकता है प्रीति जिंटा को ट्रॉफी !

IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस ने छोड़ा CSK का हाथ अब 7 करोड़ लेकर इस टीम से खेलते आयेंगे नजर

FAF DU PLESSIS

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर साउथ अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) भी हिस्सा ले रहे थे. प्लेसिस ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं दिग्गज FAF DU PLESSIS

FAF DU PLESSIS

दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने अब तक आईपीएल में 100 मैच खेले हैं. इस बीच उन्होंने 34.94 के शानदार औसत से 2935 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्टॉइक रेट 131.09 का रहा है. जहाँ पर उन्होंने 22 अर्धशतक भी लगाया है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 का रहा है.

जहाँ पर उन्होंने 265 चौके और 96 छक्के लगाए हैं. जो इस बल्लेबाज का प्रदर्शन दिखाता है. फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने भले ही मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. लेकिन उसके बाद भी वो कई मौजूदा खिलाड़ियो से बेहतर नजर आ रहे हैं. पिछले सीजन में उन्होंने ये साबित कर दिया था. जिसके कारण ही उनपर टीमों ने अब भी बोली लगाई है.

रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर की टीम ने फाफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ देकर खरीदा

Faf-du-Plessis

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) को अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 7 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को अनुभवी सलामी बल्लेबाज की जरूरत थी. जो टीम को आक्रामक और मजबूत शुरूआत दे सके.

जिसके कारण ही फाफ के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. बैंगलोर के अलावा प्लेसिस के लिए 4 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन बैंगलोर ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. फाफ के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: चेन्नई को खिताब दिलाने वाला ये खिलाड़ी नीलामी में सब पर पड़ेगा भारी, पानी की तरह बहाना पड़ेगा पैसा

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की नीलामी के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही देश और विदेश के कुल 590 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। बैंगलोर में 12-13 फरवरी को होने वाले दो दिवसीय मेगा ऑक्शन के दौरान कई बड़े नाम हथोड़े के नीचे आएंगे। इस बार नीलामी के दौरान आठ नहीं बल्कि दस टीमें हिस्सा लेंगे।

590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके (कैप्ड) हैं। वहीं, 335 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, यानी इन खिलाड़ियों को अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है। सात खिलाड़ी एसोसिएट देश (नेपाल, स्कॉटलैंड जैसे देश) से हैं।

Faf Du Plessis लूटेंगे IPL मेगा ऑक्शन में मेला

फाफ डुप्लेसी

माना जा रहा है कि IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान Faf Du Plessis पर जमकर पैसे बरस सकते हैं। इससे पहले तक Faf Du Plessis चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन के लिए सीएसके ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। अक्सर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई बार संकट मोचक की भूमिका तक निभाई है।

Faf-du-Plessis
Faf-du-Plessis

वहीं, फील्डिंग और कैच लपकने में भी उनका कोई तोड़ नहीं है। पिछले साल Faf Du Plessis ने सीएसके को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। ऊपर से Faf Du Plessis बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी टीम कॉमिला विक्टोरियंस के लिए Faf Du Plessis ने 55 गेंदों पर 83 रनों की धुआंधार पारी खेली। यही वजह है कि IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में वो कई टीमों के निशाने पर होंगे।

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत से खुश नहीं हैं कप्तान ROHIT SHARMA, कहा नहीं रह सकता ऐसे निर्भर

FAF DU PLESSIS

चेन्नई सुपर किंग्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम ने एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है। सभी के लिए टीम ने 42 करोड़ रूपये खर्चे। चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन में 48 करोड़ रुपयों के साथ पहुंचेगी।

ALSO READ:IND vs WI: रोहित शर्मा से मिली हार बर्दाश्त नहीं कर सके KIERON POLLARD, इन्हें माना हार का जिम्मेदार, लगाई फटकार