Placeholder canvas

Asia Cup 2022:”हमारी मदद करो हमे आपकी जरूरत है” मोहम्मद रिजवान ने मैन ऑफ द मैच लेते हुए लोगों से मांगी मदद

:"हमारी मदद करो हमे आपकी जरूरत है" मोहम्मद रिजवान ने मैन ऑफ द मैच लेते हुए लोगों से मांगी मदद

एशिया कप 2022 ( Asia Cup 2022) में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच ग्रुप ए की पाकिस्तान बनाम हांग कांग के बीच खेला गया। इस मैच ने पाक टीम को शानदार जीत मिली। मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 155 रन के बड़े अंतर से जीते दर्ज की। इस मैच में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने काफी अच्छी भूमिका निभाई। जिसके चलते खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया साथ ही मैच के बाद मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान बाबर आज़म ने टीम के लिए काफी तारीफ की।

उन्होंने खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और टीम के प्लान को सही ढंग से खेलने के लिए टीम की काफी तारीफ की। जानिए क्या कहा मैन ऑफ द मैच मोहम्मद रिजवान ( Mohammad Rizwan) ने….

Mohammad Rizwan बोले मुख्य खिलाड़ी होने के नाते जिम्मेदारी ली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैच विनर सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने टीम के मुख्य खिलाड़ी होने के नाते जिम्मदारी लेने की बात की। Mohammad Rizwan ने कहा

“हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात परिस्थितियों का आंकलन करना है। हमारी कोशिश है कि प्रारूप को भुलाकर परिस्थितियों का आंकलन किया जाए। पहले 10 ओवर में योजना सीधे बल्ले से खेलने की थी। गेंद नीची रह रही थी। मुख्य खिलाड़ी होने के नाते आपको जिम्मेदारी लेनी होगी। आप देखिए कि टीम क्या मांग करती है”।

Also Read : Asia Cup 2022, PAK vs HK: हांगकांग को 155 रनों से हराकर सुपर 4 में पहुंची बाबर आजम की टीम, अब इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

आगे अपनी बातचीत में मोहम्मद रिजवान ने मैन ऑफ द मैच अवार्ड के वक्त पाकिस्तान में आई बाढ़ के कारण तबाह हुए अनगिनत लोगों की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के अंदर, बाहर जोकि भी मदद कर सकते हैं। वो इस बाढ़ के समय पाकिस्तान की मदद करें।

बाबर आज़म अंत तक रुके रहने के प्लान पर बने रहे रिजवान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कप्तान बाबर ने अपने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाज ने अंत तक रुके रहने के प्लान को सही ढंग से अपनाया। बाबर आज़म ने कहा

“हमारे लिए बहुत अच्छी जीत। शुरुआत में बल्ले से हम अपने शॉट नहीं निकाल पाए। हमारी योजना शीर्ष पर मौजूद बल्लेबाजों को अंत में खेलने की है। आने वालों के लिए आसान हो जाता है। नसीम और दहानी हाल ही में डेब्यू करने के बाद वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं”।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी बनकर प्रैंक करना भारतीय फैंस को पड़ा भारी, जेल में डालने की उठी मांग

Asia Cup 2022, PAK vs HK: हांगकांग को 155 रनों से हराकर सुपर 4 में पहुंची बाबर आजम की टीम, अब इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

हांगकांग को 155 रनों से हराकर सुपर 4 में पहुंची बाबर आजम की टीम, अब इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के ग्रुप ए में अंतिम ग्रुप स्टेज का मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और हांगकांग क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस मैच में हांगकांग टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में महज दो विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे। बदले में हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने ने 10.4 ओवर में 38 रन पर सारे विकेट गवा दिए।

हांगकांग की बेहद शर्मनाक हार हुई, टीम का एक भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका, जिसके बाद पाकिस्तान टीम ने 155 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस धमाकेदार जीत से साफ है कि अब रविवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। सुपर 4 में पहुंचने वाली पाकिस्तान चौथी टीम है। हांगकांग प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।

पाकिस्तान ने बनाए 193 रन बेहद आसान जीत

हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 193 रन सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर बनाए हैं। मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंद पर 78 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें छ चौके और एक छक्का शामिल है।

कप्तान बाबर आजम 9 रन बनाकर आउट हो गए। फखर जमां ने 41 गेंद में 53 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के लगाए। खुशदिल शाह ने 15 गेंद एम 35 रन बनाए। हांगकांग क्रिकेट टीम की ओर से एहसाज खान ने दो विकेट लिए।

Also Read : IND A vs NZ A: रविंद्र जडेजा के बाद भारत को लगा एक और झटका, चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

हांगकांग टीम हुई शर्मनाक हार 38 पर ऑल आउट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 194 रन का पीछा करने उतरी। लेकिन पूरी टीम 10.4 ओवर्स में महज 38 रन पर ऑल आउट हो गई। हॉन्ग कॉन्ग की टीम के सभी खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हो गए। कप्तान निज़ाकत ख़ान में सबसे ज्यादा 8 रन बनाए।

यासिम मुर्तजा (2 रन), बाबर हयात (0), किंचित शाह (6 रन), एजाज खान (1 रन), स्कॉट मैकेंज़ी (4 रन), जीशान अली (3 रन), अरशद मोहम्मद (3 रन), आयुष शुक्ला (1 रन), अहसान खान (0 रन) और मोहम्मद ग़ज़नफ़र (0 रन ) पर पवेलियन लौटे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से मोहम्मद नवाज ने दो ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट, शाहदाब खान ने 2.4 ओवर्स में 8 रन देकर चार विकेट लिए। नसीम शाह ने दो ओवर में 7 रन देकर दो विकेट और शाहनवाज दहानी ने दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी बनकर प्रैंक करना भारतीय फैंस को पड़ा भारी, जेल में डालने की उठी मांग

Asia Cup 2022, PAK vs HK: “उस बच्चे को भनक नहीं थी कि वो अपना खराब फॉर्म ट्रांसफर कर रहा है” 9 रनों पर आउट होने के बाद बाबर आजम हुए ट्रोल, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

"उस बच्चे को भनक नहीं थी कि वो अपना खराब फॉर्म ट्रांसफर कर रहा है" 9 रनों पर आउट होने के बाद बाबर आजम हुए ट्रोल, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

बाबर आजम की टीम पाकिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप 2022 का आखिरी लीग मुकाबला खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतकर हांगकांग की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 193 रन बनाये.

बाबर आजम खराब बल्लेबाजी के बाद हुए ट्रोल

पाकिस्तान की तरफ से आज हांगकांग के खिलाफ 57 गेंदों में 78 रन बनाये, तो वहीं फखर जमां ने 41 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेल फॉर्म में वापसी की. इसके अलावा खुशदिल ने भी 15 गेंदों में 35 रन बनाये.

पाकिस्तान के इन 3 बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन निकले, लेकिन कप्तान बाबर आजम आज के मैच में भी फ्लॉप रहे. बाबर आजम ने 8 गेंदों में 9 रन बनाये. बाबर आजम के इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.

एक यूजर ने ट्वीटर पर लिखा “बेचारा उसे क्या पता था वो अपना फॉर्म किंग से अदलाबदली कर रहा है.” तो वहीं एक ने कहा “विराट से दोस्ती कर ली नहीं करनी थी अब तरसो रन के लिए” वहीं एक और यूजर ने लिखा “उस बच्चे (बाबर आजम) को भनक तक नहीं थी कि वो (विराट कोहली) अपना खराब फॉर्म ट्रांसफर कर रहा है.”

यहाँ देखें कुछ मजेदार ट्वीट और मीम्स जिन्हें देखकर शायद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे.

https://twitter.com/bhatariq56/status/1565716357609828354?s=20&t=OdYErg7V3dKFsn7Qfc1hQQ

ALSO READ: IND A vs NZ A: रविंद्र जडेजा के बाद भारत को लगा एक और झटका, चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

ALSO READ: ASIA CUP 2022: “विराट और रोहित से भी बेहतर औसत से रन बना रहा फिर भी उसका करियर क्यों बर्बाद कर रहे” BCCI पर भड़के भारतीय फैंस

Asia cup 2022: पाकिस्तान हो सकता है एशिया कप से बाहर, बांग्लादेश की तरह कहीं हो न जाए उल्टफेर का शिकार

पाकिस्तान हो सकता है एशिया कप से बाहर, बांग्लादेश की तरह कहीं हो न जाए उल्टफेर का शिकार

पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट के शुरुआत में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन अब कुछ समीकरण ऐसे बन रहे हैं कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 से कहीं बाहर न हो जाए. पाकिस्तान की टीम को आज अपने अंतिम मैच में हर हाल में जीत हासिल करना होगा.

पाकिस्तान हो सकता है उल्टफेर का शिकार

पाकिस्तान की टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत हासिल करना होगा. हालाँकि पाकिस्तान के लिए हांगकांग के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करना होगा. आज इन दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो का है. आज पाकिस्तान की टीम को हर हाल में ये मैच जीतना होगा, लेकिन जैसा कि आपने हर बड़े मैच में देखा है कि छोटी टीम हमेशा ही बड़े टीमों का खेल खराब कर देती हैं.

पाकिस्तान की टीम का पहला मुकाबला भारतीय टीम के साथ हुआ था, लेकिन उसे टीम इंडिया के सामने हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी. वहीं हांगकांग का भी पहला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से हुआ था और भारत ने हांगकांग को 40 रनों से मात दी थी.

पाकिस्तान की ये है सबसे बड़ी कमजोरी

पाकिस्तान टीम इस समय अपने खराब दौर से गुजर रही है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को छोड़ दें तो कोई दूसरा बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए बड़ी पारी खेलने में असफल रहा है. भारत के खिलाफ भी सिर्फ मोहम्मद रिजवान ही 48 रनों की पारी खेल सके थे. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमां और खुशदिल एवं इफ्तिखार काफी लंबे समय से बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं.

ALSO READ: Asia Cup 2022 : हॉन्ग कॉन्ग पर मिली जीत के बाद भी Team India में होंगे ये दो बदलाव, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर

हांगकांग इस मामले में है काफी मजबूत

पाकिस्तान की कमजोरी के अलावा अगर हांगकांग की मजबूती की बात करें तो हांगकांग की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही काफी मजबूत नजर आ रही है. भारत की तरफ से सिर्फ सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ही अच्छी पारी खेल सके थे, बाकी के बल्लेबाज संघर्ष करते ही दिखे थे. वहीं गेंदबाजी में भी रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार को छोड़ दें तो कोई भी गेंदबाज प्रभावशाली नहीं रहा.

हांगकांग के गेंदबाज आयूष शुक्ला, एहसान खान और यासिन मुर्ताजा ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था, पाकिस्तान के खिलाफ भी ये सभी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. अगर इन गेंदबाजों ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को सस्ते में समेट दिया तो पाकिस्तान का हारना तय है.

ALSO READ: Asia Cup 2022: हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की उड़ाई खिल्ली, मिला करारा जवाब