Placeholder canvas

IPL 2021: Points Table: प्लेऑफ में पक्की हुई इन 3 टीमों की जगह, तो पूरी तरह से आईपीएल से बाहर हुईं ये 3 टीम

आईपीएल 2021(IPL 2021)बहुत ही रोमांचकारी होता जा रहा है।आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत बीते रविवार टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ की श्रेणी में अपना नाम दर्ज किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी। वहीं इस टीम से मिली हार के साथ ही पंजाब किंग्स का आईपीएल में सफर समाप्त हो गया ।

पंजाब को हरा आरसीबी ने पक्की की प्लेऑफ में जगह

आपकों बता दें कि रविवार को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हुऐ मैच में विराट कोहली की टीम ने 6 रनों के साथ जीत हासिल की और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं धोनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स और ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान बना चुके हैं। इन तीनों टीमों ने ही आईपीएल 2021 में अपनी जगह मजबूत कर ली है। वहीं अब चौथे स्थान को लेकर केकेआर,  राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच सामना होगा।

आईपीएल में सबसे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। वहीं अब तीसरे स्थान पर आरसीबी अपनी जगह बनाने में सफल हो गई है।

ALSO READ: IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद को हरा केकेआर ने बिगाड़ा मुंबई इंडियंस का समीकरण, इस टीम का टूटा प्लेऑफ में पहुंचने का सपना

यहाँ देखें पॉइंट टेबल

फिलहाल अगर अंक तालिका की बात करें तो 18 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर मौजूद है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 18 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर है। 16 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स मौजूद है। जबकि केकेआर टीम 12 अंक के साथ अभी चौथे स्थान पर हैं। वहीं बाकी टीमें पंजाब,राजस्थान और मुंबई 10-10 अंको के साथ बराबरी पर हैं।

ALSO READ: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां ने की सारी हदें पार, लोगों ने कहा कुछ तो शर्म करो….

PBKS vs SRH: ‘अब तो आदत सी हो गई है’ हैदराबाद पर मिली जीत के बाद भी निराश दिखे कप्तान केएल राहुल

आईपीएल 2021 का 37वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हुए इनफॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को सस्ते में निपटा दिया.

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी रही औसत से भी खराब

पंजाब किंग्स के दोनों ओपनर बल्लेबाज 27 रन पर ही पवेलियन लौट चुके थे. दोनों को ही जेसन होल्डर ने एक ही ओवर में पवेलियन की राह दिखाई. इन दोनों के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स की टीम संघर्ष करते हुए नजर आई, लेकिन दूसरी पारी में पंजाब के गेंदबाजो ने मैच में उसकी वापसी कराई और 126 रनों के छोटे से लक्ष्य को 5 रन से बचा कर पंजाब किंग्स को जीत दिला दी. मैच जीतने के बाद भी केएल राहुल खुश नजर नहीं आए और उन्होंने कहा कि अब इसकी आदत हो चुकी है.

केएल राहुल ने बल्लेबाजों को लगाई फटकार

केएल राहुल ने आगे कहा,

‘अब इन (करीबी मुकाबलों) मैचों का आदी हो गया हूं. उम्मीद करता हूं कि पंजाब किंग्स की बदौलत टीआरपी बढ़ी होगी. हम जीत गए, कुछ और नहीं कहना.’

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने विरोधी टीम के गेंदबाज जेसन होल्डर की तारीफ की. उन्होंने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि,

‘होल्डर ने शानदार पारी खेली. उसने एक ही ओवर में मेरा और मयंक अग्रवाल का विकेट झटका. पिच में कोई तेजी नहीं थी. हमारे लिए डटे रहना अहम था. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका.’

केएल राहुल ने आगे कहा,

‘इस जीत से हमें भरोसा हो गया है कि हम चाहे कैसी भी स्थिति में हों, हमारे गेंदबाज विपक्षी टीम को आउट कर सकते हैं. शमी ने दो विकेट झटक कर बढ़िया शुरुआत की.’

पंजाब से मिली इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, तो वहीं पंजाब किंग्स को अब सभी मैच जीतने पर ही प्लेऑफ में मौका मिल सकता है.

PBKS vs SRH: पंजाब से मिली हार के बाद जेसन होल्डर ने कप्तान केन विलियमन की खराब रणनीति को बताया हार की वजह, फैंस से मांगी माफ़ी

शारजाह में हुए आईपीएल के 37वें मुकाबलें में सनराईजर्स हैदराबाद पंजाब किंग्स से एक रोमांचक मुकाबलें में 5 रन से हार गई. हालाँकि इस हारे हुए मुकाबलें में भी हैदराबाद के लिए पॉजिटिव चीज सामने आई. और वो थी जेसन होल्डर का प्रदर्शन. होल्डर ने पहले गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाते हुए 4 ओवर में केवल 19 रन खर्च करके 3 विकेट लिए और फिर जब बल्लेबाजी में 29 गेंद पर 5 छक्के की मदद से शानदार 47 रन बनाये. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी होल्डर ने दिखाया अपना जलवा

गेंदबाजी में अपना दम दिखने के बाद होल्डर ने बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. लगभग हार के कगार पर खड़ी हैदराबाद को इस धाकड़ आलराउंडर ने लगभग जीत दिला ही दी थी. लेकिन दुसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिलने के कारण टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. गेंदबाजी में जहाँ इन्होने राहुल और मयंक जैसे बड़े बल्लेबाजो को एक ही ओवर में आउट करते हुए कुल 3 विकेट हासिल किये तो वहीं बल्लेबाजी में होल्डर ने केवल 29 गेंद पर 5 छक्के की मदद से शानदार 47 रन बनाये.

ALSO READ: SRH vs PBKS: पंजाब से रोमांचक मैच में मिली हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर भड़के केन विलियमसन, इन्हें बताया हार का जिम्मेदार

कप्तान केन विलियमसन की खराब रणनीति से हारी हैदराबाद

इस शानदार प्रदर्शन के बाद जैसन होल्डर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैन ऑफ द मैच लेते हुए जेसन होल्डर ने  कहा

यह एक काफी मुश्किल हार है. हमे केवल 126 रन की जरुरत थी. आप स्पष्ट रूप से इसका पीछा करने के लिए खुद को आगे लाते हैं. हमने शायद अंत में पाने के लिए थोड़ा बहुत कुछ छोड़ दिया, हालांकि मैंने लक्ष्य को हासिल करने की पूरी कोशिस की. जिस स्थिति पर मैं आया था, मुझे बस जीतने के लिए जाना था और यह काम कर गया. बल्लेबाज शायद पहले बहुत कमिटेड नहीं थे. अभी टूर्नामेंट में 5 और मुकाबलें बाकी हैं.और हमे इन मुकाबलों को जीतकर अगले सत्र के लिए कुछ गति बनाने की जरूरत है. प्रशंसक वास्तव में भावुक रहे हैं, हमें उनके लिए आगे बढ़ते रहने की जरूरत है.

ALSO READ: CSK vs RCB: चेन्नई से मिली हार के बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में लगाई अपने खिलाड़ियों को फटकार, कहा “शर्म आनी चाहिए”

SRH vs PBKS: पंजाब से रोमांचक मैच में मिली हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर भड़के केन विलियमसन, इन्हें बताया हार का जिम्मेदार

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल का 37वां मुकाबले आखिर तक रोमांच से भरा रहा. कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का निर्णय लिया, जो कि टीम के लिए एकदम सही साबित हुआ. केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 125 रन ही बना सकी. जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 120 रन बनाए और मुकाबले को 5 रन से गंवा दिया. तो आइए आपको बताते हैं कि इस हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने क्या कुछ कहा.

हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने दिया ये बयान

मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि,

मुझे लगता है कि गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में हमने शानदार काम किया. पिच बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन थी. जेसन होल्डर का प्रयास काफी सराहनीय था. यह सीजन हमारे लिए काफी निराशाजनक रहा है. हमें सीखने की जरूरत है. पहले हाफ से हमें सबक लेना चाहिए था. पंजाब ने आक्रामक तरीके से सामने आने की कोशिश की, जैसा कि आमतौर पर टी20 में होता है.”

उन्होंने आगे कहा कि,

“लेकिन शॉट खेलना चुनौतीपूर्ण था. हमारे लिए यह प्लेटफॉर्म बनाने के बारे में था. बिना विकेट खोए उन पर झपटना काफी चुनौती से भरा था. हमें अगले मैच में नई फ्रेशनेस के साथ वापसी करने की जरूरत है. हम कोशिश करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. स्मार्ट क्रिकेट को अलग-अलग सतहों पर खेलने की जरूरत है.”

ALSO READ: CSK vs RCB: चेन्नई से मिली हार के बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में लगाई अपने खिलाड़ियों को फटकार, कहा “शर्म आनी चाहिए”

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई सनराइजर्स की टीम

टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए शानदार गेंदबाजी की और पंजाब की टीम को 20 ओवर में सिर्फ 125 रनों पर ही रोक दिया. लेकिन इस मुश्किल पिच पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने डेविड वॉर्नर और कप्तान केन विलियमसन के अहम विकेट पारी की शुरुआत में ही खो दिए.

इसके बाद टीम का मध्यक्रम एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. हालांकि निचले क्रम में आ कर जेसन होल्डर ने कुछ बड़े शॉट्स लगा कर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में उनकी कोशिश नाकाम साबित हुई और टीम 5 रनों से मुकाबला हार गई.

ALSO READ: MI vs CSK: मुंबई पर जीत के बाद गम में बदला केकेआर के ड्रेसिंग रूम का रंग, कप्तान ओएन मॉर्गन पर लगा 24 लाख का जुर्माना

IPL 2021: राजस्थान से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स को लगा दोहरा झटका दीपक हुड्डा पर मैच फिक्सिंग से जुड़े नियम तोड़ने का आरोप, हो सकते हैं टीम से बाहर!

नई दिल्ली, आईपीएल में होने वाले सट्टे पर सख्ती करने के लिए बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट यूएई में खेले जा रहे आईपीएल पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है। इसी के चलते पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा द्वारा की गई सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की वजह से वे एंटी करप्शन यूनिट की रडार पर आ गए हैं। आईपीएल के 32 वें मुकाबले में पंजाब और राजस्थान की टीमें आमने सामने थीं। मैच के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स के खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसपर एंटी करप्शन यूनिट को शक हुआ और वह अब जांच करेगा कि कहीं दीपक हुड्डा भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाये गए नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं?

समाचार एजेंसी को एसीयू अधिकारियों ने दिया ये बयान

एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान एसीयू के अधिकारियों ने बताया कि, “जब इंस्टाग्राम पोस्ट को टीम की ओर से नजरअंदाज किया गया, तो वे निश्चित रूप से इस पर गौर करेंगे कि क्या यह एसीयू द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करता है। हमारी पाबंदियां हैं कि टीम की संरचना या प्लेइंग 11 के बारे में कोई बात नहीं दी जाएगी” और दीपक हुड्डा द्वारा की गई पोस्ट से ऐसा जाहिर होता है कि वह प्लेइंग 11 में शामिल हैं और शायद शाम को मैच भी खेलने वाले हैं।

क्रिकेटर्स इस तरह से दें सोशल मीडिया पर फैन्स को जवाब

जब एसीयू के अधिकारियों से यह सवाल किया गया कि, क्रिकेटर्स को सोशल मीडिया पर फैन्स के मैसेज के कैसे जवाब देना चाहिए?
तो एसीयू के अधिकारियों ने बताया कि, क्या करें और क्या न करें पर स्पष्ट दिशा-निर्देश है। पिछले साल से एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने कहा था कि उनकी टीम द्वारा सोशल मीडिया पर बातचीत की बारीकी से निगरानी की जा रही है।

पूर्व एसीयू अधिकारी अजीत सिंह ने कही थी ये बात

पूर्व एसीयू प्रमुख के अजीत सिंह ने कहा था,

“देखिए, जबकि मैच वेन्यू की संख्या कम है और कोरोनो महामारी के कारण फिजिकल मूवमेंट में भी दिक्कत है तो ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए संपर्क बनाया जा सकता है। इसलिए, हम इसकी बारीकी से निगरानी करने जा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि एसीयू की नजरों से कुछ भी छूट ना जाए”।

PBKS vs RR: जीता हुआ मैच हारने के बाद केएल राहुल का फूटा गुस्सा अपने ही खिलाड़ियों को लगाई फटकार, तो एडेन मार्क्रम के लिए कही दिल जीतने वाली बात

कल दुबई के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 32वां मुकाबला खेला गया. जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के गेंदबाजो ने शुरुआत में तो खराब गेंदबाजी की, लेकिन दूसरे हाफ में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने पंजाब की मैच में वापसी कराई. मोहम्मद शमी ने 3 तो अर्शदीप सिंह ने इस दौरान 5 विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स की कमर तोड़ दी. इसके बाद कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और पंजाब को जीत के मुंह तक पहुंचा दिया. लेकिन अंत में टीम को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

हार के बाद केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी

राजस्थान रॉयल्स से जीता हुआ मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि

“इस हार को निगलना कठिन है। हम ऐसी टीम रहे हैं, जिसने पहले भी इस तरह के खेलों का अनुभव किया है. हमें यह देखने की जरूरत है कि हम दबाव को बेहतर तरीके से कैसे संभाल सकते हैं. 18वें ओवर में खत्म करने की कोशिश में कभी-कभी आप बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं और अपना रास्ता खो देते हैं और विरोधियों को मैच में वापसी करा देते हैं. हमने पिछली गलतियों से नहीं सीखा है. अब हम मजबूत वापसी करने और अगले पांच मैच जीतने की कोशिश करेंगे. हमने गेंद से चीजों को अच्छी तरह से वापस खींचा, विकेट लेते रहे, जो इस प्रारूप में बहुत महत्वपूर्ण है. मेरे लिए, मयंक अग्रवाल और यहां तक कि एडेन मार्क्रम के लिए अपने पहले आइपीएल मैच में रन बनाना महत्वपूर्ण था.”

पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल

राजस्थान रॉयल्स के लिए आगे का रास्ता अब मुश्किल नजर आ रहा है. पंजाब किंग्स अब तक इस आईपीएल में अपने 9 मैच खेल चुकी है और अब तक उनके सिर्फ 6 ही पॉइंट हैं. पंजाब किंग्स के पास अब सिर्फ 5 मैच ही बचे हैं और अगर पंजाब सभी मैच जीतती है तो उसके 16 पॉइंट होंगे और प्लेऑफ में जगह बना सकती है, लेकिन अगर पंजाब एक भी मैच गंवाती है तो उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद एकदम खत्म हो जाएगी.

IPL 2021: पंजाब किंग्स पर मिली जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए आई बुरी खबर, कप्तान संजू सैमसन पर लगा 12 लाख रूपये का जुर्माना

sanju samson rajasthan royals

कल रात UAE के मैदान पर पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां 19वें ओवर तक जीत की दावेदार मानी जा रही पंजाब किंग्स को अंतिम 6 गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की तरफ से पहले अर्शदीप और मोहम्मद शमी ने मैच अपनी टीम की झोली में डाला और फिर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने मैच को जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन टीम के लिए कोई भी मैच फिनिश नहीं कर सका और यही कारण रहा कि पंजाब किंग्स को इस जीते हुए मुकाबके में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

संजू सैमसन पर बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ये मैच जीतकर पॉइंट टेबल में अपनी जगह पांचवे स्थान पर पक्की कर ली है, लेकिन राजस्थान के जीत की ये ख़ुशी थोड़े देर बाद ही फीकी पड़ गई, जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना ठोक दिया.

राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित समय में सिर्फ 19 ओवर ही डाल सकी थी, 1 ओवर देरी होने की वजह से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख की मोटी रकम जुर्माने के तौर पर लगाई गई है.

ALSO READ: आईपीएल 2022 में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं RCB के नये कप्तान, नंबर 2 का कप्तान बनने का दावा है सबसे मजबूत

आगे दोहाराई गलती तो लगेगा और भारी जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर इस मैच में सिर्फ 12 लाख का ही जुर्माना लगा है, लेकिन अगर वो आगे के मैच में भी ऐसी गलती करते हैं तो उनके उपर इससे भी ज्यादा मोटी रकम का जुर्माना लगाया जा सकता है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और उनकी टीम चाहेगी कि वो आगे ऐसी गलती करने से बचें जिससे टीम के उपर आगे कोई फाइन न लगाया जा सके.

आईपीएल 2021 में संजू सैमसन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान ओएन मॉर्गन पर भी 12-12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जा चुका है.

ALSO READ: रवि शास्त्री टी20 विश्व कप 2021 के बाद छोड़ेंगे भारतीय टीम का कोच पद, नवंबर से ये दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कोच