Placeholder canvas

इन 5 खिलाड़ियों ने अपने नाम किया था आईपीएल में ऑरेंज कैप पर जीतने में रहे असफल

इन 5 खिलाड़ियों ने अपने नाम किया था आईपीएल में ऑरेंज कैप पर जीतने में रहे असफल

दुनिया भर में लोकप्रिय विश्व की सबसे बड़ी t20 लीग IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इसके 15 सीजन खेले गए हैं। वहीं यदि ऑरेंज कैप की बात की जाए तो यह आईपीएल के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है जो कि आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है।

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, क्रिस गेल, माइकल हसी, मैथ्यू हेडन, डेविड वॉर्नर और अन्य तमाम खिलाड़ी पिछले 15 सालों में यह ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी देखने को मिले हैं जिन्होंने सीजन के बीच में यह कैप अपने नाम तो करी है पर इसे जीतने में असफल रहे हैं, आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

नितीश राणा

1 132

बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा इस सूची में टॉप पर आते हैं जो अपने आईपीएल करियर में दो बार यह कैप अपने सिर पर सजा चुके हैं। साल 2017 में जब वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे तब उनके द्वारा पहली बार ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाई गई थी। इसके 4 साल बाद नीतीश राणा द्वारा यह कैप फिर अपने सिर पर सजाई गई थी और इस साल वह केकेआर के लिए खेल रहे थे। मौजूदा समय में भी नितीश राणा केकेआर का ही हिस्सा है।

अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 91 मैच खेलते हुए 134.22 के स्ट्राइक रेट से 2181 रन अपने नाम किए हैं जिसमें उनके द्वारा बनाए गए 15 अर्द्धशतक भी शामिल है।

गौतम गंभीर

988bfa8e e747 11ea afd3 94cd0f514a98 1655186561861

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम भी इस सूची में शामिल है, जिन्होंने केकेआर की ओर से खेलते हुए साल 2017 में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। आईपीएल 2017 के 9 मैचों में गौतम गंभीर द्वारा 376 रन बनाए गए थे और पूरे सीजन में 16 मैच खेलते हुए उन्होंने 498 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े थे इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.02 कर रहा।

साल 2012 और 2014 में केकेआर की कप्तानी करते हुए गौतम गंभीर द्वारा टीम को चैंपियन बनाया गया था, वहीं उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 154 मैच खेलते हुए 123.88 के स्ट्राइक रेट से 4217 रन अपने नाम किए हैं, जिसमें उनके द्वारा बनाए गए 36 अर्धशतक भी शामिल है।

ईशान किशन

FO2pO PUYAQTL i

मुंबई इंडियंस द्वारा आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 15.25 करोड़ की बड़ी कीमत देकर अपने साथ जोड़े गए इशान किशन ने इस सीजन कुछ समय के लिए ऑरेंज कैप अपने नाम करी थी। हालांकि बाद में उनके प्रदर्शन में कुछ गिरावट आई जिसके चलते वह इस सीजन 14 मैच खेलते हुए 120.11 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक लगाते हुए मात्र 418 रन ही बना पाए।

अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 75 मैच खेलते हुए 132.34 के स्ट्राइक रेट से 1870 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 12 अर्धशतक भी जड़े हैं।

आंद्रे रसेल

1 130

आंद्रे रसेल का नाम आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े हिटरों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। केकेआर के आंद्रे रसेल के पास ऑरेंज कैप थी और उनके साथी उमेश यादव के पास पर्पल।

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल द्वारा आईपीएल 2022 में 14 मैच खेलते हुए 174.48 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 335 रन जड़े गए एवं गेंदबाजी करते हुए उनके द्वारा 17 विकेट चटकाए गए हैं।

ALSO READ: 2023 वनडे विश्व कप के बाद ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

अजिंक्य रहाणे

1 129

साल 2015 के आईपीएल सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए अपने टॉप फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अपना पहला ऑरेंज कैप जीत सकते थे पर वह 22 रनों से पीछे रह गए। इस सीजन उनके द्वारा 14 मैच खेलते हुए 130.75 के स्ट्राइक रेट से 540 रन जड़े गए थे। मौजूदा समय में रहाणे केकेआर का हिस्सा है।

Read Also:-शराब के नशे में बेकाबू हुई तेजस्वी प्रकाश, सरेआम करण के साथ करने लगी ये गंदी हरकत, लोगों ने लगाया फटकार

शादी के बंधन में बंधे राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत और नितीश राणा के सामने की शादी, देखें तस्वीरें

राहुल तेवतिया

भारतीय क्रिकेट टीम के मोस्ट बैचलर खिलाड़ियों की लिस्ट से अब एक और नाम हट गया है। बैचलर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हरियाणा के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने रविवार को अपने जीवन की नई पारी शुरू कर दी है, जो शादी के बंधन में बंध गए हैं।

राहुल तेवतिया बंधे शादी के बंधन में

भारत के घरेलू क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में पिछले कुछ सालों से गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धमाल मचाने वाले राहुल टेवटिया को रिद्धी पन्नू ने अपनी गुगली से बोल्ड कर दिया है। राहुल तेवटिया ने रविवार को रिद्धी पन्नू के साथ शादी के सात फेरे लिए।

राहुल तेवटिया ने इसी साल रिद्धी पन्नू के साथ सगाई की थी। दोनों की रिंग सेरेमनी 3 फरवरी को हुई थी। सगाई के बाद करीब 9 महीनों में दोनों ने शादी रचा ली।

शादी में पहुंचे ऋषभ पंत और नितीश राणा

राहुल तेवतिया

राहुल तेवटिया की शादी में कई मेहमान पहुंचे, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दो क्रिकेटरों ने भी हिस्सा लिया। राहुल तेवटिया के खास दोस्त रहे दिल्ली के क्रिकेटर ऋषभ पंत और नीतिश राणा शादी में शरीक हुए। नीतिश राणा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेवटिया की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियों को शेयर किया है।

राहुल तेवतिया

भारतीय क्रिकेट टीम में राहुल तेवटिया का एक बार सेलेक्शन तो हो चुका है, लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस को साबित नहीं कर पाने से डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था। 28 साल के राहुल तेवटिया के पास अभी तो टीम इंडिया में फिर से जगह बनाने का मौका है।

ALSO READ: बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी खूबसूरती में मात देती है ऋषभ पंत की बहन साक्षी, देखें तस्वीरें

पिछले साल आईपीएल में आए थे चर्चा में

राहुल तेवटिया हरियाणा के एक बहुत ही जुझारू खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में पिछले कुछ साल से राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेले। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राहुल तेवटिया ने कई मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को मैच में जीत दिलायी है।

इनमें से सबसे महत्वपूर्ण और खास पारी पिछले सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली थी। तब राहुल तेवटिया ने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे, जहां उन्होंने 31 गेंद में 53 रन की पारी खेल राजस्थान को 224 रन का लक्ष्य हासिल करवाया था।

ALSO READ: मैच के दौरान ही सताने लगी मंगेतर की याद, दीपक चाहर ने बहन को देखते ही पूछा- कहा है वो.. वायरल हुआ वीडियो