Placeholder canvas

इस अंग्रेज दिग्गज ने टीम इंडिया के जले पर छिड़का नमक, भारतीय फैंस को गुस्से से भर देगी ये बात

NASEER HUSSAIN ON TEAM INDIA

टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से कभी ना भूलने वाली हार हराई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर आसानी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. भारत अभी इस दर्द को झेल ही रहा है, तब तक एक अंग्रेजी दिग्गज ने भारत के सलामी बल्लेबाजों को लताड़ा दिया है.

नासिर हुसैन ने छिड़का जले पर नमक

नासिर हुसैन ने भारतीय बल्लेबाजों की बुराई करते हुए कहा कि वह पुराने जमाने के हिसाब से पावरप्ले को खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि,

‘जब आप इंग्लैंड के पहले छह ओवरों को देखते हैं, तो भारत से एक बड़ी गलती हुई. हेल्स और बटलर वैसे ही खेले, जैसे वे खेल रहे थे और भारत अभी भी पुराने जमाने का पावरप्ले क्रिकेट खेल रहा है.’

माइकल एथरटन ने भी नासिर हुसैन के विचारों से सहमति व्यक्त करी और साथ ही साथ भारत के गेंदबाजों पर तंज कसा. आप से बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में एक भी विकेट हासिल नही किया था.

ALSO READ: “जब तक ये सीनियर्स खिलाड़ी टीम इंडिया में होंगे भारत ऐसे ही हारता रहेगा” वीरेंद्र सहवाग ने बताई टीम इंडिया की कमजोरी

माॅर्गन ने कहा इंग्लैंड ने भारत को बनाया सामान्य

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान इयोन माॅर्गन ने कहा कि,

‘इंग्लैंड ने एक बहुत अच्छी भारतीय टीम को सामान्य बना दिया और यह करना बहुत मुश्किल है. इसमें अच्छी तरह से योजना बनाना और लागू करना शामिल है. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को एक औसत टीम बना दिया. बड़े मुकाबले में टीम इंडिया दो अलग-अलग टीम दिखाई दी. एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की. मैं टीम के लिए, जोस के लिए और कोच मैथ्यू मॉट के लिए बहुत खुश हूं. अब रविवार को अवसर बहुत बड़ा मैच है.’

आप से बता दें कि 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 विश्व कप का फाइनल दोपहर 1:30 बजे सा खेला जायेगा.

ALSO READ: टी20 विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, छीन जायेगी इन दिग्गजों की कुर्सी, BCCI ने की पुष्टि

आईसीसी टूर्नामेंट में डरपोक की तरह खेलता है भारत’, पूर्व अंग्रेज कप्तान ने बताई भारत के बड़े टूर्नामेंट हारने की वजह

Team India

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) को लेकर तरह-तरह की बातें फैल रही हैं. इस वक्त इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया के खेल पर एक बहुत बड़ी प्रतिक्रिया दे दी है, जो किसी भी भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगा. देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को लेकर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान के बयान ने एक अलग से चर्चा शुरू कर दी ,है जिसे लेकर अब बहस छिड़ चुकी है.

डरपोक की तरह खेल रही Team India

अभी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई भी नहीं है और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप विजेता का नाम अपने-अपने हिसाब से बताना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच टीम इंडिया (Team India) को लेकर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि

“भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में डरपोको वाला गेम खेलने लगती है. 23 अक्टूबर को अगर टीम इंडिया, पाकिस्तान के साथ खुलकर नहीं खेलती है तो फिर उनका कुछ नहीं हो सकता.”

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना है.

आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के साथ रही है ये समस्या

टीम इंडिया (Team India) को लेकर आगे नासिर हुसैन ने कहा कि

“टीम इंडिया के पास आक्रामक पारी खेलने की क्षमता है. इस वक्त सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं. भले ही इस वक्त रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हैं, लेकिन टीम इंडिया को वही मानसिकता रखनी होगी जो वह द्विपक्षीय सीरीज में रखते हैं. हालांकि यह भी कहना होगा कि उन्होंने वर्ल्ड कप में कुछ निडर खेल भी दिखाया है. खासकर पावर प्ले में ऐसा देखने को मिलता हैं, भारत को अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो उन्हें निडर होकर खेलना होगा.”

नासिर हुसैन ने कहा कि

“आईसीसी इवेंट में भारत के साथ एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा है कि उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वह रोटेट करते हैं और आराम देते रहते हैं. इसके साथ टीम इंडिया (Team India) ने सभी को हर क्षेत्र में हराया है. मगर यह भी सच्चाई है कि बड़े टूर्नामेंट में वह डरपोक जैसा गेम खेलते हैं.”

ALSO READ: W,W,W,W अर्जुन तेंदुलकर ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 17 गेंद डॉट डालकर झटके 4 विकेट, देखें वीडियो

23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है भारत

ऑस्ट्रेलिया की पिचों को पूरी तरह समझने के लिए और ऑस्ट्रेलिया के मौसम में अनुकूल होने के लिए टीम इंडिया (Team India) पहले ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहुंच चुकी है, जहां फिलहाल टीम इंडिया वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना अभ्यास मैच खेल चुकी है.

23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वार्म अप मैच खेलने हैं.

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बाबर आजम ने चली बड़ी चाल इस खिलाड़ी को बाहर कर भारत के सबसे बड़े दुश्मन को टीम में किया शामिल