Placeholder canvas

IND vs WI: केएल राहुल समेत इन 2 खिलाड़ियों को BCCI ने किया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी लेंगे उनकी जगह

INDIAN TEAM

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली जानी है. जिसके शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) सहित 2 अहम खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने उनके विकल्प की भी घोषणा कर दी है.

INDIAN TEAM को लगा टी20 सीरीज से पहले बड़ा झटका

kl RAHUL

अहमदाबाद में वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को टी20 सीरीज कोलकाता में खेलना है. जिस सीरीज की शुरूआत 16 फरवरी को होगी. इस सीरीज के शुरू होने के पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL RAHUL) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं उनके साथ अक्षर पटेल भी अब टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

ALSO READ: IND vs WI: रहाणे और पुजारा जैसा हाल हुआ विराट कोहली का तो फैंस ने लिए मौज, पंत-अय्यर बने सोशल मीडिया पर हीरो

अपने इसी चोट के कारण ही केएल राहुल वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. अब निरंतर भारतीय टीम को खेलना है. जिसके कारण टीम मैनेजमेंट चाहती है कि वो अब जाकर अपने फिटनेस पर काम करें. वहीं अक्षर पटेल (AXAR PATEL) अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. जिसके कारण टीम को समस्या का सामना करना पड़ेगा.

इन 2 खिलाड़ियो को मिला मौका

DEEPAK HOODA

केएल राहुल (KL RAHUL) के बाहर होने पर उनकी जगह लेने के लिए रितुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) को मौका दिया गया है. वो वनडे सीरीज कोविड के कारण नहीं खेल पाए. वहीं भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल की जगह टीम में दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) को जगह दी है. जो वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं. ऐसे में इन 2 खिलाड़ियो के पास मौका होगा की वो खुद को साबित कर सके और टीम में नियमित रूप से अपनी जगह बना सके.

ALSO READ: IPL Mega Auction: जानिए कब, कहाँ, कैसे देख सकते खिलाड़ियों के नीलामी का लाइव प्रसारण, ऑनलाइन भी देख सकेंगे नीलामी

IND vs WI: दीपक हुड्डा को टीम से बाहर देखकर मैनेजमेंट पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी के जगह मिलने पर मनाया जश्न

DEEPAK HOODA

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. जहाँ पर 2-0 से सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने 4 बहुत बड़े बदलाव किए हैं. ऑलरांउडर दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) को टीम से बाहर देखकर फैंस भारतीय टीम मैनेजमेंट पर फैंस बुरी तरह से भड़क गए. वहीं कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) के खेलने पर खुशी भी जताई है.

DEEPAK HOODA को बाहर देख भड़के फैंस, वहीं कुलदीप पर जताई खुशी

IND vs WI

अहमदाबाद में वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने 4 बड़े बदलाव किए हैं. केएल राहुल के चोटिल होने पर उनकी जगह शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) की वापसी हुई है.

वहीं दीपक हुड्डा की जगह टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी कराई गई हैं. वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह टीम में कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) की वापसी हुई है. जबकि ऑलरांउडर शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर भी नजर आ रहे हैं. इन बदलावों की बात करें तो दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) को बाहर देखकर फैंस भड़क गए. वहीं कुलदीप यादव के आने से खुशी जताई.

ALSO READ: IND vs WI: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने किया टीम में बड़ा बदलाव

यहाँ पर देखें ट्वीट

https://twitter.com/akshat_1301/status/1492042157808492544?s=20&t=8RFkfCNENjH30PZGK-vABA

https://twitter.com/Sportscasmm/status/1492041825485750272?s=20&t=8RFkfCNENjH30PZGK-vABA

https://twitter.com/82_notout/status/1492042196228313089?s=20&t=kSYCjxQCjPhsPkwxJZPAsQ

https://twitter.com/ps100rp17/status/1492041155399196677?s=20&t=8RFkfCNENjH30PZGK-vABA

https://twitter.com/nishantverma589/status/1492040404832690177?s=20&t=8RFkfCNENjH30PZGK-vABA

https://twitter.com/SuyashLfc/status/1492044742435106822?s=20&t=8RFkfCNENjH30PZGK-vABA

https://twitter.com/Dhoni_Tweetz/status/1492040023054512128?s=20&t=8RFkfCNENjH30PZGK-vABA

ALSO READ:अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल को प्रदर्शन का मिला ईनाम, दिल्ली ने किया अपने टीम में शामिल

IND vs WI: रोहित शर्मा के ये 3 खिलाड़ी हो सकते ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’, इस युवा खिलाड़ी का है दबदबा

IND vs WI 2nd ODI: दूसरे वनडे की प्लेइंग XI आई सामने, इन खिलाड़ियों को मिला मौका, इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय!

जिस अंदाज में भारतीय टीम ने (IND vs WI) अब तक खेले पहले दोनों वनडे मैचों में जीत दर्ज की है, उससे टीम को बहुत आत्मविश्वास मिला होगा. इस दौरान कई खिलाड़ियो ने जीत में बड़ा योगदान दिया था. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच भी 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के इन 3 खिलाड़ियो की नजर अच्छा प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द सीरीज (PLAYER OFF THE SERIES) का पुरस्कार हासिल करने पर होगी. जिससे वो टीम में अपनी जगह भी लगभग पक्की कर लेगे.

IND vs WI में PLAYER OFF THE SERIES की रेस में ये 3 खिलाड़ी

1. प्रसिद्ध कृष्णा

prasidh-krishna

तेज गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के प्रसिद्ध कृष्णा (PRASIDH KRISHNA) ने अब तक सभी को प्रभावित किया है. पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट लेकर अन्य गेंदबाजो की मदद की थी. लेकिन दूसरे मैच (IND vs WI) में वो मैच विनर गेंदबाज के रूप में सामने आए. इस दौरान उन्होंने 9 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था.

इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन डाले थे. जिस तरह के फॉर्म में वो नजर आ रहे हैं. ऐसे में तीसरे मैच के दौरान भी वो इसी लय में नजर आ सकते हैं. अगर उन्होंने दूसरे मैच में भी कम से कम 2 विकेट अपने नाम किया तो फिर उनका (IND vs WI) में प्लेयर ऑफ द सीरीज (PLAYER OFF THE SERIES) बनना तय है. उनसे यही उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) भी करेंगे.

Read more

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत के बाद बोले सूर्य कुमार यादव, कहा- इस खिलाड़ी ने मुझे की उकसाने की कोशिश

सूर्य कुमार यादव

Ind vs WI : भारतीय टीम ( indian cricket team) और वेस्टइंडीज ( West Indies) टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ( Narendra Modi Stadium) में तीन मैच की वन डे सीरीज ( One Day Sereis) का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ( indian cricket team) ने जीत के साथ 1-0 की बढ़त बना ली है।

ये जीत भारतीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण थी क्योंकि भारतीय टीम ( indian cricket team) अपने 1000वें वनडे (one day international) मैच को खेल रही थी। इस जीत के बाद टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ( Surya Kumar Yadav) और दीपक हुड्डा ( Deepak Hudda) ने किस तरह दिलाई टीम को जीत….

सूर्यकुमार यादव ने खेली छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी

सूर्य कुमार यादव

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ( suryakumar yadav) ने भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर जोकि Covid के कारण टीम से बाहर हैं, उनकी जगह टीम में स्थान लिया। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 34 रन की कमियों पारी खेली। भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में 1000वे मैच के सुनहरे मैच को जीता। वेस्टइंडीज टीम के 178 के स्कोर को भारतीय टीम ( indian cricket team) ने महज 28 ओवर्स में ही जीतकर अपने नाम कर लिया।

दीपक हुड्डा ने की पार्टनरशिप

सूर्य कुमार यादव दीपक हुड्डा

भारतीय प्लेइंग 11 वनडे फॉर्मेट में काफी लंबे समय बाद आने वाले दीपक हुड्डा में कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक अच्छी पारी खेली। रोहित शर्मा के 60 रन पर आउट होने के बाद विराट कोहली और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अपना विकेट खो दिया। जिसके बाद दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने ही अच्छी अच्छी खेली। दीपक हुड्डा ने इस दौरान 26 रन की नाबाद पारी खेली।

ALSO READ:MSK Prasad को U19 Team India के इस खिलाड़ी में दिखती है द्रविड़ की झलक, बताया नंबर 3 का सबसे बेहतर दावेदार

पोलार्ड ने अपने MI साथी को की उकसाने की कोशिश

सूर्यकुमार यादव ने दीपक हुड्डा की तारीफ करते हुए कहा कि,

” उनका आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। उन्होंने काफी घरेलू क्रिकेट खेला है, इसलिए वो भली भांति जानते है कि खेल को किस तरह खेलना है। हमें पता था की लक्ष्य छोटा है। नेट प्रैक्टिस के दौरान भी मैं उनकी बल्लेबाजी के आनंद लेता हू”।

POLLARD PC

इस के साथ सूर्यकुमार यादव ने अपने मुंबई इंडियन के साथी पोलार्ड के विषय में उनको उकसाने की बात कही उन्होंने बताया कि, ” पोलार्ड मुझे उकसाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने मुझे वो शॉट खेलने के लिए कहा जो मैं आईपीएल में खेलता हूं। मैच में ओस के कारण बल्लेबाजी कुछ आसान हो गई थी”।

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत से खुश नहीं हैं कप्तान ROHIT SHARMA, कहा नहीं रह सकता ऐसे निर्भर

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में ही डेब्यू कर रहा है ये ऑलराउंडर, बल्ले और गेंद से मचाएगा गदर

INDIAN TEAM

जिस अंदाज में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब भारतीय टीम घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आयेंगी. जहाँ पर सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में 6 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका दे सकता है.

INDIAN TEAM पहले वनडे मैच में इस खिलाड़ी का कराएगी डेब्यू

INDIAN TEAM

लंबे समय से भारतीय टीम (INDIAN TEAM) एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश कर रही है, जो आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही कुछ ओवर गेंदबाजी कर सके. जिसके लिए टीम में पहले वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) को मौका दिया. लेकिन वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खुद को साबित करने में नाकाम रहे है.

इसी वजह से ही अब चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में बल्लेबाजी ऑलरांउडर दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) को मौका दिया गया है.

दीपक ने खुद को लगातार घरेलू टूर्नामेंटों में और आईपीएल (IPL) में साबित किया है. जिसके कारण ही उन्हें अब टीम में मौका दिया गया है. वो मौका पड़ने पर कुछ ओवरों में ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं. जबकि बल्लेबाजी में वो फिनिशर की भूमिका निभाने का दम रखते हैं. जैसा लंबे समय तक केदार जाधव (KEDAR JADHAV) ने करके दिखाया था.

ALSO READ:IND vs WI: Rohit Sharma ने तोड़ा सस्पेंस, मीडिया के सामने बताया पहले वनडे में कौन करेगा उनके साथ पारी की शुरुआत

दीपक हुड्डा के पास ये सीरीज होगा एक बड़ा मौका

DEEPAK HOODA

दरअसल साल 2023 में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) अपने घरेलू सरजंमी पर वनडे विश्व कप (WORLD CUP) खेलेगी. जिसकी तैयारी नए कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने अभी से ही शुरु कर दी है. इस समय टीम ऐसे खिलाड़ियो को मौका देना चाहती है.

जो बल्ले और गेंद दोनों से अपना योगदान देने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) अगर इस मौके का फायदा उठाते हैं, तो उन्हें लंबे समय तक टीम में मौका मिलना लगभग पक्का नजर आ रहा है. 6 फरवरी को हुड्डा का डेब्यू तय माना जा रहा है.

ALSO READ:IND vs WI: पहले वनडे मैच में इस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा, लंबे समय बाद दिखेंगे ये 3 खिलाड़ी

IPL 2021: राजस्थान से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स को लगा दोहरा झटका दीपक हुड्डा पर मैच फिक्सिंग से जुड़े नियम तोड़ने का आरोप, हो सकते हैं टीम से बाहर!

jpg 9

नई दिल्ली, आईपीएल में होने वाले सट्टे पर सख्ती करने के लिए बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट यूएई में खेले जा रहे आईपीएल पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है। इसी के चलते पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा द्वारा की गई सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की वजह से वे एंटी करप्शन यूनिट की रडार पर आ गए हैं। आईपीएल के 32 वें मुकाबले में पंजाब और राजस्थान की टीमें आमने सामने थीं। मैच के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स के खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसपर एंटी करप्शन यूनिट को शक हुआ और वह अब जांच करेगा कि कहीं दीपक हुड्डा भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाये गए नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं?

समाचार एजेंसी को एसीयू अधिकारियों ने दिया ये बयान

01hooda2

एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान एसीयू के अधिकारियों ने बताया कि, “जब इंस्टाग्राम पोस्ट को टीम की ओर से नजरअंदाज किया गया, तो वे निश्चित रूप से इस पर गौर करेंगे कि क्या यह एसीयू द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करता है। हमारी पाबंदियां हैं कि टीम की संरचना या प्लेइंग 11 के बारे में कोई बात नहीं दी जाएगी” और दीपक हुड्डा द्वारा की गई पोस्ट से ऐसा जाहिर होता है कि वह प्लेइंग 11 में शामिल हैं और शायद शाम को मैच भी खेलने वाले हैं।

क्रिकेटर्स इस तरह से दें सोशल मीडिया पर फैन्स को जवाब

DeepakHooda1

जब एसीयू के अधिकारियों से यह सवाल किया गया कि, क्रिकेटर्स को सोशल मीडिया पर फैन्स के मैसेज के कैसे जवाब देना चाहिए?
तो एसीयू के अधिकारियों ने बताया कि, क्या करें और क्या न करें पर स्पष्ट दिशा-निर्देश है। पिछले साल से एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने कहा था कि उनकी टीम द्वारा सोशल मीडिया पर बातचीत की बारीकी से निगरानी की जा रही है।

पूर्व एसीयू अधिकारी अजीत सिंह ने कही थी ये बात

Deepak Hooda

पूर्व एसीयू प्रमुख के अजीत सिंह ने कहा था,

“देखिए, जबकि मैच वेन्यू की संख्या कम है और कोरोनो महामारी के कारण फिजिकल मूवमेंट में भी दिक्कत है तो ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए संपर्क बनाया जा सकता है। इसलिए, हम इसकी बारीकी से निगरानी करने जा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि एसीयू की नजरों से कुछ भी छूट ना जाए”।