Placeholder canvas

एशिया कप से पहले लगातार बढ़ रही है श्रीलंका की मुश्किलें, वानिंदू हसंरगा और दुश्मन्था चमीरा के बाद ये दिग्गज हुआ चोटिल

Sri Lankan Cricket Team after ODI Series loss

एशिया कप कल से शुरू होने वाला है. इसका पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. भारतीय समय अनुसार यह मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. दिलचस्प है कि पिछले बार की चैंपियन और इस बार की मेजबान श्रीलंका ने अब तक एशिया कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान नही किया है. कारण की श्रीलंका के चार खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं और टीम मैनेजमैंट उनके फिट होने का इंतजार कर रही है.

हसरंगा और दुश्मन्था के बाद यह दिग्गज गेंदबाज चोटिल

आप से बता दे कि श्रीलंकाई खिलाड़ी दुश्मन्था चमीरा, धनुष्‍का गुणतिलका और वानिंदू हसंरगा चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. इन तीनों झटकों से अभी श्रीलंका उभरता तब तक खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका भी चोटिल हो गए हैं. दुश्मन्था चमीरा और धनुष्का गुणतिलका के बाद श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट जल्द ही दिलशान मधुशंका का रिप्लेसमेंट तैयार करने होगा.

क्या श्रीलंकाई टीम डिफेंड कर पाएगी टाइटल

पिछले वर्ष एशिया कप टी-20 विश्व कप से पहले हुआ था. इसलिए एशिया कप को भी टी-20 फाॅर्मेट में खेला गया था. इस एशिया कप में सभी को चौंकाते हुए श्रीलंका ने भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराते हुए खिताब जीता था. बड़ा सवाल यह है कि क्या श्रीलंका अपने खिताब को डिफेंड कर पाएगा. श्रीलंकाई टीम के लिए एक प्लस प्वाइंट यह है कि 13 में से 9 मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे. फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा. इससे श्रीलंकाई खिलिडियों को होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा. एक बड़ा दारोमदार श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका पर होगी.

श्रीलंका की संभावित टीम

दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डिसिल्वा, दुशान हेमंता, दुनिथ वेलालगे, महेश थीक्षणा, प्रमोद मदुशन, कसुन रजीथा और मथीशा पथिराना

ALSO READ:‘मुझे पता है WorldCup 2023 से बाहर होकर कैसा लगेगा’, Rohit Sharma शर्मा ने बयां किया अपना दर्द

IND vs SL: दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका के लिए आई बुरी खबर, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ चोटिल, दूसरे वनडे में खेलना मुश्किल

INDIA VS SRILANKA

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज (IND vs SL) का पहला मुकाबला भारतीय टीम के नाम रहा। अब सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला जाएगा।

लेकिन इसी बीच श्रीलंका की टीम के लिए बुरी खबर आई है। श्रीलंका के युवा खिलाड़ी दिलशान मदुशंका चोट की वजह से दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं। 

श्रीलंका बोर्ड ने दिलशान मदुशंका पर दिया अपडेट

दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर अपडेट दिया है। बोर्ड ने कहा है कि टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उनको लेकर फैसला किया जाएगा। हालांकि दिलशान का दूसरे वनडे में खेलना बहुत ही मुश्किल है। बोर्ड ने ट्वीट में लिखा,

“दिलशान मदुशंका का दायां कंधा वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान डिसलोकेट हो गया। वे एक्सरे और एमआरआई के लिए भेजे गए हैं। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर उनको लेकर फैसला किया जाएगा।”

इस तेज़ गेंदबाज ने पहले वनडे में अपना डेब्यू किया था और टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। पहले वनडे मैच में दिलशान ने 6 ओवरों में 43 रन देते हुए एक विकेट लिया था। 

ALSO READ:IND vs SL: टीम इंडिया में क्या कर रहे हैं केएल राहुल? इन 2 खिलाड़ियों के आंकड़े हैं शानदार फिर भी राहुल द्रविड़ नहीं दे रहे मौका

चमिका करुणारत्ने की हो सकती है वापसी

श्रीलंका की टीम के खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने दूसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं। करुणारत्ने गुवाहाटी वनडे के टॉस से ठीक पहले चोटिल हो गए थे। उनके ऊपरी होंठ पर चोट लगी थी और फिर उन्हे तीन टांके लगे हैं। 

लेकिन अब श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार वह दूसरे वनडे में खेल सकते हैं। उनका पहले वनडे में भी खेलना तय था अगर वे चोटिल ना होते। चमिका करुणारत्ने को लेके बोर्ड ने अपने बयान में लिखा,

“पहले वनडे के टॉस से ठीक पहले एक गेंद लगने से चमिका करुणारत्ने का ऊपरी होंठ चोटिल हो गया था। उन्हें तीन टांके लगे और टीम के मेडिकल स्टाफ की सिफारिश के अनुसार उन्होंने खेल में भाग लिया। उनके दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है।”

ALSO READ: ‘मुझे यकीन है उसका टाइम जरुर आएगा’, टीम इंडिया में सौतेला व्यवहार झेल रहे इस खिलाड़ी के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, रोहित-द्रविड़ को दिखाया आईना

टी20 विश्व कप से पहले आई एक और बुरी खबर, शानदार फॉर्म में चल रहा ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल होकर बाहर

टी20 विश्व कप से पहले आई एक और बुरी खबर, शानदार फॉर्म में चल रहा ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल होकर बाहर

श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगा है. दिलशान मधुशंका चोट के वजह से टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. मधुशंका के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जिसके वजह से वह बाहर हुए हैं. दिलशान मधुशंका श्रीलंका टीम के अहम गेंदबाज थे उनका जाना श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक बड़ी क्षति है. देखने वाली बात है कि श्रीलंकाई टीम इस झटके से कितनी जल्दी उभर कर सामने आती है. दिलशान मधुशंका के जगह श्रीलंकाई टीम में बिनुरा फर्नांडो की शामिल किया गया है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने बयान में कहा कि,

‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने चोटिल तेज गेंदबाज मधुशंका की जगह फर्नांडो को श्रीलंकाई टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है.’

पहले मैच में हार चुका है श्रीलंका

पहले तो दिलशान मधुशंका चोट से बाहर हुए और ऊपर से श्रीलंका नामीबिया जैसी कमजोर टीम से हार गया. टॉस जीतकर नामीबिया ने 20 ओवर में 163 रन का स्कोर बनाया. श्रीलंका इस लक्ष्य का पिछा न कर सकी और सिर्फ 108 रन ही बना सकी. इस तरह से श्रीलंका पहले मैच में 55 रन से हार गई.

ALSO READ:श्रद्धा कपूर इन 4 अभिनेताओं के साथ रही हैं रिलेशनशिप में, एक के साथ पापा शक्ति कपूर ने पकड़ा था रंगेहाथ हुआ था बड़ा बवाल

दिलशान मधुशंका के जगह बिनुरा फर्नांडो को शामिल किया गया है जिनके पास ज्यादा अनुभव नही है. उन्होंने 9 टी-ट्वेंटी में 10 विकेट ही लिया है. हार के बाद श्रीलंका के कप्तान शनाका ने कहा कि,

‘सतह ने वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. सही क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं की और यह चिंता का विषय है. एक बार जब हम पावरप्ले में तीन विकेट खो देते हैं, तो हम आमतौर पर खेल से बाहर हो जाते हैं. योजनाएँ सरल होनी चाहिए, हमें कुछ विशेष करने की आवश्यकता नहीं है. हमें एक अच्छी टीम मिली है, यह प्रक्रिया के बारे में है. जब हम 160 के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो हमें कुछ साझेदारियों की जरूरत होती है. ओपनर्स को जरूरत है अच्छा शुरुआत देने के लिए और नंबर 3 पर क्लिक करने के लिए.’

ALSO READ: विराट कोहली हैं भुवन तो अश्विन कचरा, लगान फिल्म के किस कैरेक्टर में कौन सा खिलाड़ी फिट बैठता है, जानिए