Placeholder canvas

Ranji Trophy: भारत को मिला ऑर्थोडॉक्स स्पिनर, रविंद्र जडेजा की तरह है घातक आलराउंडर, 1 ओवर में पलट देता है मैच

anukul roy

राजस्थान और झारखंड के बीच Ranji Trophy मैच के चौथे और अंतिम दिन ऑलराउंडर खिलाड़ी अनुकूल रॉय ने झारखंड के लिए 125 रनों की शानदार पारी खेली। झारखंड ने 470-9 पर अपनी पारी घोषित कर दी थी, जिसके बाद मेजबान टीम यानी राजस्थान को 276 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन आखिरी दिन में यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

अनुकूल रॉय ने लगाया अपना तीसरा फर्स्ट क्लास शतक

अनुकूल रॉय ने झारखंड के लिए दूसरी पारी में 152 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का भी लगाया। 24 वर्षीय अनुकूल रॉय का यह 21वें फर्स्ट-क्लास मुकाबला था, जिसमे उन्होंने अपना तीसरा शतक पूरा किया। 

घरेलू क्रिकेट में अनुकूल ने 2,000 रन पूरे कर लिए हैं और इस दौरान उन्होंने 120 से अधिक विकेट भी अपने नाम किए हैं।  अनुकूल रॉय के इस शतक से ही झारखंड की मैच में वापसी हो पाई क्योंकि टीम अपनी पहली पारी में 92 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। 

ALSO READ:हार्दिक पांड्या ने किया धोनी के ‘दुलारे’ के साथ बड़ा धोखा! साथ तो रखा लेकिन पानी पिलाते कट रही पूरी सीरीज

राजस्थान ने पहली पारी में बनाए थे 287 रन

झारखंड के पहली पारी में 92 रनों पर सिमट जाने के बाद मेजबान टीम राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 287 रन बना दिए थे। राजस्थान के लिए डेब्यू कर रहे 18 साल के करन लांबा ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी।

दूसरी पारी में झारखंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 470 रन बनाए, जिससे मैच ड्रा हो गया। इस दौरान आर्यमान सेन ने 119 रन की शतकीय पारी खेली और अनुकूल ने 125 रन बनाए। 

वही सौरभ तिवारी ने 78 रन बनाए और कुशाग्र ने अहम 48 रन बनाए। गेंदबाजी में राजस्थान के लिए दूसरी पारी में ऋतुराज सिंह और तनवीर उल हक दोनो ने तीन तीन विकेट अपने नाम किए। 

ALSO READ: IND vs SL: दूसरे टी20 में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम में उथल-पुथल, ये खिलाड़ी होगा बाहर, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा तीसरे मैच में मौका

IPL 2022: कौन है अनुकूल रॉय जिसने अपने डेब्यू मैच में ही मचाया गदर, वेंकटेश अय्यर को बाहर कर श्रेयस ने दी थी जगह

anukul roy KKR IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 47वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।

राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए। उसकी ओर से संजू सैमसन ने 49 गेंद 54 रन बनाए। जोस बटलर 22 रन बनाकर आउट हुए। करुण नायर 13 गेंद में 13 और रियान पराग 12 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। 

शिमरान हेटमायर 13 गेंद में 27 रन और अश्विन 5 गेंद में 6 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से टिम साउदी ने 46 रन देकर 2 विकेट लिए। उमेश यादव, अनुकूल राय और शिवम मावी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

डेब्यू पर छाए अनुकूल रॉय

अनुकूल रॉय

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अनुकूल रॉय ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू किया। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और एक विकेट भी अपने नाम किया। मिड इनिंग्स ब्रेक में उन्होंने कहा,

“पर्पल जर्सी में अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहा था, इसलिए कप्तान ने मुझे पावरप्ले में गेंद दी। पावरप्ले में मैं रिंग के अंदर फील्डिंग करता हूं, उसके बाद पावरप्ले में डीप में फील्डिंग करता हूं। तेज गेंदबाजों के लिए गेंद अच्छी तरह से फिसल रही है। अभी तक कोई ओस नहीं है, देखते हैं कि दूसरी पारी में हमें कुछ मिलता है या नहीं।”

ALSO READ: IPL 2022: ब्रैंडन मैक्कुलम ने केकेआर की जीत के बाद ली राहत की सांस, कप्तान श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

वेंकटेश अय्यर को दिखाया गया बाहर का रास्ता

वेंकटेश अय्यर और पैट कमिंस

श्रेयस अय्यर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने वेंकटेश अय्यर की जगह अनुकूल रॉय को आखिरी एकादश का हिस्सा बनाया। शिवम मावी का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। 

वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि उन्होंने डैरेल मिशेल की जगह करुण नायर को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

ALSO READ: IPL 2022: मैन ऑफ द मैच लेते हुए रिंकू सिंह ने किया खुलासा बल्लेबाजी पर आते वक्त कप्तान और कोच ने दी थी ये चेतावनी