Placeholder canvas

“मेरा उन दोनों को धन्यवाद देता हूँ” डेब्यू मैच में ही मैन ऑफ द मैच बने यशस्वी जायसवाल ने इन्हें समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच

yashasvi jaiswal debut 100

भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 141 रनों के बड़े अंतर के साथ धूल चटाई है। टीम इंडिया ने 3 दिन के अंदर ही इस मुकाबले को खत्म कर दो मैच की सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त को आगे किया है। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का आगाज भी जीत के साथ कर लिया है।

भारत की जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल और आर अश्विन ने इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया है।

प्लेयर ऑफ द मैच रहे यशस्वी जायसवाल

वेस्टइंडीज के साथ मुकाबला खत्म करने के बाद यशस्वी जायसवाल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि,

“तैयारी काफी अच्छी थी. हमारा सत्र अच्छा रहा। राहुल द्रविड़ सर से बहुत बात की. मुझ पर भरोसा जताने के लिए सभी चयनकर्ताओं और रोहित (शर्मा) भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह वाकई बहुत अच्छा है, मैं इसके लिए काम कर रहा हूं।’ मैं अच्छी तैयारी और अनुशासन पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरे लिए बहुत खास और भावनात्मक है। यह तो सिर्फ शुरुआत है, मुझे अपना ध्यान केंद्रित रखना होगा और अपने क्रिकेट पर काम करते रहना होगा।’

यशस्वी ने आगे कहा कि

“मेरी यात्रा में बहुत से लोगों ने मेरी मदद की और मैं उनमें से प्रत्येक को धन्यवाद देना चाहता हूं। सीनियर खिलाड़ियों के साथ जबरदस्त बैटिंग हुई. मैं उनसे और अधिक सीखने के लिए उत्सुक हूं।”

डेब्यु मैच में यशस्वी जयसवाल ने खेली यादगार पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी लोहा मनवाया है।

बता दें कि खिलाड़ी ने 387 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 171 रनों की पारी खेली। अपनी शानदार पारी के दम पर यशस्वी डेब्यू पर विदेश में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

Read More : वेस्टइंडीज सीरीज के साथ ही खत्म हो जाएगा इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, आगे अजित अगरकर नहीं देंगे मौका!

वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में ही मैन ऑफ द मैच बने यशस्वी जायसवाल ने सुबह 4:30 बजे अपने पिता को कॉल कर पूछा ये सवाल

YASHASAVI JAISWAL AND HIS FATHER

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत की जीत के साथ समाप्त हो चुका है। जहां पहले टेस्ट में भारत ने पारी और 141 रनों से धूल चटाकर शानदार जीत को अपने नाम किया है तो वहीं सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना दी है।

इस मैच के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलकर सभी को अपना दीवाना बनाया है। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल मैदान के बाहर फुट फुट कर रो पड़े।

आधी रात में फूट-फूटकर रोए यशस्वी जायसवाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में टेस्ट शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल भारतीय समय के मुताबिक 4:30 बजे अपने पिता से बात कर रहे थे। उनके पिता ने ही एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में बताया है कि यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाने के बाद सुबह करीब 4:30 बजे वीडियो कॉल किया और वह बात करते-करते बहुत ज्यादा भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे। खुशी में वह अपने आंसू नहीं रोक सके।

यशस्वी ने अपने पिता से ज्यादा लंबी बात तो नहीं की क्योंकि वह बहुत ज्यादा थके हुए थे। लेकिन उन्होंने अपने पापा से सिर्फ इतना कहा कि “पापा अब आप खुश है ना…. !

यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम किए यह खास रिकॉर्ड

21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी ने अपने पहले ही मैच में 150 रनों का स्कोर बनाया और इसी के साथ वह तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ 229 रनों की शानदार साझेदारी की।

अपनी शतकीय पारी के दम पर 387 गेंदों का सामना करते हुए 171 रनों की शानदार पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। बता दें कि क्रिकेट के डेब्यू में 150 रन बनाने वाले यशस्वी सबसे कम उम्र के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

Read More : वेस्टइंडीज धरती पर शतको का लगा भंडार, पहले यशस्वी ने ठोका शतक, फिर हिटमैन की ताबड़-तोड़ सेंचुरी, दूसरे दिन भारत की जीत पक्की बनाया 312/2

IND vs WI: रोहित शर्मा के मास्टर प्लान के आगे फेल हुई वेस्टइंडीज, भारत ने 1 पारी और 141 रनों से जीता पहला टेस्ट मैच

IND VS WI 1ST TEST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेली जा रही पहली टेस्ट सीरीज को भारत ने 141 रनों के बड़े अंतर के साथ जीत लिया है। इसी के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से अपने भारत को आगे किया है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां पहली पारी में वेस्टइंडीज 150 रन बनाकर सिमट गयी।

भारत ने पहली पारी में 421 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 130 रन बनाने में कामयाब हुई और भारत ने इस मुकाबले को 141 रनों से जीत लिया।

भारत ने जीता पहला टेस्ट मुकाबला, रच दिया ये इतिहास

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहली पारी में 150 रनों का स्कोर दिया जहां भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की शतकीय पारी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर 421 रनों का स्कोर पहली पारी में घोषित किया।

बात अगर करें भारतीय बल्लेबाजों की तो यशस्वी जयसवाल ने 171 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 103 रन बनाने में कामयाब हुए। गिल ने 6 रन बनाए और कोहली ने 76 पर अपना विकेट गंवा बैठे। अजिंक्य रहाणे ने 3 रन तक ही रविंद्र जडेजा 37 रन पर नाबाद रहे।

बता दें, इस मैच में एक पारी और इतने रनों से जीतने के बाद भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है।

दूसरी पारी में 130 रन बनाकर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की पूरी टीम दूसरी पारी में भी नाकाम रही। वहीं भारत ने एक पारी और 141 रनों के अंतर के साथ टेस्ट मुकाबले को जीत लिया है। इस पूरे मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला।

अश्विन ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाते हुए 7 विकेट लिए। बात अगर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कोई भी खिलाड़ी 30 रन से ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हुआ। जिस वजह से पूरी टीम महज 130 बनाकर ही ऑल आउट हो गयी।

ALSO READ: “अगर उसने…” भारत से मिली हार के बाद सातवें आसमान पहुंचा क्रैग ब्रेथवेट का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना वेस्टइंडीज की हार का जिम्मेदार

“अगर उसने…” भारत से मिली हार के बाद सातवें आसमान पहुंचा क्रैग ब्रेथवेट का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना वेस्टइंडीज की हार का जिम्मेदार

Kraigg Brathwaite post match ind vs wi

क्रैग ब्रेथवेट: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को एक पारी और 141 रनों के साथ जीत कर अपने नाम किया है। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त हासिल कर ली है डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में 421 रनों का स्कोर घोषित किया। जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 130 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की हार के बाद टीम के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट काफी दुखी दिखाई दिए और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

हार के बाद निराश हुए क्रैग ब्रेथवेट

भारत ने पहले टेस्ट मुकाबले में मिली करारी शिकस्त के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान काफी निराश दिखाई दिए और क्रैग ब्रेथवेट ने उस पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि,

“मैं वास्तव में डोमिनिका की भीड़ को बाहर आने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। पहले दिन यह काफी अच्छा खेल रहा था, हमने बल्ले से खुद को निराश किया। यह ज्यादा नहीं घूम रहा था। मुझे इस बात से निराशा हुई कि मुझे कोई रन नहीं मिला। आगे बढ़कर नेतृत्व करना मेरा काम है। पहली पारी में, हमने बहुत सारे विकेट खो दिए, और एक वरिष्ठ व्यक्ति के रूप में मैं नेतृत्व नहीं कर सका। (अश्विन और जड्डू को खिलाने पर) यह कठिन है, उनके पास अच्छे क्षेत्र निर्धारित हैं।

आपको बचाव करने और स्कोर करने की कोशिश के बीच सही संतुलन रखना होगा। हम वो शॉट नहीं खेल पाए जो हम लगाना चाहते थे और हमें बल्ले का अधिक इस्तेमाल करना सीखना होगा। (अथानाज़े पर) उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उससे पता चला कि उन्हें खेलना पसंद है। उन्होंने गेंद से भी हमारे लिए अच्छा काम किया। उसका भविष्य उज्ज्वल है और उसका दिमाग तेज़ है। वह वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए बहुत कुछ करेंगे।”

अश्विन की फिरकी में फंसे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

जब तीसरे दिन के दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने पारी को घोषित किया तो उस समय दिन के खेल में 50 ओवर बाकी थे। जिसके बाद अश्विन ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और एक के बाद एक वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आउट कर 12 विकेट अपने नाम किए।

अपनी टीम के जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने की वजह से वेस्टइंडीज की टीम महज 130 रन बनाने में ही कामयाब हुई, जिसकी वजह से भारत में 141 रनों के बड़े अंतर के साथ जीत को अपने नाम किया।

ALSO READ: अजित अगरकर ने बदल दिया टीम इंडिया का कप्तान! ऋतुराज गायकवाड़ की चमकी किस्मत, तिलक वर्मा, रिंकू समेत कई IPL दिग्गज को मौका

STATS: बम्पर जीत के बाद टेस्ट में बने कुल 28 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, 12 विकेट ले अश्विन ने रचा इतिहास, 21 साल के यशस्वी ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

Dominica India West Indies Cricket 79178

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा सकता है। जहां पर वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 150 रन तो वहीं दूसरी पारी में महज 130 रन बनाए वहीं भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 421 रनों की पारी घोषित की । जिसके कारण भारतीय टीम ने पारी और 141 रनों से जीत को अपने नाम किया दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में 28 बड़े रिकॉर्ड बने हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में बने बड़े रिकॉर्ड

1- रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट के आंकड़े पर पहुंच गए हैं। वह अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

2 -अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर का 50 वां विदेशी टेस्ट मैच खेला है।

3- रविचंद्रन अश्विन ने अब खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं बता दें उन्होंने अनिल कुंबले के 94 विकेटों की संख्या को भी पीछे छोड़ दिया है।

4- स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

5 -यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट डेब्यु में शतक लगाकर 17 वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

6 -यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए 229 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की है। बता दें कि इन दोनों ने साल 2002 में मुंबई में वीरेंद्र सहवाग और संजय बांगड़ की 201रनों की पारी को पीछे छोड़ दिया है।

7 -यशस्वी जयसवाल ने अब टेस्ट करियर में डेब्यू पर किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा गेंदें यानी कि 350 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

8 -रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी प्रारूपों में भारत के लिए 7 शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के सात चौथे स्थान पर आ गए हैं।

9 -टेस्ट इतिहास में पहली बार भारत ने पहली पारी में बिना विकेट गवाएं बढ़त को हासिल किया है।

10 -विराट कोहली है भारतीय टीम के लिए 5 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने सहवाग के 8503 रनों के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है।

11 -यशस्वी जयसवाल एशिया के बाहर टेस्ट डेब्यू में भारत के लिए 147 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है और इसी के साथ उन्होंने सौरव गांगुली के 131 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा है।

12 -रोहित शर्मा अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं।

13- रविचंद्रन अश्विन ने किसी विदेशी टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने का काम किया है। वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के प्रदर्शन में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

14- स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 5 विकेट 6 बार लेने के मामले में मैक्लम मार्शल के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर जगह को हासिल किया है।

15 -23 जीत के साथ भारत किसी एक टीम के खिलाफ तीसरा सबसे ज्यादा विकेट टेस्ट जीतने वाली टीम बन गई है। बता दें कि एशियाई दिग्गजों ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ 22-22 मुकाबले जीते हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ क्रमशाह 32औऱ 31 मुकाबले जीते हैं।

16 – यशस्वी जयसवाल टेस्ट डेब्यु पर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि प्रवीण आमरे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1992 में आरपी सिंह ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ समय अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जबकि धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में तो वही रोहित ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और पृथ्वी ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है।

17 – वेस्टइंडीज की टीम ने आखिरी बार भारत को टेस्ट मैचों में साल 2002 में हराया था और 2006 के बाद उन्होंने भारत के साथ 21 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को तेरा बार हार का सामना करना पड़ा है वहीं आठ बार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

18 – अश्विन ने अब एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट जीतने वाला विकेट 23 ले लिया। उन्होंने दिवंगत शेन वॉर्न की 22 की संख्या को पीछे छोड़ दिया है।

19 – अश्विन ने टेस्ट करियर में एक स्पिनर द्वारा सर्वाधिक यानी कि 5 विकेट 34 बार लेने का काम किया है। चौथे स्थान पर रंगना हेराथ की भी बराबरी की. मुथैया मुरलीधरन (67), शेन वार्न (37) और कुंबले (35) शीर्ष तीन स्थानों पर मौजूद है।

20 -पृथ्वी ने टेस्ट में डेब्यू पर भारत के लिए 171 रनों का बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया है। बता दें कि धवन ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे जबकि रोहित शर्मा ने उसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रनों की पारी खेली थी।

21 -टेस्ट में दोनों पारियों में सबसे ज्यादा अधिक बार पांच विकेट

11 – मुथैया मुरलीधरन
8 – रंगना हेराथ
6 – सिडनी बार्न्स
6- रविचंद्रन अश्विन

22 – भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
89-कपिल देव
76 – मैल्कम मार्शल
74 – अनिल कुंबले
72 – रविचंद्रन अश्विन
68 – श्रीनिवास वेंकटराघवन

23 – भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट

6 – मैल्कम मार्शल
6- रविचंद्रन अश्विन
5 – हरभजन सिंह

24 – विदेशी धरती पर टेस्ट की प्रत्येक पारी में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

बिशन सिंह बेदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1977
भागवत चन्द्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
वेंकटेश प्रसाद बनाम एसए, डरबन, 1996
इरफ़ान पठान बनाम BAN, ढाका, 2004
इरफ़ान पठान बनाम ZIM, हरारे, 2005
रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023

25 – एशिया कप के बाहर भारत की पारी जीत

पारी और 2 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1978
पारी और 46 रन बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2002
पारी और 90 रन बनाम ZIM, बुलावायो, 2005
पारी और 92 रन बनाम WI, नॉर्थ साउंड, 2016 द्वारा
पारी और 141 रन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023

26- भारत के लिए सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले मैच

8- अनिल कुंबले
8- रविचंद्रन अश्विन
5 – हरभजन सिंह

ALSO READ:जारी हुआ World Cup 2023 का नया शेड्यूल, ICC ने इन 2 टीमों को भी दी जगह, जानिए अब किससे होगा भारत का सामना

शानदार करियर के साथ Shubman Gill ने किया खिलवाड़, भारी पड़ सकती है ये चालाकी

shubman gill team india wi vs ind

 Shubman Gill: इस वक्त टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. आपको बता दे कि पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम को 150 रन पर समेटने के बाद मैच के दूसरे दिन बड़ी बढ़त हासिल की है. इस मैच में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने अपने डेब्यू में कमाल कर दिया है.

इस वक्त शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी एक हरकत की वजह से पूरी तरह चर्चा में आ चुके हैं, जो उन्हें काफी महंगा पड़ सकता है और इसकी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ सकती है.

Shubman Gill ने की ये हरकत

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बतौर ओपनर नहीं बल्कि नंबर 3 पर उतारा गया. डेब्यू करने वाले यशस्वी जैस्वाल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आए.

इस मैच से पहले ही रोहित ने यह जानकारी दे दी थी कि वह यशस्वी जयसवाल के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं और गिल तीसरे नंबर पर उतरेंगे, लेकिन आपको बता दें कि कोच राहुल द्रविड़ से खुद शुभमन गिल ने नंबर 3 पर खेलने की बात कही है, जिसके बाद कोच ने उनकी यह बात मान ली.

तीसरे नंबर पर नहीं चला जादू

कप्तान और कोच से कहकर भले ही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी मनमानी कर ली हो, लेकिन नंबर 3 पर खेलते हुए वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. 10 गेंदों पर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए.

23 वर्षीय गिल (Shubman Gill) ने एक तरफ तीनों फॉर्मेट में शतक जरकर खलबली मचाई है. वहीं अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना उन्हें भारी पड़ सकता है.

ALSO READ: विराट कोहली की कप्तानी में मैच विनर थे ये 5 खिलाड़ी, रोहित शर्मा की कप्तानी में खत्म हो गया करियर!

ओपनिंग करते हुए शतक लगाकर Yashasvi Jaiswal ने बर्बाद किया इन 2 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी नहीं होगी टीम में वापसी

YASHASVI JAISWAL 100

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया, जिन्होंने अपने बल्ले से वही कमाल दिखाया है जिनकी उम्मीद की जा रही थी. पहले टेस्ट मैच में 350 गेंदो पर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 143 रन बनाए और अभी भी क्रीज पर मौजूद है.

अगर यशस्वी जयसवाल अपने डेब्यु टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाते हैं तो फिर यह उनके लिए एक ऐतिहासिक डेब्यू हो सकता है. इस बीच देखा जाए तो इस खतरनाक पारी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर दिया है.

इस खिलाड़ी का बर्बाद किया करियर

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं केएल राहुल हैं जो आईपीएल में चोटिल होने के चलते इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि देखा जाए तो यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) जिस तरह से खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं ऐसे में केएल राहुल की वापसी इतनी भी आसान नहीं होगी.

इस वक्त शुभमन गिल नंबर 3 पर भारतीय टेस्ट टीम में खेल रहे हैं. ऐसे में केएल राहुल के लिए सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं. यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जिस तरह पहले ही डब्ल्यू मैच में कमाल दिखाया है ऐसे में अब वह परमानेंट ओपनर भी बन सकते हैं.

टीम इंडिया के लिए साबित होंगे एक्स फैक्टर

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को काफी लंबे समय से एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत थी और यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के आने के बाद टीम इंडिया की ये कमी पूरी हो चुकी है.

यही वजह है कि अब धीरे-धीरे यह खिलाड़ी हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं, जो एक ओपनर बल्लेबाज के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं.

ALSO READ: यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच में ही खत्म कर दिया इस खिलाड़ी का करियर, अब टीम इंडिया में वापसी होगी नामुमकिन

“सिर्फ उनकी वजह से आज मै यहाँ हूँ….” यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ने के बाद नम आँखों से इन्हें किया समर्पित

yashasvi jaiswal debut 100

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने में व्यस्त है। जहां टेस्ट सीरीज का दूसरा दिन खत्म होने पर टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए हैं, तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

हालांकि भारत के शानदार प्रदर्शन में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली। अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में शतक जड़ने के बाद यशस्वी काफी भावुक दिखाई दिए और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दिए।

शतक जड़ने के बाद भावुक हुए यशस्वी जायसवाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने के बाद टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भावुक दिखाई दिए। बीसीसीआई ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि,

‘मेरे लिए बहुत इमोशनल था। मेरे लिए मेरे परिवार के लिए और उस सभी लोगों के लिए जिन्होंने मुझे हर तरीके से सपोर्ट किया है। ये काफी लंबी जर्नी रही है मेरी। मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने किसी भी तरह से मेरी मदद की है। बस यही है कि मैं अपने मां-बाप को डेडिकेट करना चाहूंगा। उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है मेरी लाइफ में। और भगवान हैं तो बस ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहूंगा। बस कुछ हूं और ये स्टार्ट ही है।’

यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर तहलका मचाया है।

बता दें अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और 226 गेंदों का सामना करते हुए अपनी सेंचुरी को पूरा किया।

इतना ही नहीं यह सभी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक भी लगाया है और इसी के साथ वह भारत के बाहर अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

ALSO READ: बांग्लादेश के सामने भारतीय महिला टीम हुई पस्त, कमजोर टीम के सामने टीम इंडिया को करना पड़ा 4 विकेट से हार का सामना

शतक के बाद भावुक हो गए यशस्वी जायसवाल, सबको नजरअंदाज कर टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को दिया श्रेय, कहा- उसके बिना मौका मिलना मुश्किल…’

F09 HsNaYAEVGbf

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने तक जहां टीम इंडिया ने 162 रनों की बढ़त बना ली है तो वही अभी टीम के पास 8 विकेट बाकी है दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 332 रनों का रहा है जबकि वेस्टइंडीज की टीम पहले ही दिन 150 रन बनाकर सिमट गई थी। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़कर एक खास उपलब्धि को अपने नाम किया है।

डेब्यु मैच में यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर तहलका मचाया है। बता दे अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और 226 गेंदों का सामना करते हुए अपनी सेंचुरी को पूरा किया। इतना ही नहीं यह सभी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक भी लगाया है और इसी के साथ वह भारत के बाहर अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

यशस्वी जायसवाल ने दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया सबके सामने रखी हैं, उन्होंने कहा है कि,

“मुझे लगता है कि यह मेरे लिए भावनात्मक दस्तक में से एक है, भारतीय टीम में मौके मिलना मुश्किल है, मैं सभी को, समर्थकों, टीम प्रबंधन और रोहित भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं। पिच धीमी है और आउटफील्ड बहुत धीमी है, यह कठिन और चुनौतीपूर्ण था, यह काफी गर्म था और मैं इसे अपने देश के लिए जारी रखना चाहता था, बस गेंद-दर-गेंद खेलता रहा और अपने क्रिकेट का आनंद लेता रहा।”

“मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है, मुझे यह चुनौती पसंद है, मैं उस स्थिति का आनंद लेता हूं जब गेंद स्विंग और सीम करती है। हमने हर चीज पर कड़ी मेहनत की है, मैं सिर्फ खुद को अभिव्यक्त करने के लिए निकला हूं। (उनके शतक पर) एक भावनात्मक क्षण था, मुझे खुद पर गर्व था, सभी का आभारी हूं, यह सिर्फ एक शुरुआत है और मैं आगे भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।”

Read More : W W W W W: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद WTC FINAL से ड्राप किए जाने पर बोले अश्विन

वेस्टइंडीज धरती पर शतको का लगा भंडार, पहले यशस्वी ने ठोका शतक, फिर हिटमैन की ताबड़-तोड़ सेंचुरी, दूसरे दिन भारत की जीत पक्की बनाया 312/2

Collage Maker 14 Jul 2023 08 55 AM 7501

वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अभी भी जारी है। जिसमें अभी तक भारतीय टीम वेस्टइंडीज के ऊपर हावी दिखाई दे रही है। 13 जुलाई को मुकाबले का दूसरा दिन था। जहां दिन की शुरुआत में ही भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा के साथ बेहतरीन और विस्फोटक पारी की शुरुआत की । भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं।

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने खेली शतकीय पारी

भारत के लिए सलामी जोड़ी यशस्वी जयसवाल और रोहित ने शतकीय पारी खेलकर टीम को पहली पारी में शानदार शुरुआत दिलाई है। दूसरे सत्र में दोनों ही खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और दोनों खिलाड़ियों ने शतक लगा दिया। यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। रोहित ने 221 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन, शुभ्मन गिल ने 11 गेंदों पर 6 रन बनाए हैं। यशस्वी जयसवाल 350 गेंदों में 143 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। कोहली 96 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाने का काम किया है।

धीमी गति बन सकती है मुसीबत

हालांकि तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम किस स्ट्रेटिजी के साथ मैदान में उतरती है। यह देखना विवाह की है दूसरे दिन काफी धीमी बल्लेबाजी देखने को मिली जहां भारतीय टीम 2 दिन के खेल में महज 232 रन बनाने में कामयाब हुई तो वहीं तीसरे दिन इसको आगे कैसे बढ़ेगा या भारतीय टीम अपना गियर बदलकर तेजतर्रार रन पहले सेशन में बनाएगी या फिर वेस्टइंडीज को 2 सेशन में समेटने की कोशिश करेगी यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

Read More : W W W W W: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद WTC FINAL से ड्राप किए जाने पर बोले अश्विन