Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है, भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस तीसरे टी20 मैच से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को बाहर किए हैं.
वहीं फिट होने के बावजूद भारतीय टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) को बाहर रखा गया है, वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे अर्शदीप सिंह को भी टीम इंडिया से दूर रखा गया है, वो आज तीसरे टी20 मैच में प्लेइंग 11 से बाहर हैं. अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं.
Suryakumar Yadav ने विश्व कप से पहले टीम इंडिया को दी ये सलाह
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतते ही पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतक के पास आज सीरीज जीतने का मौका है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने को लेकर कहा कि
“हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे, विकेट अच्छा दिख रहा है और बाद में थोड़ी ओस भी होगी. इसलिए, मैं आज रात लक्ष्य का पीछा करना चाहूंगा”
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले अपने साथी खिलाड़ियों को सलाह देते हुए भारतीय टीम ए कप्तान ने कहा कि
“मुझे लगता है कि आइए अच्छी आदतों को दोहराने की कोशिश करें, वैसे ही रहें, आनंद लें, निडर रहें, जब आप क्रीज पर हों तो अपने फैसले खुद लें, क्योंकि जो दो बल्लेबाज या गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वे क्रीज पर रहते हुए बेहतर निर्णय ले सकते हैं. इसका आनंद लें और साथ ही थोड़ा विनम्र भी रहें.”
इन 3 खिलाड़ियों को पार्ट टाइम गेंदबाज की तरह देख रही है टीम इंडिया
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि हमारे पास 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो जरूरत पड़ने पर 2-2 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं, जिससे हमे विकल्प मिल जाता है. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि
“शिवम, हार्दिक और कभी-कभी अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का एक-दो ओवर गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा होता है. इससे हमेशा बहुत प्रोत्साहन मिलता है. हार्दिक लंबे समय से भारत के लिए ऐसा करते आ रहे हैं. शिवम दुबे भी हाल ही में ऐसा कर रहे हैं. इसलिए यह बहुत बड़ा प्रोत्साहन है और हम इससे बहुत खुश हैं.”
भारतीय टीम ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 बदलाव किए हैं, जिसे बताते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि
“हमने दो बदलाव किए हैं – अर्शदीप और वरुण आज रात आराम कर रहे हैं. बुमराह और रवि बिश्नोई टीम में शामिल हुए हैं.”
सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों फिट होने के बावजूद टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं अक्षर पटेल
भारतीय टीम इस सीरीज में अपने बेंच स्ट्रेंथ को चेक करना चाहती है, टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो पुरे सीरीज से बाहर हो गए थे. वाशिंगटन सुंदर की जगह पर रवि बिश्नोई को टीम इंडिया में शामिल किया गया था.
रवि बिश्नोई को टेस्ट करने के लिए आज उन्हें मौका दिया गया, जिससे कि अगर वाशिंगटन सुंदर टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होते हैं, तो रवि बिश्नोई को टीम इंडिया में शामिल किया जा सके. रवि बिश्नोई ने आज शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके.
