yashasvi jaiswal icc t20 world cup 2024

Ruturaj Gaikwad can replace Yashasvi Jaiswal in T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब अपने अंत की ओर है. आईपीएल 2024 में अब सिर्फ 4 मैच ही खेले जाने हैं, जो आने वाले रविवार को खत्म हो जायेंगे. इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए यूएसए जाना है, जो आईपीएल टीमें प्लेऑफ (IPL 2024 Playoff) की रेस से बाहर हो चुकी हैं और उनके खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में मौका मिला है वो जल्द ही यूएसए के लिए रवाना होंगे. वहीं दूसरा ग्रुप 27 मई के बाद जाएगा.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 30 अप्रैल को ही बीसीसीआई (BCCI) ने कर दी थी, क्योंकि आईसीसी (ICC) ने 1 मई तक खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की थी. अभी सभी टीमों के पास टीम में बदलाव करने का अंतिम समय 25 मई तक है और इसी कड़ी में भारतीय टीम में 1 बदलाव देखने को मिल सकता है.

Yashasvi Jaiswal की जगह Ruturaj Gaikwad को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम (Team India) में 25 मई को एक बड़ा ऐलान देखने को मिल सकता है. 30 अप्रैल को जब भारतीय टीम की घोषणा हुई थी, तो उस समय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम इंडिया में मौका मिला था, लेकिन उसके बाद से ही उनके बल्ले से रन निकलने बंद हो गये हैं. वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बल्ले से धमाल मचाया हुआ था.

आईपीएल 2024 की शुरुआत में ही महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन 14 मैचों में 583 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्द्धशतक और 1 शतक निकला था.

आईपीएल 2024 में कैसा रहा है Yashasvi Jaiswal का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. पिछले 3 मैचों में उनकी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा था, वहीं चौथा मैच ड्रा होने की वजह से 1-1 अंक बांटे गये थे, जिसकी वजह से आईपीएल के हाफ में पहले स्थान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तीसरे स्थान पर हैं.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस आईपीएल में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 348 रन बने हैं. ऐसे में अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति उनके जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में मौका दे सकती है. इसका अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि 25 मई को इसका अधिकारिक घोषणा किया जाए.

ALSO READ: कप्तान हार्दिक पंड्या और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी की होगी छुट्टी, सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी Mumbai Indians