WTC 2023-25 Final Qualification For India: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल (WTC Final) से भारतीय टीम बाहर होते हुए नजर आ रही है. पिछले महीने तक टॉप पर मौजूद भारतीय टीम (Team India) अब इस रेस में शामिल नही है. भारतीय टीम मौजूदा समय में तीसरे स्थान पर खिसक गई है. साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) अभी पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) अब दूसरे नंबर पर है, जबकि भारतीय टीम अब तीसरे नंबर पर है.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के लिए क्या हैं WTC FINAL समीकरण
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल खेलने की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं. 2 महीने पहले तक साउथ अफ्रीका की टीम इस रेस में नजर नहीं आ रही थी, लेकिन पहले बांग्लादेश और फिर श्रीलंका को 2-0 से शिकस्त दी और फाइनल में जगह बना ली. अब साउथ अफ्रीका की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में से सिर्फ 1 मैच जीतना है.
वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की करें तो उसे अभी इस चक्र में कुल 5 मैच खेलने हैं, जिसमे 3 मैच भारत के खिलाफ और 2 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला जाना है.अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इन 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर लेती है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलते हुए नजर आ सकती है.
WTC FINAL खेलने के लिए क्या है भारत का समीकरण?
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फाइनल खेलने की सबसे बड़ी दावेदार थी. हालांकि पिछले 5 में से 4 मैचों में शिकस्त के बाद भारतीय टीम फाइनल (WTC Final) की रेस से लगभग बाहर हो चुकीं है, लेकिन भारतीय टीम अगर बाकी के बचे 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल करती है और 1 मैच ड्रा होता है, तो भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल खेलेगी.
वहीं अगर ये सीरीज 2-2 से ड्रा पर रहा तो ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतना होगा, लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया ऐसा नही कर सकता है और सीरीज ड्रा रहती है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का पीसीटी 55.26% होगा ऐसे में ज्यादा सीरीज जीतने की वजह से भारतीय टीम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल खेल सकती है.