India Women’s Team: अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर कुछ सीरीज में नजर डालें तो यह साफ नजर आ रहा है कि किस तरह बीते कई सालों से क्रिकेट की दुनिया में इन खिलाड़ियों ने अपना एक अलग ही दबदबा बनाया है. भले ही भारतीय महिला टीम ने अभी तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं की है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज में उनका प्रदर्शन हमेशा कमल का रहता है.
फिर चाहे सामने कोई भी टीम क्यों ना हो. हम भारतीय महिला टीम (India Women’s Team) के उस महा रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिस मैच में उन्होंने केवल कुछ ही ओवर में 600 से ज्यादा रन बनाकर एक बहुत बड़ा कारनामा कर दिया.
India Women’s Team: महिला टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
हम भारतीय महिला टीम के जिस उपलब्धि के बारे में बता रहे हैं, वह इसी साल साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान देखी गई थी, जहां एक पारी में भारतीय महिला टीम ने 603 रन बनाने का कारनामा किया था. इस पहाड़ जैसे स्कोर को खड़ा करने में शेफाली वर्मा ने 197 गेंद में 205 रन बनाए. वहीं स्मृति मंधाना ने भी उनका भरपूर साथ देते हुए 161 गेंद में 149 रन की पारी खेली.
भारतीय टीम (India Women’s Team) ने पहली पारी में 115.01 ओवर में 603 रन बनाएं और इस बड़े स्कोर के साथ उन्होंने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. भारतीय महिला टीम क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने टेस्ट की एक पारी में 600 से ज्यादा रन बनाने का काम किया है. ऑस्ट्रेलिया जो की दुनिया की सबसे बड़ी और मजबूत टीम मानी जाती है, वह भी टेस्ट की एक पारी में केवल 575 रन नहीं बन पाई है.
भारतीय टीम को मिली एक तरफा जीत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला जून महीने में चेन्नई में खेला गया, जहां पहली पारी में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाए और जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उनका हाल बेहाल हो गया.
पहली पारी में यह टीम मात्र 266 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके चलते उसे फॉलोऑन का सामना करना पड़ा और दूसरी पारी में भी टीम 373 रन बनाने में सफल हुई, जिस कारण भारत को 37 रनों का लक्ष्य मिला और इसे भारतीय महिला टीम (India Women’s Team) ने 9.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर दिया.