भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, इस दौरे से वापस आने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) की मेजबानी करनी है. वहीं उसके बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेला जाना है और इस विश्व कप के बाद आईपीएल (IPL) का आयोजन होगा, वहीं आईपीएल (IPL) के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, इस सीरीज को टीम इंडिया (Team India) आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) की तैयारी के तौर पर भी देख रही है. ऐसे में इस सीरीज में उन्ही खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जो भारत के लिए विश्व कप 2027 खेलते नजर आने वाले हैं.
शुभमन गिल होंगे कप्तान तो श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी
भारतीय टीम (Team India) अब विश्व कप 2027 में नए कप्तान के साथ उतरने वाली है, भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में रहने की उम्मीद है. वहीं टीम की उप कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दिया जा सकता है. अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं भारत को अपने कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) जीताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर खिलाड़ी टीम में जगह दी गई है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) का इस सीरीज में खेलना तय है, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी अब भारत के लिए सिर्फ इसी फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं. भारतीय टीम के लिए ये दोनों ही खिलाड़ी आईसीसी विश्व कप 2027 खेलना चाहते हैं, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सभी मैचों में ये खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज 14 जुलाई 2026 से शुरू होगी, इस सीरीज का पहला वनडे 14, दूसरा 16 और तीसरा एवं आखिरी वनडे मैच 19 जुलाई 2026 को खेला जाएगा.
हार्दिक पंड्या समेत इन 4 खिलाड़ियों की होगी Team India में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में 4 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में देखने को नही मिला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया अपने फुल स्ट्रेंथ से नही उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया का हिस्सा नही थे.
हालांकि अब भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2027 की तैयारी शुरू करने वाली है ऐसे में टीम इंडिया अब बाकी के सीरीज में अपनी मजबूत टीम के साथ उतरेगी और इन चारों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में वापस लाना चाहेगी, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ ये सभी 4 खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं.
Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा.
