Rinku Singh: एशिया कप 2025 के लिए के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. वही भारतीय टीम अपने दल के साथ जल्द ही दुबई पहुँच जाएगी. इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय दल का ऐलान हुआ है जो एशिया कप में हिस्सा लेंगे. वही 5 रिजर्व खिलाड़ी भी रखा गया है. एशिया कप शुरू होने में अभी महज 10 दिन ही बचे है वही इस टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ी टी20 लीग खेलकर अपनी फॉर्म भी दिखा रहे हैं.
इस बार रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए चयन होना थोड़ा मुश्किल हो गया था हालाँकि उनपर भारोसा दिखाया गया है. हलानी टीम एम् जगह तो बन गयी थी लेकिन प्लेइंग xi में जगह बनाना मुश्किल लग रहा था. ऐसे में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बार फिर तूफानी पारी खेलकर दावा ठोक दिए है.
Rinku Singh नाम की फिर चली आंधी
Rinku Singh मौजूदा समय में यूपी टी20 लीग का हिस्सा है जहाँ कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. रिंकू सिंह (Rinku Singh) मेरठ मेवरिक्स टीम के कप्तान भी है. कप्तान अपनी टीम को तो जीत दिला ही रहे है अपने बल्ले से भी ताबड़ तोड़ रन बनाये जा रहे है. काशी रुद्रास के खिलाफ रिंकू सिंह की मेरठ का मैच खेला गया. इस मैच में मेरठ मेवरिक्स की टीम के सामने काशी की टीम ने 136 रन का लक्ष्य खड़ा किया.
पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा 4 गेंद शून्य रन पर आउट हुए. इसके बाद अगले ही ओवर में मेरठ की टीम को दूसरा झटका आकाश दुबे के रूप में लगा, जो महज 4 रन ही बना सके.3 विकेट जल्दी गिरने के बाद फिर माधव कौशिक ने कप्तान रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम की पारी को संभालने की कोशिश की. और ऐसा हुआ भी रिंकू सिंह ने एक बार फिर जबरदस्त बल्लेबाजी की.
6 6 6 6 6 6 4 4 4 4 4 4…..Rinku Singh ने खेली तूफानी पारी
रिंकू सिंह इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी किये. उन्होंने ना सिर्फ (Rinku Singh) नाबाद 78 रन बनाए. रिंकू ने 48 गेंद पर 78* रन बनाए उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162 का रहा. एशिया कप से पहले रिनू सिंह का यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए बेहतरीन साबित होगा.