Ravichandran Ashwin: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दुबई में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) के 3 मुख्य खिलाड़ी मौजूद नही हैं. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है.
हालांकि भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत ट्रेविस हेड (Travis Head) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) साबित हो सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखाने की कोशिस करेगी.
Ravichandran Ashwin ने बताया कौन करेगा ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को आउट
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस बात का खुलासा किया है कि ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को कौन आउट कर सकता है. भारतीय स्पिनर के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर भारतीय स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलेगा. ट्रेविस हेड पिछले कुछ समय से भारत के लिए मुसीबत बने हुए हैं.
ट्रेविस हेड की वजह से भारत ने आईसीसी विश्व कप 2023 और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का टाइटल गंवाया था, ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर बल्लेबाज को जल्दी पवेलियन भेजने का काम करेगी. ऐसे रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि
“मुझे लगता है कि भारत लगातार दो आईसीसी खिताब जीतने वाला है। मैं आपको बता दूं कि ग्लेन मैक्सवेल वरुण चक्रवर्ती को टारगेट नहीं करेंगे और आखिर में कुलदीप यादव उन्हें आउट करेंगे.”
रविचंद्रन अश्विन ने कहा ट्रेविस हेड और वरुण चक्रवर्ती के बीच होगा मुकाबला
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा कि ट्रेविस हेड इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पर हावी होने के लिए पॉवर प्ले में तेजी से बल्लेबाजी करेंगे और तेज गति से रन बनाने की कोशिस करेंगे. इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि
“ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में तभी जीत सकता है, जब हेड पहले 10 ओवरों में धमाल मचा दें. हेड बनाम वरुण चक्रवर्ती के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.”
रविचंद्रन अश्विन ने इस दौरान आगे कहा कि
“हेड से निपटने के लिए टीम को वरुण से शुरुआत में बॉलिंग करानी चाहिए, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट झटककर टीम को जीत दिलाई थी.”