Posted inक्रिकेट, न्यूज

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, रिंकू सिंह-केएल राहुल को भी मौका

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, रिंकू सिंह-केएल राहुल को भी मौका
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, रिंकू सिंह-केएल राहुल को भी मौका

ASIA CUP 2025: आईपीएल की समाप्ति के बाद भारत को कई सारी अहम सीरीज का हिस्सा बनाना है। हालांकि इसके बाद ही टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में भी भाग लेना है। आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप (ASIA CUP 2025) इस साल T20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। जिसकी मेजबानी भी भारत के हाथों में है। ऐसे में माना जा रहा था कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए चुना जा सकता है। जहां कुछ खिलाड़ी एशिया कप में अपना डेब्यू दर्ज कर सकते हैं तो वही टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों की भी वापसी होती हुई दिखाई दे रही है।

ASIA CUP 2025 में बीसीसीआई चमका सकती है इन तीन खिलाड़ियों की किस्मत

सितंबर 2025 में एशिया कप (ASIA CUP 2025) का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई अभी से टीम के नियोजन में लग गई है। दरअसल यह T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके लिए सिलेक्टर्स आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर अपनी निगाहें जमाए हुए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई इस साल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे वैभव सूर्यवंशी प्रियांश आर्य और आयुष को मौका दे सकती है।

आईपीएल में जमकर चल रहा है इन खिलाड़ियों का बल्ला

आईपीएल में यह तीनों ही खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वैभव ने राजस्थान के खिलाफ 35 गेंद में जहां शतकीय पारी खेल चारों तरफ सुर्खियां बटोरीं वही वैभव अब तक पांच मैच खेलते हुए 155 रन बना चुके हैं। बात अगर प्रियांश की करें 23 साल का यह खिलाड़ी अभी पंजाब के लिए बल्लेबाजी कर रहा है और उन्होंने अब तक 11 मैचों में 347 रन बनाए हैं। आयुष ने इस साल चेन्नई के लिए अपना डेब्यू दर्ज कराया है और चार मैच खेल कर यह खिलाड़ी 163 रन बना चुके हैं।

ASIA CUP 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य,आयुष ,रिंकू सिंह ,केएल राहुल ,संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवाती कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

ALSO READ:रोहित शर्मा के रिटायमेंट इंग्लैंड सीरीज के ख़िलाफ़ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, अर्शदीप का डेब्यू, यह 2 खिलाड़ी ओपनर