Michael Vaughan on Team India great Captain: भारतीय टीम (Team India) को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारत के सबसे महान कप्तान के बारे में बताया है.
माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और कपिलदेव (Kapil Dev) को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को भारतीय टीम का नया कप्तान बताया है. आइए जानते हैं माइकल वॉन ने क्या कहा है.
Michael Vaughan ने विराट कोहली को बताया महान कप्तान
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी बताया है. माइकल वॉन ने कहा कि
“मैं हैरान हूं कि उन्होंने संन्यास ले लिया है और मुझे इस बात का दुख है. मैंने पिछले 30 सालों में किसी ऐसे क्रिकेटर को नहीं देखा जिसने विराट से ज़्यादा टेस्ट क्रिकेट के लिए कुछ किया हो.”
माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के अहम योगदान को सराहा. माइकल वॉन ने विराट कोहली की तारीफ में कहा कि
“उनके बिना टेस्ट क्रिकेट मज़ेदार नहीं होगा. एमएस धोनी सफ़ेद गेंद वाले क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक थे, लेकिन उन्होंने उस टीम का नेतृत्व किया जिसे टेस्ट क्रिकेट पसंद नहीं था. लाल गेंद वाले क्रिकेट में भारत के अच्छे प्रदर्शन की ज़रूरत थी और कप्तान के तौर पर विराट ने यही किया. उनका जुनून और कौशल टेस्ट मैचों के लिए खास था और उन्होंने इस प्रारूप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उन्होंने निवेश किया और दिलचस्पी दिखाई.”
60 टेस्ट में से 40 मैचों में विराट कोहली ने बतौर कप्तान हासिल की है जीत
विराट कोहली की बात करें तो बतौर कप्तान इस दिग्गज खिलाड़ी ने 60 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की इस दौरान उन्होंने 40 मैचों में जीत हासिल की. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का इस तरह से इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना अच्छी खबर नही है, भारतीय टीम को इंग्लैंड में अनुभव की कमी होने वाली है.
विराट कोहली ने अपने कप्तानी और जब तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला, क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट को सबसे ज्यादा इज्जत दिया और पूरी दुनिया में इसे पहचान दिलाई जो धीरे-धीरे खत्म हो रहा था.
ALSO READ: ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, रिंकू सिंह-केएल राहुल को भी मौका