Pat Cummins

Pat Cummins statement: सनराइजर्स हैदराबाद ने इस पूरे आईपीएल सीजन में धाकड़ शेर की तरह खेले। लेकिन आईपीएल के फाइनल में टीम गीदड़ की तरह नजर आयी। जहां न फाइनल में हैदराबाद की बल्लेबाजी चली और न गेंदबाजी चली। टीम दोनों ही क्षेत्रों में बड़ी ही कमजोर नजर आयी। टीम के कप्तान Pat Cummins भी इस मैच में बड़े ही निराश नजर आए। यही कारण रहा कि टीम ने फाइनल में लड़ाई भी नहीं लडी।

Pat Cummins बोले- ‘मेरे साथी स्टार्सी ने ही…

टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मैच के बाद करते हुए कहा कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। पुराने साथी स्टार्सी ने फिर से वापसी की! आज रात काफी नहीं खेला, पूरी तरह से मात खा गए। आप उम्मीद करते हैं कि आप कुछ बाउंड्री लगा पाएं, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, हमें कुछ नहीं दिया। अहमदाबाद में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, वैसा ही था। यह एक मुश्किल विकेट था। अगर हम 160 रन बना लेते, तो हमें लगता कि हम खेल में होते।

वही टीम के सकारात्मक पहलूओं पर बात करते हुए कहा कि बहुत सारे है, जिस तरह से खिलाड़ियों ने खेला, खासकर बल्ले से। तीन बार 250 रन बनाने के लिए बहुत सारे कौशल। मुझे बहुत अच्छा लगा कि खिलाड़ी कितने बहादुर थे। यह बहुत मजेदार था, शानदार सीजन था।

हैदराबाद की बल्लेबाजी हुई फ्लाॅप

मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा पहले ही ओवर में 2 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद ट्रेविस हेड शून्य रन पर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी ने 9 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद एडम मार्क्रम 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एन के रेड्डी 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। अंत में कप्तान पैट कमिंस ने 24 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 113 रन 18.3 ओवर में ऑल आउट हो गए। केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। जवाब में केकेआर ने 10.3 ओवर में 8 विकेट रहते जीत हासिल की और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

ALSO READ:Shreyas Iyer: ‘उसके हाथ में जादू की छड़ी है, उसी ने दिलाई जीत..’, चैम्पियन बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने इस शख्स की जमकर की तारीफ

IPL 2024 के प्राइज मनी की हुई घोषणा, ट्रॉफी जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, मिलेंगे इतने करोड़ रूपये

IPL 2024 Prize Money: केकेआर पर हुई पैसों की बारिश, एसआरएच भी हुई मालामाल, CSK और RCB को भी मिले करोड़ो रूपये, देखें पूरी लिस्ट