KKR vs SRH IPL 2024 FINAL
KKR vs SRH IPL 2024 FINAL

Gautam Gambhir, KKR vs SRH, IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. आज आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Kinght Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाना है.

इससे पहले दोनों टीमों का मुकाबला क्वालीफायर में हुआ था, जहां केकेआर (KKR) ने एसआरएच (SRH) को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन एसआरएच ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को एलिमिनेटर 2 में मात देकर एक बार फिर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Gautam Gambhir हैं दोनों टीमों के बीच एक्स फैक्टर

केकेआर की टीम ने अब तक आईपीएल इतिहास में 2 बार ख़िताब अपने नाम किया है. पहली बार केकेआर ने 2012 में चेन्नई में ही चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, उस समय टीम के कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही थे, उसके बाद केकेआर ने 2014 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में ही आईपीएल ख़िताब जीता था.

आईपीएल 2024 में एक बार फिर केकेआर ने आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है और इस बार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) केकेआर के मेंटोर हैं. इस बार भी केकेआर ने जिस तरह का खेल दिखाया है उसका आईपीएल 2024 जीतना तय ही माना जा रहा है. हालांकि केकेआर के जीत के बीच हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा खड़े हैं.

ट्रेविस हेड पर हमेशा भारी पड़े हैं मिचेल स्टार्क

ट्रेविस हेड इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 के 14 मैच में 43.61 की औसत और 192.20 के स्ट्राइक-रेट से 567 रन बनाए हैं. हालांकि मिचेल स्टार्क के सामने पिछले 9 सालों से ये खिलाड़ी हमेशा मुसीबत का सामना करता है.

आईपीएल 2024 के क्वालीफायर मैच में भी मिचेल स्टार्क ने सस्ते में ही ट्रेविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था और यही वजह रहा कि केकेआर ने आसानी से फाइनल में जगह पक्की कर ली थी.

KKR की संभावित XI

पहले बल्लेबाजी: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

पहले गेंदबाजी: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.

SRH की संभावित XI

पहले बल्लेबाजी: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, नितेश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन.

पहले गेंदबाजी: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, नितेश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन.

ALSO READ: हार्दिक पंड्या से तलाक की खबरों के बीच नताशा स्टेनकोविक का आया पहला रिएक्शन, वीडियो ने मचाया बवाल